सिने-पहेली # 29 (16 जुलाई, 2012)
रेडियो प्लेबैक इण्डिया के साप्ताहिक स्तंभ 'सिने पहेली' के सभी पाठकों और प्रतियोगियों को सुजॉय चटर्जी का प्यार भरा नमस्कार! जैसा कि पिछली कड़ी में हमने घोषणा की है, आज एक बार फिर से दोहरा देते हैं कि 'सिने पहेली महाविजेता' कैसे बना जा सकता है। इस प्रतियोगिता को हमने 10 सेगमेण्ट्स में बाँटा है, और हर सेगमेण्ट में होते हैं 10 एपिसोड्स। हर सेगमेण्ट के अंत में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतियोगी को 3 अंक, दूसरा स्थान पाने वाले प्रतियोगी को 2 अंक और तीसरा स्थान पाने वाले प्रतियोगी को 1 अंक दिया जा रहा है, और ये अंक महाविजेता की लड़ाई में जुड़ते चले जायेंगे। 10 सेगमेण्ट्स पूरे होने पर जिस प्रतियोगी के सर्वाधिक अंक होंगे, उन्हें महाविजेता का खिताब दिया जाएगा। नए प्रतियोगियों से हम यही कहना चाहेंगे कि अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है, आज से शुरू करके भी आप महाविजेता बन सकते हैं। फ़िल्हाल आपको बता दें कि महाविजेता स्कोर-कार्ड क्या कहता है...
अब एक और महत्वपूर्ण सूचना...
'सिने पहेली' अब शनिवार के दिन
दोस्तों, आपको यह जानकर ख़ुशी होगी कि 'सिने पहेली' के 31-वीं कड़ी से यह स्तंभ सोमवार के स्थान पर शनिवार सुबह 9:30 पर पोस्ट हुआ करेगा। इस तरह से पहेलियों को सुलझाने के लिए आपको शनिवार और रविवार, दोनों छुट्टियों के दिन मिल जाया करेंगे। आपको शनिवार पूछे गए पहेलियों के जवाब अगले सप्ताह के बृहस्पतिवार शाम 5 बजे तक लिख भेजने होंगे। इस बदले हुए स्वरूप से हमें उम्मीद है कि पहेलियों को सुलझाने में आपको सुविधा होगी।
और अब आज की पहेलियाँ...
आज की पहेलियाँ: चित्र-गीत
नीचे हम चार चित्र दिखा रहे हैं। हर चित्र में कुछ वस्तुएँ, कुछ चीज़ें दिखाई गई हैं। हर चित्र के लिए आपको एक ऐसा फ़िल्मी गीत सुझाना होगा जिस गीत में चित्र में दिखाए वस्तुओं या विषयों का "शाब्दिक" उल्लेख हो। फ़िल्मांकन में चाहे इन वस्तुओं का उल्लेख हो या न हो कोई बात नहीं, पर शब्दों में (गीत के बोलों में) उल्लेख ज़रूर होना चाहिए। ये शब्द गीत के अंतरों में भी हो सकते हैं। अगर किसी चित्र में अंग्रेज़ी में कुछ लिखा गया है तो उसका हिन्दी में शब्द ढूंढ़ने की कोशिश करें। हर चित्र के लिए सही गीत सुझाने पर आपको मिलेंगे 4 अंक। अर्थात्, आज की कड़ी के कुल अंक हैं 16। तो ये रहे चार चित्र; इन्हें ध्यान से देखिए, सोचिए और बताइए कि ये चार चित्र कौन से चार गीतों की तरफ़ इशारा करते हैं।
1.
2.
3.
4.
*********************************************
और अब ये रहे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के कुछ आसान से नियम....
१. जवाब भेजने के लिए आपको करना होगा एक ई-मेल cine.paheli@yahoo.com के ईमेल पते पर। 'टिप्पणी' में जवाब न कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे।
२. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 29" अवश्य लिखें, और जवाबों के नीचे अपना नाम व स्थान लिखें।
३. आपका ईमेल हमें शनिवार 21 जुलाई शाम 5 बजे तक अवश्य मिल जाने चाहिए। इसके बाद की प्रविष्टियों को शामिल कर पाना हमारे लिए संभव न होगा। अगर किसी महत्वपूर्ण कारण से आप जवाब समय पर नहीं भेज सके, तो इस स्थिति में हमें +919878034427 मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से अवश्य सूचित करें।
४. आप अपने जवाब एक ही ईमेल में लिखें। किसी प्रतियोगी का पहला ईमेल ही मान्य होगा। इसलिए सारे जवाब प्राप्त हो जाने के बाद ही अपना ईमेल भेजें।
है न बेहद आसान! तो अब देर किस बात की, लगाइए अपने दिमाग़ पे ज़ोर और जल्द से जल्द लिख भेजिए अपने जवाब। महाविजेता बन कर 5000 रुपये के नकद इनाम पर लगाइए अपने नाम का मोहर!
