गाना: तेरी बिंदिया रे आय हाय, तेरी बिंदिया रे चित्रपट: अभिमान संगीतकार: सचिन देव बर्मन गीतकार: मजरूह सुलतान पुरी स्वर: रफ़ी, लता रफ़ी: हूँ ..., ओ... तेरी बिंदिया रे रे आय हाय तेरी बिंदिया रे \- २ रे आय हाय लता: सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया रफ़ी: रे आय हाय तेरी बिंदिया रे रफ़ी: तेरे माथे लगे हैं यूँ, जैसे चंदा तारा जिया में चमके कभी कभी तो, जैसे कोई अन्गारा तेरे माथे लगे हैं यूँ लता: सजन निंदिया... सजन निंदिया ले लेगी ले लेगी ले लेगी मेरी बिंदिया रफ़ी: रे आय हाय तेरा झुमका रे रे आय हाय तेरा झुमका रे लता: चैन लेने ना देगा सजन तुमका रे आय हाय मेरा झुमका रे लता: मेरा गहना बलम तू, तोसे सजके डोलूं भटकते हैं तेरे ही नैना, मैं तो कुछ ना बोलूं मेरा गहना बलम तू रफ़ी: तो फिर ये क्या बोले है बोले है बोले है तेरा कंगना लता: रे आय हाय मेरा कंगना रे बोले रे अब तो छूटे न तेरा अंगना रफ़ी: रे आय हाय तेरा कंगना रे रफ़ी: तू आयी है सजनिया, जब से मेरी बनके ठुमक ठुमक चले है जब तू, मेरी नस नस खनके तू आयी है सजनिया लता: सजन अब तो सजन अब ...