Skip to main content

रस्म-ए-उल्फ़त को निभायें तो निभायें कैसे- लता का सवाल, नक्श ल्यालपुरी का कलाम

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 121

ता मंगेशकर की आवाज़ में मदन मोहन के संगीत से सजी हुई ग़ज़लें हमें एक अलग ही दुनिया में ले जाते हैं। यूँ तो ये ग़ज़लें ज़्यादातर राजा मेहंदी अली ख़ान, राजेन्द्र कृष्ण, और कुछ हद तक कैफ़ी आज़्मी ने लिखे थे, लेकिन एक फ़िल्म ऐसी भी रही है जिसमें मदन साहब की तर्ज़ पर इनमें से किसी ने भी नहीं बल्कि गीतकार नक्श ल्यालपुरी ने कम से कम दो बहुत ही ख़ूबसूरत ग़ज़लें लिखी हैं। यह फ़िल्म थी 'दिल की राहें' और आज इस महफ़िल में पेश-ए-ख़िदमत है इसी फ़िल्म से एक बेहद ख़ूबसूरत ग़ज़ल लताजी की आवाज़ में। 'दिल की राहें' बनी थी सन् १९७३ में जिसका निर्माण किया था एस. कौसर ने। बी. आर. इशारा निर्देशित इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार थे राकेश पाण्डेय, रेहाना सुल्तान, और दिलीप दत्त प्रमुख। छोटी बजट की फ़िल्म थी और फ़िल्म नहीं चली, लेकिन आज अगर इस फ़िल्म को कोई याद करता है तो १००% इसके गीत संगीत की वजह से। मदन मोहन के जादूई संगीत, गीतकार और शायर नक्श ल्यालपुरी के पुर-असर अल्फ़ाज़, तथा लता मंगेशकर, उषा मंगेशकर और मन्ना डे के मधुर आवाज़ों ने इस फ़िल्म के गीतों को एक अलग ही बुलंदी तक पहुँचा दिया था। लताजी के गाये ग़ज़लों के अलावा इस फ़िल्म में मन्ना डे और उषा जी की आवाज़ों में "अपने सुरों में मेरे सुरों को बसा लो यह गीत अमर हो जाये" भी सचमुच आज अमर हो गया है। जब हम दर्द में डूबे हुए नग़मों की बात करते हैं तो मदन मोहन का नाम यकायक ज़हन में आ जाता है। उनके बनाये फ़िल्मी ग़ज़लों को सुनकर ऐसा लगता है कि जैसे ये इस धरती पर नहीं बल्कि जन्नत में बनाये गये हों। गीतकारों और गायकों का भी उतना ही योगदान रहा है उनकी तर्ज़ों को यादगार बनाने में। गीतकार नक्श ल्यालपुरी ने मदन मोहन के साथ तीन फ़िल्मों में काम किया था - एक तो था 'दिल की राहें', दूसरी 'प्रभात', और तीसरी फ़िल्म अधूरी ही रह गयी थी।

अभी हाल ही में नक्श ल्यालपुरी तशरीफ़ लाये थे विविध भारती के स्टुडियो में 'उजाले उनकी यादों के' कार्यक्रम के लिए। उसमें उन्होने इस ग़ज़ल के बनने की कहानी बतायी थी। पेश है उन्ही के शब्दों में इस ग़ज़ल के बनने की दास्तान - "मैने एक गीत रविवार को लिखा था जिसे सोमवार को रिकार्ड होना था। लता जी ने डेट दिया हुआ था। तो मैं गीत लेकर मदन मोहन साहब के पास गया तो पता चला कि फ़िल्म के निर्माता चाहते हैं कि गीत के बदले कोई ग़ज़ल हो। उनका कहना था कि अगर मदन मोहन के साथ ग़ज़ल नहीं बनायी तो फिर क्या काम किया! मैने गीत लिखा था, मदन साहब चाहते थे कि मैं उसी धुन पर कोई ग़ज़ल लिख दूँ। उस वक़्त ११ बज रहे थे। मैने सोचा कि अगर मैं पेडर रोड से मुलुंड तक वापस जाऊँगा तो उसमें काफ़ी वक़्त निकल जायेगा। इसलिए मैं मदन साहब के घर से निकलकर चौपाटी में फुटपाथ के एक कोने में बैठ गया और लिखने लगा। मैने ग़ज़ल पूरी की और मदन साहब के दरवाज़े पर ठीक शाम ४ बजे पहुँच गया। और यह ग़ज़ल थी "रस्म-ए-उल्फ़त को निभायें तो निभायें कैसे"। दोस्तों, देखा आप ने कि फुटपाथ के कोने में बैठकर किस अमर ग़ज़ल की रचना की थी नक्श साहब ने! नक्श साहब ने मदन साहब के बारे में और भी कई बातें बतायी हैं उसी कार्यक्रम में जिन्हे हम आगे चलकर इस शृंखला में आप के साथ बाँटने वाले हैं, फिलहाल सुनिये इस ग़ज़ल को, जो लेखन, संगीत और गायिकी के लिहाज़ से उत्कृष्ट है, अद्वितीय है, बेजोड़ है, बेमिसाल है!



