Skip to main content

गर तुम भुला न दोगे सपने ये सच ही होंगे...हसरत जयपुरी का लिखा एक खूबसूरत नगमा

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 113

१९५२ में एक फ़िल्म आयी थी 'आशियाना' जिसमें एक गीत था "मेरा क़रार ले जा, मुझे बेक़रार कर जा, दम भर तो प्यार कर जा"। इस गीत को लता मंगेशकर और तलत महमूद ने अलग अलग गाया था, यानी कि यह 'मेल-फ़ीमेल डबल वर्ज़न' गीत था। यह गीत इस तरह के पहले पहले गीतों में से एक था। आगे चलकर कई संगीतकरों ने इस तरह के 'मेल-फ़ीमेल डबल वर्ज़न'गीत बनाये। इस तरह के गीतों की धुन पर विशेष ध्यान दिया जाता था ताकि चाहे इसे कोई गायक गाये या फिर कोई गायिका, दोनों ही सुनने में अच्छी लगे, और दोनों ही ठीक तरह से उसको गा सके। शंकर जयकिशन एक ऐसे संगीतकार रहे हैं जिन्होने बहुत सारी फ़िल्मों में एक ही गीत को रफ़ी साहब और लता जी से अलग अलग गवाये और उल्लेखनीय बात यह है कि हर बार दोनो वर्ज़न ही कामयाब हो जाते। आज 'ओल्ड इज़ गोल्ड' में एक ऐसा ही गीत हम लेकर आये हैं फ़िल्म 'यकीन' से। यह फ़िल्म आयी थी सन् १९६९ में जिसके मुख्य कलाकार थे धर्मेन्द्र और शर्मीला टैगोर। यूँ तो फ़िल्म के सभी गीत बेहद कामयाब रहे, लेकिन प्रस्तुत गीत रफ़ी साहब और लताजी की अलग अलग आवाज़ों में दो बार होने की वजह से दूसरे गीतों के मुक़ाबले ज़्यादा असरदार बन पड़ा है। "गर तुम भुला न दोगे, सपने ये सच ही होंगे, हम तुम जुदा न होंगे"। पिछले बीस सालों से शंकर जयकिशन के संगीत वाले फ़िल्मों में शैलेन्द्र और हसरत जयपुरी गीत लिखते चले आ रहे थे। हर फ़िल्म में कुछ गीत शैलेन्द्र के होते तो कुछ हसरत साहब के। १९६६ में शैलेन्द्र के अचानक गुज़र जाने के बाद हसरत जयपुरी अकेले रहे गये और अकेले ही शंकर जयकिशन की धुनों पर गीत लिखते चले गये।

दोस्तो, बात चल रही थी शंकर जयकिशन द्वारा एक ही गीत को रफ़ी साहब और लताजी से अलग अलग गवाने की। तो यह परम्परा शुरु हुई थी फ़िल्म 'जंगली' से जिसमें उन्होने "अहसान तेरा होगा मुझ पर" दोनों से गवाये थे। हुआ यूँ था कि पहले यह गाना शम्मी कपूर पर ही फ़िल्माया जाना था। जब वो लोग गीत को फ़िल्मा रहे थे तो निर्देशक महोदय को लगा कि यह गाना नायिका का भी होना चाहिये। बस फिर क्या था, उस वक़्त लताजी की आवाज़ में यह गीत तो मौजूद नहीं था, तो उन लोगों ने रफ़ी साहब की ही आवाज़ पर सायरा बानो से अभिनय करवा लिया। और बाद में लताजी ने सायरा बानो को परदे पर देखते हुए गाने की रिकॉर्डिंग की। है न मज़े की बात! और इस के बाद तो शंकर जयकिशन को जैसे खुला मैदान मिल गया और उन्होने यह तरीका कई-कई बार दोहराया, जैसे कि "जिया हो जिया हो जिया कुछ बोल दो", "ओ मेरे शाहेख़ुबाँ", "तुम मुझे यूँ भुला न पायोगे", और आज का यह प्रस्तुत गीत। तो सुनिये यह गीत रफ़ी साहब की आवाज़ में, लताजी की आवाज़ में फिर कभी सही। "जीवन के हर सफ़र में हम साथ ही रहेंगे, दुनिया की हर डगर पर हम साथ ही चलेंगे, हम साथ ही जिये हैं, हम साथ ही मरेंगे", हम भी यही कहेंगे कि गुज़रे ज़माने के ये सदाबहार नग़में हमेशा हमारे साथ रहेंगे, हमारी सुख और दुख में साथ चलेंगे, इन्ही के साथ हम जीते जायेंगे।



