ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 613/2010/313
हिंदी फ़िल्मों के शुरुआती दौर में हमारी समाज व्यवस्था कुछ इस तरह की थी कि अच्छे घरों के महिलाओं का इस क्षेत्र में आना असम्भव वाली बात थी। इस पुरुष शासित समाज में औरतों पर लगाये जाने वाले प्रतिबंधों में यह भी एक शामिल था। बावजूद इसके कुछ सशक्त और साहसी महिलाओं ने इस परम्परा के ख़िलाफ़ जाते हुए फ़िल्म जगत में क़दम रखा, अपना करीयर संवारा, और दूसरी महिलाओं के लिए इस राह पर चलना आसान बनाया। 'ओल्ड इज़ गोल्ड' की इन दिनों चल रही लघु शृंखला 'कोमल है कमज़ोर नहीं' की आज तीसरी कड़ी में बातें एक ऐसी अदाकारा व निर्मात्री की जिन्हें First Lady of the Indian Screen कहा जाता है। कर्नल चौधरी की बेटी और कविगुरु रबीन्द्रनाथ ठाकुर की पर-भाँजी (grand niece) देविका रानी को समर्पित है आज का यह अंक। ३० और ४० के दशकों में देविका रानी ने अपनी अदाकारी और फ़िल्म निर्माण से पूरे हिंदुस्तान के लोगों का दिल जीत लिया। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के वाल्टियर में ३० मार्च १९०७ में हुआ था। १९२० के दशक में वो लंदन चली गयीं जहाँ उन्होंने रॊयल अकादमी ऒफ़ आर्ट्स ऐण्ड म्युज़िक से आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की। वहीं उनकी मुलाक़ात हुई हिमांशु राय से जिनसे उन्होंने २२ वर्ष की आयु में विवाह कर लिया। देविका रानी की फ़िल्मों में एण्ट्री हुई सन् १९२९ में 'प्रपांच पाश' नामक फ़िल्म में, लेकिन बतौर अभिनेत्री नहीं बल्कि बतौर फ़ैशन डिज़ाइनर। इस फ़िल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन जर्मनी में हुआ था। बतौर अभिनेत्री देविका रानी की पहली फ़िल्म थी १९३३ में बनीं 'कर्म', जिसके नायक थे ख़ुद हिमांशु राय। यह फ़िल्म अंग्रेज़ी में भी बनी। हिमांशु राय के साथ मिलकर देविका रानी ने स्थापना की 'बॊम्बे टाकीज़' की, जिसकी पहली फ़िल्म आयी 'जवानी की हवा', साल १९३५ में, जो एक मर्डर मिस्ट्री थी। फिर १९३६ में बनीं 'अछूत कन्या', जिसमें उनके साथ नायक के रूप में अभिनय किया अशोक कुमार ने। फ़िल्म बेहद कामयाब रही और देविका रानी - अशोक कुमार की 'ऒन-स्क्रीन' जोड़ी तैयार हो गई। इसी फ़िल्म का मशहूर गीत "मैं बन की चिड़िया" हम आपको 'ओल्ड इज़ गोल्ड' पर सुनवा चुके हैं। 'अछूत कन्या' की कामयाबी के बाद इस जोड़ी द्वारा अभिनीत दो और कामयाब फ़िल्में आईं - 'जीवन नैया' और 'जन्मभूमि'
।
देविका रानी की संवेदनशील अभिनय और उनकी ख़ूबसूरती ने उनकी एक अलग पहचान बनाई फ़िल्म जगत में। उन्होंने १९३५ से लेकर १९४३ तक अभिनय किया। देविका रानी की अभिनय से सजी प्रचलित फ़िल्में हैं - कर्म, जवानी की हवा, जीवन नैय्या, अछूत कन्या, इज़्ज़त, सावित्री, जीवन प्रभात, निर्मला, वचन, और अंजान। १९४० में हिमांशु राय की मृत्यु हो जाने से 'बॊम्बे टाकीज़' की देख-रेख का सारा ज़िम्मा आ गया देविका रानी पर। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक से एक म्युज़िकल फ़िल्में बनाती चलीं जैसे कि 'बंधन', 'क़िस्मत', और 'झूला'। देविका रानी ने कई नये कलाकारों को भी खोज निकाला। उन्होंने ही मोहम्मद यूसुफ़ ख़ान को नैनिताल से बम्बई ला कर बना डाला दिलीप कुमार अपनी फ़िल्म 'ज्वार भाटा' में बतौर नायक ब्रेक देकर। १९४० से १९४५ तक 'बॊम्बे टाकीज़' का भार सम्भालने के बाद देविका रानी ने रशियन पेण्टर स्वेतोस्लाव रीरिच से शादी कर ली और बैंगलोर जाकर अपना घर बसा लिया, और फ़िल्मों को हमेशा के लिए कह दिया अलविदा। जीवन के अंतिम दिनों तक वो बैंगलोर में ही रहीं और ९ मार्च १९९४ को निकल पड़ीं अपनी अनंत महायात्रा पर। फ़िल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देविका रानी को १९५८ में पद्मश्री और १९७० में दादा साहब फाल्के पुरस्कारों से भारत सरकार ने सम्मानित किया। आइए आज उनको सलाम करते हुए सुने फ़िल्म 'अछूत कन्या' का ही एक और गीत "उड़ी हवा में जाती है गाती चिड़िया ये राम"। आवाज़ देविका रानी की और संगीत सरस्वती देवी का। सरस्वती देवी का नाम भी प्रथम महिला संगीतकार के रूप में मशहूर है और उन्हीं को समर्पित होगा हमारा कल का अंक। तो लीजिए यह गीत सुनिए, और चलते चलते हम यही कहना चाहेंगे कि देविका रानी ने महिलाओं के लिए फ़िल्मों का द्वार खोल दिया, इससे उनकी प्रगतिशील विचारधारा का पता चलता है। उनका योगदान हमेशा सुनहरे अक्षरों में हमारी फ़िल्म इतिहास में लिखा रहेगा। 'आवाज़' की तरफ़ से देविका रानी को सलाम!!!
