Skip to main content

Posts

Showing posts with the label chane jor garam babu

२४ जनवरी- आज का गाना

गाना:  चने जोर गरम बाबू मैं लाया मजेदार चित्रपट: बंधन संगीतकार: सरस्वती देवी गीतकार:  कवि प्रदीप गायक: अरुण कुमार चने जोर गरम बाबू मैं लाया मजेदार चने जोर गरम चने जोर गरम बाबू मैं लाया मजेदार चने जोर गरम मेरे चने हैं चटपट भैया और बड़े लासानी और कैसे चाव से खाते देखो राम और रमजानी और चुन्नू मुन्नू की जबान भी हो गई पानी पानी और कहें कबीर सुनो भाई साधो सुनो गुरु की बानी चने जोर गरम बाबू मैं लाया मजेदार चने जोर गरम चने जोर गरम बाबू मैं लाया मजेदार चने जोर गरम अरे मदरसे का जीवन तो चाँद दिनों का ठाठ और पढ़ लिख कर सब चल दोगे अपनी अपनी बाट फिर कोई तुममे होगा अफसर कोई गवर्नर लाट तब मैं आऊंगा दफ्तर तुमरे लिए चने की चाट चने जोर गरम बाबू मैं लाया मजेदार चने जोर गरम चने जोर गरम बाबू मैं लाया मजेदार चने जोर गरम