सिने-पहेली # 6 7 ' रेडियो प्लेबैक इण्डिया ' के साप्ताहिक कार्यक्रम सिने पहेली के 67 वें अंक में सभी श्रोता-पाठकों को अमित तिवारी का नमस्कार और स्वागत! सिने पहेली के 66 वें अंक के सवाल नम्बर 2 ने काफी कठिनाई पैदा करी. पंकज मुकेश जी को छोड़कर कोई भी सही जवाब तक नहीं पहुँच पाया. पिछले अंक में शानदार खेलने वाले महेश जी इस बार कहाँ रह गए. प्रकाश जी ने बढ़त बना रखी है. यह जानना बड़ा ही रोचक होगा कि क्या कोई उन्हें टक्कर दे पाता है क्या? इस बार कोई भी प्रतियोगी पूर्ण अंक प्राप्त नही कर पाया. बहरहाल दाद देनी होगी आप सबकी कि सबके सब मैदान में डटे हुए हैं. चलिए इस बार देखते हैं कि कौन प्रतियोगी पूर्ण अंक प्राप्त कर पाता है. आप सभी को रेडियो प्लेबैक इण्डिया टीम की और से शुभकामनाएँ. पिछली पहेली के उत्तर नीचे दिए गए हैं . चलिए, अब तैयार हो जाइए अपने-अपने फ़िल्मी ज्ञान को आज़माने के लिए, अपने दिमाग़ पर ज़ोर डालने के लिए और हम शुरू करते हैं एक और नयी ताज़ा पहेली. आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि...