गाना: मतवाली नार ठुमक ठुमक चली जाये चित्रपट: एक फूल चार कांटे संगीतकार: शंकर जयकिशन गीतकार: शेलेन्द्र गायक: मुकेश मतवाली नार ठुमक ठुमक चली जाये इन कदमों पे किस का जिया ना झुक जाये मतवाली नार ... फूल बदन मुखड़ा यूँ दमके बादल में ज्यों बिजली चमके गीत सुना के तू छम छम के ललचाये, छुप जाये, आय हाय मतवाली नार ... ये चंचल कजरारी आँखें ये चितचोर शिकारी आँखें गैइ दिल चीर कटारी अँखें मुस्काये, शामाये, झुक जाये मतवाली नार ...