३ जनवरी जन्मदिन है हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता संजय खान का.
इनका असली नाम है अब्बास खान.उन्होंने अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू करा चेतन आनंद की भारत चीन युद्ध पर आधारित फिल्म हकीकत से. वो मशहूर हुए अपनी दूसरी फिल्म दोस्ती से.उन्होंने अपने भाई फिरोज खान के साथ तीन फिल्मों में काम करा, उपासना, मेला और नागिन.बाद में वह कई फिल्मों के निर्माता निर्देशक भी बने.१९८९ में टेलीविजन धारावाहिक 'द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के निर्माण के समय सेट पर आग से उनका चेहरा जल गया.काफी महीनों के इलाज के बाद वो ठीक हो पाए.बाद में इनके बेटे जाएद खान ने भी फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा.
संजय खान को उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी फिल्मों के दस गानों के माध्यम से रेडियो प्लेबैक इंडिया की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
इनका असली नाम है अब्बास खान.उन्होंने अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू करा चेतन आनंद की भारत चीन युद्ध पर आधारित फिल्म हकीकत से. वो मशहूर हुए अपनी दूसरी फिल्म दोस्ती से.उन्होंने अपने भाई फिरोज खान के साथ तीन फिल्मों में काम करा, उपासना, मेला और नागिन.बाद में वह कई फिल्मों के निर्माता निर्देशक भी बने.१९८९ में टेलीविजन धारावाहिक 'द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' के निर्माण के समय सेट पर आग से उनका चेहरा जल गया.काफी महीनों के इलाज के बाद वो ठीक हो पाए.बाद में इनके बेटे जाएद खान ने भी फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा.
संजय खान को उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी फिल्मों के दस गानों के माध्यम से रेडियो प्लेबैक इंडिया की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
Comments