'सिने पहेली - 28' के सही जवाब
१. "बिन साजन झूला झूलूँ (दामिनी) - आमिर ख़ान व मीनाक्षी शेशाद्री।
२. "पतझड़ सावन बसन्त बहार" (सिंदूर); "दिल में आग लगाए सावन का महीना" (अलग-अलग), "सावन का महीना पवन करे सोर" (मिलन); "मधुबन ख़ुशबू देता है, सागन सावन देता है" (साजन बिना सुहागन); "आशाओं के सावन में" (आशा); "सावन का महीना, शादी बिना मुश्किल है जीना" (हलचल)
नोट: "गरजत बरसत सावन आयो रे" (बरसात की रात) गीत सही जवाब नहीं है क्योंकि इसका फ़िल्मांकन स्टेज पर नहीं बल्कि कमरे में हुआ है। जिन प्रतियोगियों ने यह गीत सुझाया है, उन्हें अंक नहीं दिया है।
३. फ़िल्म 'सबक' के गीत "बरखा रानी ज़रा जमके बरसो" (मुकेश) और "बरखा बैरन ज़रा थम के बरसो" (सुमन कल्याणपुर)
४. गायिका शमशाद बेगम, फ़िल्म 'ख़ज़ांची'
५. आशा पारेख पर फ़िल्माया यह गीत है "छायी बरखा बहार पड़े अंगना फुहार" (चिराग)
६. चौथा गीत "गरजत बरसत भीजत अइलो" (मल्हार) राग गौड़ मल्हार पर आधारित है, बल्कि बाकी तीन गीत आधारित है रार मियाँ की मल्हार पर।
'सिने पहेली - 28' के विजेता
1. अल्पना वर्मा, अल-आइन, यू.ए.ई --- 12 अंक
2. क्षिति तिवारी, इंदौर --- 12 अंक
3. प्रकाश गोविन्द, लखनऊ --- 12 अंक
4. सलमन ख़ान, अलीगढ़ --- 12 अंक
5. रीतेश खरे, मुंबई --- 12 अंक
6. विजय कुमार व्यास, बीकानेर --- 12 अंक
7. गौतम केवलिया, बीकानेर --- 12 अंक
8. पंकज मुकेश, बेंगलुरू --- 10 अंक
9. अमित चावला, दिल्ली --- 8 अंक
10. चन्द्रकान्त दीक्षित, लखनऊ --- 4 अंक
सभी प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई। अंक सम्बंधित अगर आपको किसी तरह की कोई शिकायत हो, तो cine.paheli@yahoo.com के पते पर हमें अवश्य सूचित करें।
'सिने पहेली' प्रतियोगिता के तीसरे सेगमेण्ट में अब तक का सम्मिलित स्कोर-कार्ड यह रहा...
शुभ्रा शर्मा जी के इस सप्ताह प्रतियोगिता में भाग न लेने की वजह से वो दूसरे स्थान से लुढ़क कर उतर गईं हैं चौथे स्थान पर, जबकि इस मौके का फ़ायदा उठाते हुए रीतेश खरे चढ़ गए हैं दूसरे पायदान पर, जबकि गौतम केवलिया चढ़ गए हैं तीसरे पायदान पर। शुभ्रा जी के साथ पंकज मुकेश भी चौथे स्थान पर विराजमान हैं। बड़ा मज़ेदार हो गया है यह सेगमेण्ट; और इसे और भी ज़्यादा मज़ेदार करने के लिए एक मज़ेदार ऐलान यह रहा...
'सिने पहेली - 30' में होंगे 100 अंकों के सवाल
दोस्तों, 'सिने पहेली' की अगली कड़ी को कतई मिस न कीजिएगा क्योंकि अगली कड़ी में हम पूछने जा रहे हैं 10 सवाल और हर सवाल के होंगे 10 अंक। अर्थात्, आप जीत सकते हैं पूरे 100 अंक।
'सिने पहेली' को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए अगर आपके पास भी कोई सुझाव है तो 'सिने पहेली' के ईमेल आइडी पर अवश्य लिखें। आप सब भाग लेते रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि महाविजेता बनने की लड़ाई अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले प्रतियोगियों के लिए भी 100% सम्भावना है महाविजेता बनने का। इसलिए मन लगाकर और नियमित रूप से (बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी सिने-पहेली, करते रहिए यह सिने मंथन, और अनुमति दीजिए अपने इस ई-दोस्त सुजॉय चटर्जी को, आपकी और मेरी दोबारा मुलाक़ात होगी अगले सोमवार इसी स्तंभ में, नमस्कार!
Comments
,,,
is baar kii paheli mei last photo ko chhodkar baki sare chitr bahut mushkil hain!
----
kitna yaad karo ...gaano mei aksar teen-char shbd milte hain sare nahin!
Minimum chaar-paanch shbd hone chaheeye aisa option bhi hota to behtar tha.
sare shbd ek gaane mil pana mushkil lag raha hai!