और अब बूझिये ये पहेली. अंदाजा लगाइये कि हमारा अगला "ओल्ड इस गोल्ड" गीत कौन सा है. हम आपको देंगे तीन सूत्र उस गीत से जुड़े. ये परीक्षा है आपके फ़िल्म संगीत ज्ञान की. याद रहे सबसे पहले सही जवाब देने वाले विजेता को मिलेंगें २ अंक और २५ सही जवाबों के बाद आपको मिलेगा मौका अपनी पसंद के ५ गीतों को पेश करने का ओल्ड इस गोल्ड पर सुजॉय के साथ. देखते हैं कौन बनेगा हमारा पहला "गेस्ट होस्ट". अगले गीत के लिए आपके तीन सूत्र ये हैं -

१. मनमोहन देसाई निर्देशित फिल्म थी ये.
२. संगीत था ओ पी नय्यर का.
३. मुखड़े में शब्द है -"हुजूर".

कुछ याद आया...?

पिछली पहेली का परिणाम -
स्वप्न मंजूषा जी बहुत बहुत बधाई...आपने खाता खोला है २ अंकों से, पराग जी हैं ४ अंकों पर, सुमित जी के २ अंक हैं और आगे चल रहे हैं अब भी शरद जी १४ अंकों के साथ. नीरज रोहिल्ला जी बहुत दिनों बाद नज़र आये, स्वागत है वापस आपका जनाब. मंजू जी, निर्मला जी और पराग जी...आप सब का धन्यवाद.

खोज और आलेख- सुजॉय चटर्जी



ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम ६-७ के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.



Comments

'अदा' said…
aao huzur tumko sitaron pe le chalun

film: kismat
कुछ दिनों बाहर रहने के बाद जब 6.30 पर कम्प्यूटर खोला तो मालूम चला आज 6.04 पर ही पहेली प्रकाशित हो गई और स्वप्न मंजूषा शैल ने 6.11 पर उसका जवाब भी दे दिया । क्या समय बदल दिया गया है । गीत तो यही सही लग रह है
Parag said…
ओ पी नय्यर साहब ने संगीतबद्ध किया यह गीत "आओ हुज़ूर तुम को सितारों में ले चलू"
स्वप्न मञ्जूषा जी को सही जवाब के लिए बहुत बधाई.

शरद जी, मेरे ख़याल से यह आलेख भारतीय समयानुसार शाम के ६ बजे के बाद कभी भी प्रस्तुत होता है. इस का मतलब है की मुझे सुबह के ५:३० से ही देखना शुरू करना पडेगा. काफी मुश्कील हैं.

पराग
क्या ऐसा संभव नहीं है कि सभी के जवाब गुप्त रखे जाएं तथा दूसरे दिन ही नई पहेली प्रकाशित होने पर सबके post तथा विजेता का नाम प्रस्तुत किया जाए क्योंकि एक के द्वारा सही जवाब दे देने पर बाकी लोगों को भी उसकी जानकारी हो ही जाती है
मैं भी शरद जी की बात का समर्थन करता हूँ। मेरे हिसाब से यहाँ बस "गाने" पर कमेंट होना चाहिए और पहेली का जवाब किसी ई-पते पर "मेल" कर दिया जाना चाहिए।नहीं तो क्या होता है कि एक ने गलत जवाब दिया तो सारे उसी दिशा में बह निकलते हैं। "समय" का फ़र्क भी एक कारण है।

सुजॉय जी, हमेशा हीं बड़ी हीं रोचक एवं उपयोगी जानकारियाँ लेकर आते हैं। चूँकि मै "महफ़िल-ए-गज़ल" लिखता हूँ तो मुझे पता है कि जानकारियाँ बटोरने के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। और आप तो हर दिन इतनी जानकारियाँ देते हैं।
आपकी लगन को नमन!
-विश्व दीपक
Playback said…
dhanyavaad, waise zyaadaatar paapad maine pehle se hi bel rakhe the, aaj woh is manch par kaam rahe hain.
Shamikh Faraz said…
आओ हुजुर तुमको सितारों पे ले चलूँ.

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...