गाना: प्यार कर ले नहीं तो फांसी चढ़ जाएगा चित्रपट: जिस देश में गंगा बहती है संगीतकार: शंकर जयकिशन गीतकार: शैलेन्द्र स्वर: मुकेश ( प्यार कर ले ) -२ नहीं तो फांसी चढ़ जाएगा प्यार कर ले नहीं तो फांसी चढ़ जाएगा -३ ( यार कर ले ) -२ नहीं तो यूँ ही मर जाएगा प्यार कर ले ... जीते हारे सैकड़ों तीर से तलवार से -२ मेरे साथ मुस्करा दिल तो जीत प्यार से विचार कर ले नहीं तो पीछे पछताएगा प्यार कर ले ... चोरी करी चोर बना रोज़ कोई घात है आज तेरी ज़िन्दगी जैसे काली रात है -२ प्यार कर ले नहीं तो चक्कर पड़ जाएगा प्यार कर ले ...