२ जनवरी जन्मदिन है हिंदी और बंगाली फिल्मो के अभिनेता समित भांजा का.
याद है आपको फिल्म गुड्डी में जया भादुड़ी का हीरो?
जी हाँ समित ने ही वो भूमिका निभायी थी.उनकी कुछ प्रमुख फ़िल्में थीं.
हिंदी में गुड्डी के अलावा, बंगाली फ़िल्में, जबन,परिणीता,अपंजन,मृगाया.मात्र ५९ साल की उम्र में समित का २४ जुलाई २००३ को निधन हो गया.
आइये याद करते है उन्हें उनकी फिल्मों के कुछ गानों से.
याद है आपको फिल्म गुड्डी में जया भादुड़ी का हीरो?
जी हाँ समित ने ही वो भूमिका निभायी थी.उनकी कुछ प्रमुख फ़िल्में थीं.
हिंदी में गुड्डी के अलावा, बंगाली फ़िल्में, जबन,परिणीता,अपंजन,मृगाया.मात्र ५९ साल की उम्र में समित का २४ जुलाई २००३ को निधन हो गया.
आइये याद करते है उन्हें उनकी फिल्मों के कुछ गानों से.
Comments
संजय जी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाये. यह खान लिखना उन्होंने बाद मे शुरू किया था.बड़े खूबसूरत ,जवांमर्द अभिनेता थे संजय अपने समय मे.उनकी फिल्म्स
के गानों का चयन अच्छा किया गया है.
शायद अभिलाषा या दस लाख फिल्म का गाना है यह पह्लावाला.दोस्ती के गीत तो अमर हैं ही.
'मैंने पूछा 'ब्लोगर्स से गीतों से सजा ऐसा ब्लॉग देखा है कहीं......सबने कहा नही..नही....नही.
पर......... दस गाने ,दस भजन,दस कलाम/नज्म,एक कहानी कुल मिला कर सामग्री बहुत ज्यादा होने के कारण सबको सुनना चाहते हुए भी नही सुन पाती.
क्या हम कुछ गानों गज़लों भजनों को पांच नही कर सकते?आप लोगों की मेहनत यूँ जाया जाते देख बहुत दुःख होता है,गिल्टी फील करती हूँ.
स्टेप बाई स्टेप सब सुनती जाती हूँ और व्यूज़ देने ,पढ़ने का काम करती जाती हूँ.कहानी सुनते हुए अवश्य सारे काम बंद कर देती हूँ. अभी अपने अमित को सुन रही हूँ.जितना प्यारा शख्स है आवाज भी उतनी ही प्यारी.