क्या आप जानते हैं...
कि १९३३-३४ में हिमांशु राय ने देविका रानी को संगीत सिखाने के लिए सरस्वती देवी को नियुक्त किया था, जिन्हें वो खोज लाये थे लखनऊ में आयोजित एक संगीत समारोह से।
दोस्तों अब पहेली है आपके संगीत ज्ञान की कड़ी परीक्षा, आपने करना ये है कि नीचे दी गयी धुन को सुनना है और अंदाज़ा लगाना है उस अगले गीत का. गीत पहचान लेंगें तो आपके लिए नीचे दिए सवाल भी कुछ मुश्किल नहीं रहेंगें. नियम वही हैं कि एक आई डी से आप केवल एक प्रश्न का ही जवाब दे पायेंगें. हर १० अंकों की शृंखला का एक विजेता होगा, और जो १००० वें एपिसोड तक सबसे अधिक श्रृंखलाओं में विजय हासिल करेगा वो ही अंतिम महा विजेता माना जायेगा. और हाँ इस बार इस महाविजेता का पुरस्कार नकद राशि में होगा ....कितने ?....इसे रहस्य रहने दीजिए अभी के लिए :)
पहेली 04/शृंखला 12
गीत का ये हिस्सा सुनें-
अतिरिक्त सूत्र - आज की पहेली आज के और अगले गीत की संगीतकारा सरस्वती देवी के नाम है, देखते हैं इनके बारे में आप कितनी जानकारी रखते हैं.
सवाल १ - संगीतकारा सरस्वती देवी का असली नाम क्या था - ३ अंक
सवाल २ - उनकी बतौर संगीतकारा पहली फिल्म कौन सी थी - १ अंक
सवाल ३ - सरस्वती देवी ने फिल्मों में पहली बार प्ले बैक किया था, किस अभिनेत्री के लिए था ये - २ अंक
पिछली पहेली का परिणाम -
एक बार फिर से टाई है मामला...शरद जी भी हैं मैदान में अब...शरद जी शक है इस गीत को लेकर, पर लगता है कि आप ठीक हैं, गीतकार हसरत ही हैं
खोज व आलेख- सुजॉय चटर्जी
हिंदी फ़िल्मों के शुरुआती दौर में हमारी समाज व्यवस्था कुछ इस तरह की थी कि अच्छे घरों के महिलाओं का इस क्षेत्र में आना असम्भव वाली बात थी। इस पुरुष शासित समाज में औरतों पर लगाये जाने वाले प्रतिबंधों में यह भी एक शामिल था। बावजूद इसके कुछ सशक्त और साहसी महिलाओं ने इस परम्परा के ख़िलाफ़ जाते हुए फ़िल्म जगत में क़दम रखा, अपना करीयर संवारा, और दूसरी महिलाओं के लिए इस राह पर चलना आसान बनाया। 'ओल्ड इज़ गोल्ड' की इन दिनों चल रही लघु शृंखला 'कोमल है कमज़ोर नहीं' की आज तीसरी कड़ी में बातें एक ऐसी अदाकारा व निर्मात्री की जिन्हें First Lady of the Indian Screen कहा जाता है। कर्नल चौधरी की बेटी और कविगुरु रबीन्द्रनाथ ठाकुर की पर-भाँजी (grand niece) देविका रानी को समर्पित है आज का यह अंक। ३० और ४० के दशकों में देविका रानी ने अपनी अदाकारी और फ़िल्म निर्माण से पूरे हिंदुस्तान के लोगों का दिल जीत लिया। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के वाल्टियर में ३० मार्च १९०७ में हुआ था। १९२० के दशक में वो लंदन चली गयीं जहाँ उन्होंने रॊयल अकादमी ऒफ़ आर्ट्स ऐण्ड म्युज़िक से आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की। वहीं उनकी मुलाक़ात हुई हिमांशु राय से जिनसे उन्होंने २२ वर्ष की आयु में विवाह कर लिया। देविका रानी की फ़िल्मों में एण्ट्री हुई सन् १९२९ में 'प्रपांच पाश' नामक फ़िल्म में, लेकिन बतौर अभिनेत्री नहीं बल्कि बतौर फ़ैशन डिज़ाइनर। इस फ़िल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन