सिने-पहेली # 6 8 सिने पहेली का 68 वां अंक लेकर ' रेडियो प्लेबैक इण्डिया ' के साप्ताहिक कार्यक्रम सिने पहेली में मैं आपका दोस्त अमित तिवारी हाज़िर हूँ. सिने पहेली के 67 वें अंक में सबसे पहले सभी सवालों के सही जवाब देकर सरताज विजेता बने हैं लखनऊ से प्रकाश गोविन्द जी. प्रकाश जी ने लगातार अपनी बढ़त बना रखी है. इस सेगमेंट के अब केवल तीन अंक बचे हैं. क्या कोई प्रकाश जी को पीछे छोड़ पायेगा? चलिए ये तो वक्त ही बताएगा . लेकिन शोएब जी और क्षिति जी कहाँ रह गये इस बार? आप दोनों इतना अच्छा खेल रहे हैं. बाकी श्रोताओं / पाठकों से भी अनुरोध है कि आप भी इस पहेली में भाग लें. तो चलिए शुरू करते हैं इस सेगमेंट के आठवें अंक को. पिछली पहेली के उत्तर नीचे दिए गए हैं . आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है , आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं , यही इस प्रतियोगिता की ख़ासियत है। इस प्रतियोगिता के नियमों का नीचे किया गया है , ध्यान दीजियेगा। आज की पहेली: आज की...