Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Cine Paheli 78

सिने पहेली – 78

सिने पहेली – 7 8     सिने पहेली के 7 8 वें अंक में आप सभी प्रतिभागियों का स्वागत है.  क्या सवाल कठिन थे इस बार भी? हमने तो अपनी तरफ से हिंट दिए थे और सोचा था कि सभी लोग पूर्ण अंक प्राप्त कर पाएंगे. चलिए इस बार कोशिश करिए निशाना लगाने की . प्रकाश जी बच गए आप इस बार .  अगर आपने समय रहते जवाब ठीक नहीं करा होता तो आपका एक अंक क ट गया होता.  इन्दू जी केवल उपस्थिति दर्ज करवाने से काम नहीं चलेगा. एक सवाल का उत्तर देना तो अन्याय है हमारे साथ और जावेद जी आप कहाँ चले गए इस बार? सरताज प्रतियोगी का ख़िताब इस बार फिर से मिला है पंकज मुकेश जी  को.  बधाई आपको. पंकज मुकेश जी और प्रकाश गोविन्द जी में कांटे की टक्कर चल रही है. नोवें सेगमेंट से (81 वीं कड़ी ) प्रतियोगिता को दिलचस्प बनाने के लिए हमने 1 अतिरिक्त अंक का प्रावधान करा है. ये 1 अतिरिक्त अंक मिलेगा सरताज प्रतियोगी को. सरताज प्रतियोगी बनने के लिए आपको सारे सवालों के सही जवाब सभी लोगों से पहले देने होंगे.  इस बार आपसे केवल 4 सवाल पूछे जायेंगे और सवालों के अंक है पूरे 17. ...