Skip to main content

Posts

Showing posts with the label aao huzoor tumko

१५ मार्च- आज का गाना

गाना: आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ चित्रपट: किस्मत संगीतकार: ओ पी नय्यर गीतकार: नूर देवासी स्वर: आशा हमसे रौशन हैं चाँद और तारे हम को दामन समझिये न ग़ैरत का उठ गये हम गर ज़माने से नाम मिट जायेगा मुहब्बत का दिल है नाज़ुक कली से फूलों से यह न टूटे ख़याल रखियेगा और अगर आप से यह टूट गया जान-ए-जां इतना ही समझीयेगा [ंअले वोइचे:] क्या? फिर कोई बाँवरी मुहब्बत की अप्नी ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेगी आरती फिर किसी कन्हैया की कोई राधा नहीं उतारेगी, हिक! आओ हुज़ूर तुमको ... आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ ... हिक! दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ आओ हुज़ूर आओ ... (हमराज़ हमख़याल तो हो, हमनज़र बनो तय होगा ज़िंदगी का सफ़र, हमसफ़र बनो) - २ आ हा हा, ओ ओ, हो हो हो, आ हा आ हा हा, ओ हो हो ... हिक! चाहत के उजले-उजले नज़ारों में ले चलूँ दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ आओ हुज़ूर आओ ... लिख दो किताब-ए-दिल पे कोई, ऐसी दास्तां जिसकी मिसाल दे न सके, सातों आसमां आ हा हा, ओ ओ, हो हो हो, आ हा आ हा हा, ओ हो हो ... हिक! बाहों में बाहें डाले, हज़ारों में ले च...