Skip to main content

Posts

Showing posts with the label aaye ho meri jindagi

२७ मार्च- आज का गाना

गाना: आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के चित्रपट: राजा हिन्दुस्तानी संगीतकार: नदीम-श्रवण गीतकार: समीर स्वर: अलका याज्ञिक आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के मेरे दिल में यूं ही रहना तुम प्यार प्यार बन के आए हो मेरी ज़िंदगी ... आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के मेरे दिल में यूं ... मेरे साथी मेरे साजन मेरे साथ यूं ही चलना बदलेगा रंग ज़माना पर तुम नहीं बदलना मेरी मांग यूं ही भरना तारे हज़ार बन के मेरे दिल में यूं ... गर मैं जो रूठ जाऊं तो तुम मुझे मनाना थामा है हाथ मेरा फिर उम्र भर निभाना मुझे छोड़ के न जाना वादे हज़ार करके मेरे दिल में यूं ...