सिने-पहेली # 41 (13 अक्तूबर, 2012) 'रे डियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी पाठकों और श्रोताओं को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार, और स्वागत है आप सभी का आपके मनपसंद स्तम्भ 'सिने पहेली' में। चौथे सेगमेण्ट की समाप्ति पर बस यही कहना चाहूँगा कि भई वाह, क्या मुकाबला था! आधे-आधे नंबर से कभी कोई आगे तो कभी कोई। वाक़ई ज़बरदस्त मुक़ाबला रहा, और इससे पहले कि हम 'सिने पहेली' प्रतियोगिता के चौथे सेगमेण्ट के विजेताओं के नाम घोषित करें, पहले आपको बता देते हैं पिछली पहेली के सही जवाब। पिछली पहेली के सही जवाब 1. किशोर कुमार - आशा भोसले - "जाने भी दे छोड़ यह बहाना" (बाप रे बाप) 2. जॉनी वाकर - गीता दत्त - "गोरी गोरी रात है" (छू मंतर) 3. शम्मी कपूर - शमशाद बेगम - "ओय चली चली कैसी हवा" (ब्लफ़ मास्टर) 4. दारा सिंह - शमशाद बेगम - "पतली कमर नाज़ुक उमर" (लुटेरा) /// दारा सिंह - आशा भोसले - "सबसे हो आला मेरी जान" (दि किलर्स) 5. गोप - शमशाद बेगम - "चलो होनोलुलु" (सनम) पिछली पहेली के परिणाम ...