Skip to main content

शिवानी सिंह की कविताओं का एल्बम सुनें

हिन्द-युग्म की शिवानी सिंह जिनकी एक ग़ज़ल 'ये ज़रूरी नहीं' हिन्द-युग्म के पहले म्यूजिक एल्बम 'पहला सुर' में भी शामिल थी, और जिनकी दूसरी ग़ज़ल 'चले जाना' को हमने पिछले महीने आवाज़ पर रीलिज किया था, पहला सुर में रूपेश ऋषि की आवाज़ में रिकॉर्डेड कविताओं को सुनकर उनसे इतना प्रभावित हुईं कि इन्होंने अपने कविताओं का एक एल्बम ही बनाने का मन बना लिया।

रूपेश जी से संपर्क साधा और आठ गीतों से सजे एक काव्यमयी, साहित्यिक एल्बम का जन्म हुआ। इस एल्बम को शिवानी जी ने 'मेरे ज़ज़्बात' नाम दिया है। आठ कविताओं को एक साथ सुनें और बतायें कि शिवानी जी का यह प्रयास कैसा है।
1. तन्हाई2. आदत3. दिलकश तराना4. मन की वेदना
5. एक बूँद 6. जिंदगी-एक सवाल7. जीवन यात्रा8. रेत के घर


संगीत और गायन रुपेश जी का है। दिलकश तराना में अनुराधा ने अपनी आवाज़ दी है। शिवानी सिंह को 'पहला सुर' की कविताओं को सुनकर लगा कि पढ़ने और सुनने में बहुत अंतर होता है, कविता सुनने में अपना प्रभाव अधिक डालती है।

नीचे के प्लेयर से सुनें, यह प्ले होते ही ५ सेकेण्ड के समय-अंतराल के साथ सभी कविताएँ प्ले कर देगा। आप प्ले-लिस्ट से एक-एक कविताओं को अलग-अलग या अपनी वरियता देकर भी सुन सकते हैं।

Comments

Vijay Sharma said…
Shivaniji,
Ise ek ati sundar prayas nahi kahunga, kyunki prayas me to asaflta ki aashanka rehti hai. parantu ye to apne aapme purna roop se safal album hai. kaash ki main ise download kar pata. is album ka ek-ek shabad na sirf sunne balki sahej kar rakhne ke kabil hai. man hota hai ki sunte hi chale jayen. In kavitaon ko aapne hothon se nahi balki dil se gaya hai, aur dil ki aawaj to hamesha nayab hua karti hai.
Ek achchhe album ke liye aapko dher sari badhai aur shubhkamnayen ki aapki ye madhur aawaj yun hi sada-sada tak gunjti rahe. Rupesh rishi ji ne to sone me syhage ka kaam kiya hai. Unhe bhi meri or se badhai jaroor dijiyega.
Vijay Sharma
Chennai
kvijashar@gmail.com
+91-9281302261
शिवानी जी,

'पहला सुर' में कविताओं की रिकॉर्डिंग बहुत जल्दी-जल्दी हुई थी, इसलिए उसमें कुछ कमियाँ रह गई थीं, लेकिन इस बार तो रूपेश की आवाज़ पूरे शबाब पर है। आपको अनुराधा की आवाज़ में एक-दो कविताएँ और रिकॉर्ड करवानी चाहिए थी। उनकी आवाज़ भी बहुत बढ़िया है।

