Skip to main content

प्लेबैक इंडिया वाणी (१६) बर्फी, और आपकी बात

संगीत समीक्षा - बर्फी





साल २०११ में एक बहुत ही खूबसूरत फिल्म प्रदर्शित हुई थी-”स्टेनले का डब्बा”. जिसका संगीत बेहद सरल और सुरीला था, “बर्फी” के संगीत को सुनकर उसी बेपेच सरलता और निष्कलंकता का अहसास होता है. आज के धूम धूम दौर में इतने लचीले और सुकूँ से भरे गीत कितने कम सुनने को मिलते हैं. आश्चर्य उस पर ये कि फिल्म में संगीत है प्रीतम का. बॉलीवुड के संगीतकार के पास जिस किस्म की विवधता होनी चाहिए यक़ीनन वो प्रीतम के सुरों में है, और वो किसी भी फिल्म के अनुरूप अपने संगीत को ढाल कर पेश कर सकते हैं. “बर्फी” में प्रीतम के साथ गीतकारों की पूरी फ़ौज है. आईये अनुभव करें इस फिल्म के संगीत को रेडियो प्लेबैक की नज़र से...


आला बर्फी कई मायनों में एक मील का पत्थर है. गीत के शुरुआती और अंतिम नोटों पर सीटी का लाजावाब प्रयोग है. हल्का फुल्का हास्य है शब्दों में और उस पर मोहित की बेमिसाल गायिकी किशोर कुमार वाली बेफिक्र मस्ती की झलक संजोय बहती मिलती है. संगीत संयोजन सरल और बहुत प्रभावी है, पहाड़ों की महक है गीत में कहीं तो पुराने अंग्रेजी गीतों का राजसी अंदाज़ भी कहीं कहीं सुनने को मिलता है. एक बहतरीन गीत जिसपर प्रीतम आज कल और हमेशा नाज़ कर सकते हैं. गीत का एक अन्य संस्करण खुद इस गीत के गीतकार स्वानंद किरकिरे की आवाज़ में भी है...”गुड गुड गुड”...और “फुस फुस फुस” जैसे शब्द आभूषणों के लिए स्वानंद वाकई बधाई के पात्र हैं.


एक नए गायक की आमद है अगला गीत “मैं क्या करूँ”. निखिल जोर्ज की आवाज़ वाकई एक अच्छी खोज है. एक आवारगी है उनके उच्चारण में और स्वरों में एक अजीब सा नयापन भी. आशीष पंडित का लिखा ये गीत एक मेलोडी से भरा रोमांटिक गीत है.

नीलश मिश्रा के शब्दों को अंजाम तक पहुँचाया है अगले गीत में आसाम के पोप स्टार पोपऑन और सुनिधि चौहान ने....गीत को सुनते हुए आप अपने बचपन और जवानी के उन फुर्सत के पलों में पहुँच जायेगें यक़ीनन, जहाँ जिंदगी की मासूमियत पर समझ की बोझिल परतें मौजूद नहीं थी. एक बार फिर प्रीतम ने न सिर्फ धुन में ताजगी भरी है, बल्कि आसान और सरल संयोजन से गीत के मूड को बखूबी उत्कर्ष तक पहुँचाया है...पोपऑन की आवाज़ क्या खूब लगी है इस गीत में. “नज़र के कंकडों से खामोशियाँ की खिड़कियों को तोड़ेंगे...” अच्छे शब्द है नीलेश के भी.

“फिर ले आया दिल” गीत भी दो संस्करण में है. रेखा भरद्वाज और अरिजीत सिंह की मुक्तलिफ़ आवाजों में है ये. जितनी खूबसूरत धुन है प्रीतम की उतना ही लाजवाब गायन है दोनों का. गज़ल रुपी ये खूबसूरत गीत बार बार सुने जाने लायक है. एक बार सुनकर देखिये, लंबे समय तक ये गीत आपके साथ बना रहेगा.

“इत्ती सी हँसी” गीत श्रेया और निखिल की युगल आवाजों में है. एक ख्वाब सा है ये गीत कुछ कुछ लव स्टोरी के “देखो मैंने देखा है” की याद दिलाता है. धुन सरल होने के कारण ये जल्दी ही श्रोताओं की जुबाँ पे चढ जायेगा.

गायकी में गायक द्वारा सरगोशियों का इस्तेमाल करना बहुत कम देखा सुना गया है, रफ़ी साहब ने बहुत पहले किया था एक खूबसूरत गीत में ऐसा कमाल, वो गीत कौन सा था ये आप पहचानें इस गीत को सुनकर. अरिजीत सिंह की मखमली सी आवाज़ में ये सांवली सी रात महक कर और भी सुरमई हुई जा रही है, इस खूबसूरत गीत में.  

“बर्फी” का संगीत एक ताज़ा हवा के झोंके जैसा है और इस अल्बम से जुड़े सभी कलाकार निश्चित ही बधाई के हकदार हैं. प्लेबैक इंडिया दे रहा है इस जानदार अल्बम को ४.९ की रेटिंग .




और अंत में आपकी बात- अमित तिवारी के साथ

Comments

manu said…
gekhani hi padegi

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...