Skip to main content

Posts

Showing posts with the label wada raha sanam

२७ जनवरी- आज का गाना

गाना:  वादा रहा सनम चित्रपट: खिलाड़ी संगीतकार: जतिन-ललित गीतकार:  अनवर सागर गायक,गायिका: अभिजीत, अलका याग्निक आ हा हा हा हा, आ हा हा हा हा आ आ आ हा हा हा हा हा वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम चाहे ना चाहे ज़माना हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना कैसी उदासी तेरे चेहरे पे छायी क्या बात है जो तेरी आँख भर आई कैसी उदासी तेरे चेहरे पे छायी क्या बात है जो तेरी आँख भर आई देखो तो क्या नज़ारे हैं तुम्हारी तरह प्यारे हैं हंसो ना मेरे लिए तुम सभी तो ये तुम्हारे हैं ओ जाने जान हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना वादा रहा सनम, होंगे जुदा ना हम चाहे ना चाहे ज़माना हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना हमारी चाहतों का मिट ना सकेगा फ़साना इन वादियों में यूँ ही मिलते रहेंगे दिल में वफ़ा के दिए जलते रहेंगे इन वादियों में यूँ ही मिलते रहेंगे दिल में वफ़ा के दिए जलते रहेंगे यह माँगा है दुआओं में कमी ना हो वफाओं में रहें तेरी निगाहों में लिखो ना ये फिजाओं में ओ साजना हमारी चाहतों का ...