Skip to main content

अहमद फ़राज़ साहब को हिंद युग्म की संगीतमय श्रद्धांजलि

१ सितम्बर, अहमद फ़राज़ साहब के इन्तेकाल के ठीक ७ दिन बाद हमने आवाज़ पर फ़राज़ साहब की २३ ग़ज़लों की रिकॉर्डिंग उन्ही की आवाज़ में प्रस्तुत कर उन्हें पहली श्रद्धांजलि अर्पित की थी. मगर हम चाहते थे कि हमारी संगीत टीम भी उनकी किसी ग़ज़ल को अपने अंदाज़ में स्वरबद्ध कर उन्हें याद करें. दुर्भाग्य वश हमारे सभी ग़ज़ल संगीतकार दूसरे आयोजनों में व्यस्त होने के कारण समय नही निकल पा रहे थे, तभी आवाज़ पर ऋषि एस के किसी गीत को सुनकर एक नए संगीतकार/ गायक रफ़ीक शेख की आमद हुई. अब ये सौभाग्य की ही बात थी कि उनके पास फ़राज़ साहब की एक ग़ज़ल की धुन तैयार भी थी, हमारे आग्रह पर उन्होंने इस ग़ज़ल को अपनी आवाज़ में गाकर हमें भेजा, जिसे हम आज आपके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं. हम आपको बता दें कि रेफ़ीक़ शेख के रूप में हिंद युग्म आवाज़ को एक और नायाब हीरे की प्राप्ति हुई है, आने वाले किसी शुक्रवार को हम इस उभरते हुए गायक/ संगीतकार की ताज़ी ग़ज़ल भी आपको सुनवायेंगे. फिलहाल तो आनंद लेते हैं अहमद फ़राज़ साहब की इस खूबसूरत ग़ज़ल का, और याद करते हैं एक बार फ़िर इस सदी के उस अजीम शायर को जिसके कलाम ने शायरी को नए मायने दिए.



तेरी बातें ही सुनाने आए,
दोस्त भी दिल ही दुखाने आए.

फूल खिलते हैं तो हम सोचते हैं,
तेरी आने के ज़माने आए.

अब तो रोने से भी दिल दुखता है,
शायद अब होश ठिकाने आए.

सो रहो मौत के पहलू में फ़राज़,
नींद किस वक्त न जाने आए.

शायर - अहमद फ़राज़.
संगीत और आवाज़ - रफ़ीक़ शेख

Ghazal - Teri Baaten...
Poet/Shyaar - Ahmed Faraaz
Composer/Singer - Rafique Sheikh

अपने प्रोत्साहन /मार्गदर्शन से इस नवोदित कलाकार को और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करें.

Comments

Biswajeet said…
Bahut sunder.. badhaai..
shivani said…
तेरी बातें ग़ज़ल सुनी !रफ़ीक़ शेख जी को बहुत बहुत मुबारकवाद देना चाहती हूँ !४-५ बार सुन चुकी हूँ,और अभी दिल नहीं भरा !आपकी आवाज़ और गायकी तलत अज़ीज़ साहब जैसी लगती है और मैं उनकी प्रशंसक हूँ !भविष्य में भी आपकी गायकी का आनंद उठाना चाहती हूँ !धन्यवाद !
रफ़ीक शेख जी,

आपकी आवाज़ में ज़ादू है। मैं भी शिवानी जी की तरह बार-बार सुन रहा हूँ। यह सच्ची श्रद्धाँजलि है एक महान शायर को। बहुत ही अच्छा कम्पोज किया है आपने। मुझे तो आपकी ग़ज़ल का इंतज़ार रहेगा।
Janmejay said…
wah, kya baat hai!subhan allah!
'फूल खिलते हैं तो हम सोचते हैं,
तेरी आने के ज़माने आए.'
dard bhi yun bayan karte hain wo ki sun kar sukoo.n aata hai!

rafeeq shekh sahab ka tahe dil se shukriya ada karna chahunga ki unhone is khubsurat gazal ko apni awaz di.
bahut achhi peshkash 'awaz' ki taraf se,kabil-e-tareef!

faraz sahab ki aur bhi gazlen sun'ne ki khwahish rahegi...aur awaz agar shekh sahab ki ho to kya baat hai!

shukriya!

-Janmejay
मीनाक्षी said…
रफ़ीक जी,सलाम वालेकुम ... आपकी आवाज़ में गज़ब की कशिश है..कानो से दिल में उतरती आवाज़ तो लुभाती ही है ..तबला वादक को भी खूब दुआएँ... उम्मीद है कि इसी तरह से लगातार आपकी आवाज़ में और भी गज़ले सुनने को मिलेगी...
रफीक शेख जी ,क्या गया है अपने हम तो आपकी आवाज़ के कायल हो गए है
अभी-अभी मैंने शैलेश जी के कहने पर ये ग़ज़ल सुनी,अगर न सुनती तो इतने अनमोल गायकी से वंचित रह जाती.वाकई इसे सुन कर बाकि सब भूल गई हु.अगले शुक्रवार को रफीक जी का इंतजार रहेगा.
"Nira" said…
rafeeq shekh sahab
sach itni sundhar ghazal aaj soon.ne ko mili.
please aap faraz sahab ki aor ghazals zaroor aapki sunayen
hum sab intazaar rahayega.
God bless u
रफीक भाई आपके संगीत और आवाज़ का कायल हुए बिना नही रहा जा सकता, कमाल की गायकी है मज़ा आ गया ...बहुत बहुत बधाई
Anonymous said…
ये आपके लिए दिलीप कवठेकर का संदेश -
यह युवा स्वर संभावनाओं से भरा हुआ है. गज़ल गायकी का पूरा शऊर है. गले में हरकतों में जो उतार चढाव दिखाया है, उसमें एहसास और भावनाओं का मिश्रण है ही, एक सुर से दूसरे सुर पर जाने में सुकून भरा सफ़र तय करती हुई यह आवाज़ है.

फ़िर से सुनायें, हम इन्तेज़ार करेंगे.
RAFIQUE SHAIKH said…
meri to sajhmein kuch nahin aa raha hai ke aap logonka main kaise shukriya adaa karoon, yeh to meri ik chotisi koshish thi,aap logo ne mera housala badhaya hai iskeliye main aapka tahe dilse shukriya karna chahta hoon, aur bhi gazalein bhejta rahhonga.u can visit my website www.rafiqueshaikh@multiply.com to know more about me.BYE-RAFIQUE SHAIKH
बहुत बढ़िया आवाज़ व संगीत....
Manish Kumar said…
Waah bhai, subhan allah. Tabiyat khush ho gayi.
Ise kehte hain ghazal gayiki.

Asha hai hind yugm rar rafeeq ki aawaaz mein aur ghazalein bhi sunne ko milengi.
Manuj Mehta said…
Rafik Shekh sahab ko badhai
bahut hi badhiya gayki aur sur, bahut hi shandaar prstuti, umeed karoonga ki aage bhi is behtareen awaz sunai deti rahegi.

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...