एक गीत सौ अफ़साने की दसवीं कड़ी॥ आलेख _ सुजॉय चटर्जी स्वर - अनुज श्रीवास्तव प्रस्तुति - संज्ञा टण्डन साप्ताहिक स्तंभ 'एक गीत सौ अफ़साने' की आज की कड़ी में प्रस्तुत है चर्चित फ़िल्म ’Delhi-6’ के प्रसिद्ध गीत "ससुराल गेन्दाफूल" के बनने की कहानी। कैसे योजना बनी फ़िल्म ’Delhi-6' में एक लोक-संगीत आधारित गीत रखने की? और इसके लिए छत्तीसगढ़ी लोक गीत को ही क्यों चुना गया? कैसी समस्या खड़ी हुई रघुवीर यादव और ए. आर. रहमान की सोच में मतभेद की वजह से? और गायिका रेखा भारद्वाज का क्या कहना है इस गीत के रिहर्सल और फ़ाइनल टेक के बीच अन्तर को लेकर? इन सवालों पर से परदा उठाने के लिए प्रस्तुत है ’एक गीत सौ अफ़साने’ का आज का यह अंक। Listen on YouTube आप हमारे इस पॉडकास्ट को इन पॉडकास्ट साईटस पर भी सुन सकते हैं Spotify Amazon music Google Podcasts Apple Podcasts Gaana JioSaavn हम से जुड़ सकते हैं - facebook instagram YouTube Hope you like this initiative, give us your feedback on radioplaybackdotin@gmail.com