इस प्रयास के लिए आप साधुवाद की पात्र हैं।
Anonymous said…
great effort shivani ji....
aapke jazbaat sach mein bahut khoobsurat hai.
Rupesh ji aur Anuradha ji ki awaaz ne in kavitao mein jaan daal de hai. bahut sundar
prayaas hai. issi tarha aap likhti rahe. meri shubhkaamnayein sweekar keejiye.
DEEPTI
शिवानी जी,पूर्णतः सफल है आपका अल्बम,इसे इतने अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है कि सुनते ही पुरा वातावरण इन कविताओ से महक उठता है.आपकी कविता "मन की वेदना" मुझे बहुत पसंद है.
शिवानी जी आपने एक नई जमीन गढ़ी है, बहुत कम कवि ऐसा साहस कर पाते हैं, मेरा व्यक्तिगत मानना है की हिन्दी साहित्य में इस तरह के प्रयोग सभी कवियों को करना चाहिए इस तरह हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सकते हैं, मधुर आवाज़, हल्का हल्का संगीत और महकती कवितायें जो जीवन के अनेकों रंगों को ख़ुद में समेटे है, सच एक ऐसा समां बाँध देते हैं कि सुनने वाला भाव विभोर हो उठता है आपको इस प्रयास के लिए जितनी भी बधाई दी जाए कम है, और रुपेश जी और अनुराधा जी से मेरा अनुरोध रहेगा की वो साहित्य को जन जन तक सरल माध्यमों से पहुँचने के इस प्रयास में और सक्रिय हो जायें, उनके प्रयास कालजयी साबित हो सकते हैं
बहुत मधुर! बहुत सुंदर पहल है - इसे बनाए रखें! धन्यवाद!
juhi said…
shivani ji congrats for your first album . i like background music in ek boond . but rait ka ghar and zindagi ek sawal are the best . i think you will perform better in future.great going !! keep it up!!!
शोभा said…
शिवानी जी,
कविताओं को सुनकर आनंद आ गया. बहुत सुंदर. अपने जितना सुंदर लिखा है उससे भी सुंदर अनुराधा जी और रुपेश जी की आवाज ने जादू किया है. संगीत ने प्रभाव और बढ़ा दिया है. इस प्रयास मैं शामिल पुरी टीम को बधाई.
srishti said…
shivani ji maine aapki kavitayein suni . it was a great efforts . kaise aapne shabdon ko sajjayein hain aapka apna hi andaaz hain ! it is a wonderful album. keep it up!!
Anonymous said…
"Aadat"
wah wah didi adat si ho gai hai.....kaun si khwahish se ho gai hai.....sach me its true ॰॰

"Ek Boond"
ye bund wali git ke bol sach me dil ko chune wali hai.....

"Tanhayee"
didi sach hai humara sathi bas tanhai hai.....

"Zindagi- Ek Sawal"
its so true ek hi sawl hai...in todays world every ine asks dis only...ab happiness ya fir dukh ki batein.....

"Jeevan Yatra"
kya baat kahi hai apne jo rasta dhund lia wo sach me safal hai aur jisne rasta bhatka .........

--Kumar Digvijay (librandigu@gmail.com)
Ajit Pandey said…
Shivaniji, ultimate, ultimate, ultimate....... bahot hi khubasurat likha hai sach me....
bhanu said…
शिवानी जी नमस्कार हम तो आपकी ग़ज़ल में मुग्ध हो गये . आपकी ग़ज़ल का क्या कहना यदि किसी आदमी को मानसिक तनाव हो तो उसे आपकी ग़ज़ल सुनानी चाहिए .आपकी ग़ज़ल मैंने बहुत बार सुनी है और मन कर रहा है की सुनता ही जाऊं .मैं तो आपकी ग़ज़ल का दीवाना हो गया हूँ .और यही कहना चाहता हूँ की आप ग़ज़ल लिखना कभी न छोडें
"Nira" said…
sare gane likhe bhi ache gaye hain gaya bhi bahut badiya hain
bahut bahut mubarak ho
nandita said…
Namaste Shivaniji..Conratulations for creating such a wonderful collection of gazals..maine saari gazal suni hai and ye bohot he achi hai...keep up the good work..All the best..
ati-sundar ati manbhavan prayas

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

कल्याण थाट के राग : SWARGOSHTHI – 214 : KALYAN THAAT

स्वरगोष्ठी – 214 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 1 : कल्याण थाट राग यमन की बन्दिश- ‘ऐसो सुघर सुघरवा बालम...’  ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर आज से आरम्भ एक नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ के प्रथम अंक में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज से हम एक नई लघु श्रृंखला आरम्भ कर रहे हैं। भारतीय संगीत के अन्तर्गत आने वाले रागों का वर्गीकरण करने के लिए मेल अथवा थाट व्यवस्था है। भारतीय संगीत में 7 शुद्ध, 4 कोमल और 1 तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग होता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 स्वरों में से कम से कम 5 स्वरों का होना आवश्यक है। संगीत में थाट रागों के वर्गीकरण की पद्धति है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार 7 मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते हैं। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल प्रचलित हैं, जबकि उत्तर भारतीय संगीत पद्धति में 10 थाट का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रचलन पण्डित विष्णु नारायण भातखण्डे जी ने प्रारम्भ किया

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की