Skip to main content

Posts

Showing posts with the label mera naam hai chameli

१० जनवरी- आज का गाना

गाना:  मेरा नाम है चमेली चित्रपट: राजा और रंक संगीतकार: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल गीतकार:  आनंद बक्षी गायिका: लता मंगेशकर मेरा नाम है चमेली मैं हूँ मालन अलबेली चली आई मैं अकेली बीकानेर से -२ ओ दारोगा बाबू बोलो जरा दरवज्जा तो खोलो खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से मेरा नाम है चमेली मैं हूँ मालन अलबेली चली आई मैं अकेली बीकानेर से मैं बागों से चुन चुन के लाई चम्पा की कलियाँ -२ ये कलियाँ बिछा के मैं सजा दूँ तेरी गलियाँ रे अंखियाँ मिला मेरी अंखियों से ओ मैं फूलों की रानी मैं बहारों की सहेली मेरा नाम है चमेली मैं हूँ मालन अलबेली चली आई मैं अकेली बीकानेर से ओ दारोगा बाबू बोलो जरा दरवज्जा तो खोलो खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से मेरा मनवा ऐसे धड़के जैसे डोले नइया -२ ओ बेदर्दी ओ हरजाई ओ बाँके सिपहिया रे घुंघटा मेरा तैने क्यूँ खोला मैं ऐसे शर्माई जैसे दुल्हन नई नवेली मेरा नाम है चमेली मैं हूँ मालन अलबेली चली आई मैं अकेली बीकानेर से ओ दारोगा बाबू बोलो जरा दरवज्जा तो खोलो खड़ी हूँ मैं दरवज्जे पे बड़ी देर से मेरा नाम है चमेली मैं हूँ मालन...