और अब बूझिये ये पहेली. अंदाजा लगाइये कि हमारा अगला "ओल्ड इस गोल्ड" गीत कौन सा है. हम आपको देंगे तीन सूत्र उस गीत से जुड़े. ये परीक्षा है आपके फ़िल्म संगीत ज्ञान की. याद रहे सबसे पहले सही जवाब देने वाले विजेता को मिलेंगें २ अंक और २५ सही जवाबों के बाद आपको मिलेगा मौका अपनी पसंद के ५ गीतों को पेश करने का ओल्ड इस गोल्ड पर सुजॉय के साथ. देखते हैं कौन बनेगा हमारा पहला "गेस्ट होस्ट". अगले गीत के लिए आपके तीन सूत्र ये हैं-

१. तीन भाईयों ने अपनी अदाकारी से सजाया इस फिल्म को.
२. नायिका थी मधुबाला.
३. मुखड़े में शब्द है "चीन".

कुछ याद आया...?

पिछली पहेली का परिणाम -
भई मुकाबला हो तो ऐसा. एक बार फिर शरद जी और स्वप्न मंजूषा जी एक साथ सही जवाब के साथ. स्वप्न जी १६ अंकों पर हैं पर शरद जी अभी भी बढ़त कायम रखे है २२ अंकों के साथ. पराग जी, दिलीप जी, मनु जी, रचना जी, सुमित जी, राज जी और स्वप्न मंजूषा जी हमारा हौंसला बढ़ाने के लिए आप सब का धन्येवाद.

खोज और आलेख- सुजॉय चटर्जी



ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम ६-७ के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

Comments

'अदा' said…
mujhe pata hai ashok kumar kishor kumra anup kumar hain leki film ka naam nahi pata aur geet bhi yaad nahi hai
jaate the japan pahuch gaye cheen samajhiyo na :
Filma chalti ka naam gadi
'अदा' said…
shard ji,
ek baar fir bahut bahut badhai,
mujhe yaad hi nahi aaya.
o mannoo tera hua ab mera kyaa hogaa : Ashok kumar ,kishor & Anoop ki comedy film
'अदा' said…
waise mujhe maloom hona chaheye tha , ab lag raha hai, lekin pata nahi film ka naa yaad hi nahi aaya, baar baar mera naam chin chin choo gana hi yaad aata raha
Disha said…
chalti ka naam gaadi
ham the tum the aur shamaa rangeen samajha gaye na

kishore kumaar ,ashok kumar,anoop kumaar
Mukhada is tarah hai : 'ham the wo thi aur samaan rangeen samajhiyo na . jate the japan pahuch gaye cheen samajhiyo na, ho yane yane yane pyar ho gayaa
'अदा' said…
ek baur bahut khoosurat geet hai
ek ladki bheegi bhagi si
soti raaton mein jagi si
'अदा' said…
Disha ji,

aapka swagat hai, mujhe Swapna Manjusha Shail 'ada' kehte hain, aapse milkar bahut khushi hui.
'अदा' said…
Sharad ji,
pata hai aaj mein 5 baje se hi baith gayi thi, lekin wahhh ri kismat !!!!
are nahi mazak kar rahi hun, dekhiye agar maine sahi jawab de diya hota to aapse aur baatein kahan ho paateen,
mujhe is pratiyogita mein bhaag lena sabse accha lag raha hai. subah hote hi bina brush kiye computer par baith jati hun, ye sab Sojoy Ji ka kamal hai.
Disha said…
jaldi mei woh ki jagah tum ho gaya

ham the woh the aur samaa rangeen samajh gaye naa
jaate the japaan pahuch gaye cheen samajh gaye naa
yanne yanne yanee pyaar ho gaya
oae mannu tera hua ab mera kya hoga
mannu tera.....

