Skip to main content

Posts

Showing posts with the label muskaan pahchaan

अमरीका और यू.ए.ई के बाद अब 'सिने पहेली' के प्रतियोगी रूस से भी...

सिने-पहेली # 34 (25 अगस्त, 2012)  'रे डियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी पाठकों और श्रोताओं को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार, और स्वागत है आप सभी का 'सिने पहेली' स्तंभ में। दोस्तों, इस सप्ताह 'सिने पहेली' परिवार के साथ जुड़े हैं दो नए खिलाड़ी - आप हैं मॉस्को, रूस से शुभदीप चौधरी और कोल्हापुर, महाराष्ट्र से मंदार नारायण । आप दोनों का हार्दिक स्वागत है इस प्रतियोगिता में और निवेदन है कि आगे भी नियमित रूप से 'सिने पहेली' में भाग लें और अन्य खिलाड़ियों को अच्छी टक्कर देकर प्रतियोगिता को और रोचक बनाएँ।  दोस्तों, 'सिने पहेली' से मनोरंजन तो होता ही है, साथ में ज्ञान भी बढ़ता है। पर आप यह न समझिए कि सिर्फ़ पाठकों या फिर प्रतियोगियों का ज्ञान बढ़ता है, बल्कि 'सिने पहेली' के संचालक दल का, और ख़ास तौर से मेरा ज्ञान भी बढ़ता है, और कई बार तो प्रतियोगियों के माध्यम से भी। अब देखिए न, पिछले अंक में मैंने एक सवाल पूछा था कि किस गायक के साथ किशोर कुमार ने गीत गाया है। यह सवाल मैंने अभिजीत को ध्यान में रख कर किया था; विकल्पों में अभिजीत के अलावा कुमार...