is film ka doosaraa geet "haal kaisa hai janaab ka, kya khayaal hai aapka" ki shooting ke dauraan madhubala aur kishore kumaar ki aapas mein anban hui thi phir bhi gaane mein dono kitane natural nazar aaye hain.
'अदा' said…
Are waah Disha ji aapne badi acchi jankaari di, Thank You
'अदा' said…
Disha ji,

bas ham abhi pahuchte hain , lage haathon aap bhi leeche likhe pate par pahuch jaiye

http://swapnamanjusha.blogspot.com/

aur agar geet-veet ka shauk rakhte hain to ek pata aur hai wo bhi neeche hai, bas 'awaaz' ke aap paas hi hai ye pata

http://podcast.hindyugm.com/2009/06/music-in-chhayavaad-kavi-jaishankar.html
RAJ SINH said…
अरे भाई इसी फिल्म का दोगाना ....

माना रूप का हो खजाना ...........

पांच रुपैय्या बारह आना .....

भी सुन लो . मज़ा आ जायेगा .
'अदा' said…
Raj ji,

beech beech mein aap kahan gayab ho jaate hain, aapke bina mahfil thodi sooni-sooni ho jati hai. Please aise gayab mat hua kijiye
Parag said…
शरद जी , दीपाली जी और स्वप्न मंजूषा जी
सभी को बधाईया. आज फिर मैं देरी से पन्हूंच गया, खैर कोई बात नहीं. यह बड़ा ही मजेदार गीत है, जिसमें अनूप कुमार ने अपने "सुरीले" स्वर में एक पंक्ती गाई है "मन्नू तेरा हुआ अब मेरा क्या होगा"
उम्मीद हैं सभी ने कल वाला मराठी फिल्म पाठलाग का आशा जी का गया हुआ गीत सुना होगा.
सुजॉय जी, नक्श साहब के बारे में बहुत ही बढिया जानकारी आप ने दी है. आप का संस्करण और संकलन दोनों भी प्रशंसनीय है.

विनीत
पराग
'अदा' said…
parag ji,

itna madhur geet sunwane ke liye aapko shat-shat dhanyawaad, asha ji ki awaaz sunkar yun laga ki bas ishwar ke darshan ho gaye, bahut sundar, aisi hi dilchasp baatein hamein batate rahiyege
manu said…
अजी लास्ट में आना तो इसे कहते हैं,,
तीनों भाइयों का जिक्र पढ़ते ही सीधे कमेन्ट पर आया तो,,,,
देखा के १८ कमेन्ट आ चुके हैं,,,,
:(
जाते थे जापान पहुँच गए चीन समझ गए न,,,,,,,,,,,,,,
Parag said…
Manu ji, aap ke liye yah line peshkash hain:

Manu tera hua, ab mera kya hoga...


Ha ha ha

Jab tak aap gaane (aur discussion) enojy kar rahe hain, tab tak har koi vijeta hain.

Cheers
Parag
'अदा' said…
haan bilkul theek kaha Parag ji aapne, ek baat aur Manu ji, last hai tabhi to fist hai
aur aap cheen japan nahi bilkul sahi jagah par aaye hain 'OIG'
Parag said…
दीपाली जी
नमस्कार. मैंने आप का ब्लॉग आज देखा है. आप भी बहुत प्रतिभाशाली है. मुझे आप के बारे में पढ़कर अच्छा लगा. इस मंच पर बहुत सारे संगीत प्रेमी आते हैं.
आपसे विनती है की आप हमारी वेबसाइट पर जरूर गौर फरमाईये.
www.geetadutt.com
धन्यवाद

आभारी
पराग
स्वप्न मंजूषा शैल ’अदा’ जी
आपका ब्लॊग देखा । अपना ईमेल ID बताएं जिससे कुछ comments कर सकूं ।
'अदा' said…
sharad ji,

dhanyawaad,

kavya.manjusha@gmail.com

main aaj toronto jaa rahi hun aaj ki paheli hissa nahi le paaungi. aapko pahle se badhai deti hun
Manju Gupta said…
Kishor ji kahit gana hai-jate the japan pahunch ------------.

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन दस थाट