जर्मनी में हुआ था। बतौर अभिनेत्री देविका रानी की पहली फ़िल्म थी १९३३ में बनीं 'कर्म', जिसके नायक थे ख़ुद हिमांशु राय। यह फ़िल्म अंग्रेज़ी में भी बनी। हिमांशु राय के साथ मिलकर देविका रानी ने स्थापना की 'बॊम्बे टाकीज़' की, जिसकी पहली फ़िल्म आयी 'जवानी की हवा', साल १९३५ में, जो एक मर्डर मिस्ट्री थी। फिर १९३६ में बनीं 'अछूत कन्या', जिसमें उनके साथ नायक के रूप में अभिनय किया अशोक कुमार ने। फ़िल्म बेहद कामयाब रही और देविका रानी - अशोक कुमार की 'ऒन-स्क्रीन' जोड़ी तैयार हो गई। इसी फ़िल्म का मशहूर गीत "मैं बन की चिड़िया" हम आपको 'ओल्ड इज़ गोल्ड' पर सुनवा चुके हैं। 'अछूत कन्या' की कामयाबी के बाद इस जोड़ी द्वारा अभिनीत दो और कामयाब फ़िल्में आईं - 'जीवन नैया' और 'जन्मभूमि'
।
देविका रानी की संवेदनशील अभिनय और उनकी ख़ूबसूरती ने उनकी एक अलग पहचान बनाई फ़िल्म जगत में। उन्होंने १९३५ से लेकर १९४३ तक अभिनय किया। देविका रानी की अभिनय से सजी प्रचलित फ़िल्में हैं - कर्म, जवानी की हवा, जीवन नैय्या, अछूत कन्या, इज़्ज़त, सावित्री, जीवन प्रभात, निर्मला, वचन, और अंजान। १९४० में हिमांशु राय की मृत्यु हो जाने से 'बॊम्बे टाकीज़' की देख-रेख का सारा ज़िम्मा आ गया देविका रानी पर। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एक से एक म्युज़िकल फ़िल्में बनाती चलीं जैसे कि 'बंधन', 'क़िस्मत', और 'झूला'। देविका रानी ने कई नये कलाकारों को भी खोज निकाला। उन्होंने ही मोहम्मद यूसुफ़ ख़ान को नैनिताल से बम्बई ला कर बना डाला दिलीप कुमार अपनी फ़िल्म 'ज्वार भाटा' में बतौर नायक ब्रेक देकर। १९४० से १९४५ तक 'बॊम्बे टाकीज़' का भार सम्भालने के बाद देविका रानी ने रशियन पेण्टर स्वेतोस्लाव रीरिच से शादी कर ली और बैंगलोर जाकर अपना घर बसा लिया, और फ़िल्मों को हमेशा के लिए कह दिया अलविदा। जीवन के अंतिम दिनों तक वो बैंगलोर में ही रहीं और ९ मार्च १९९४ को निकल पड़ीं अपनी अनंत महायात्रा पर। फ़िल्मों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए देविका रानी को १९५८ में पद्मश्री और १९७० में दादा साहब फाल्के पुरस्कारों से भारत सरकार ने सम्मानित किया। आइए आज उनको सलाम करते हुए सुने फ़िल्म 'अछूत कन्या' का ही एक और गीत "उड़ी हवा में जाती है गाती चिड़िया ये राम"। आवाज़ देविका रानी की और संगीत सरस्वती देवी का। सरस्वती देवी का नाम भी प्रथम महिला संगीतकार के रूप में मशहूर है और उन्हीं को समर्पित होगा हमारा कल का अंक। तो लीजिए यह गीत सुनिए, और चलते चलते हम यही कहना चाहेंगे कि देविका रानी ने महिलाओं के लिए फ़िल्मों का द्वार खोल दिया, इससे उनकी प्रगतिशील विचारधारा का पता चलता है। उनका योगदान हमेशा सुनहरे अक्षरों में हमारी फ़िल्म इतिहास में लिखा रहेगा। 'आवाज़' की तरफ़ से देविका रानी को सलाम!!!
क्या आप जानते हैं...
कि १९३३-३४ में हिमांशु राय ने देविका रानी को संगीत सिखाने के लिए सरस्वती देवी को नियुक्त किया था, जिन्हें वो खोज लाये थे लखनऊ में आयोजित एक संगीत समारोह से।
दोस्तों अब पहेली है आपके संगीत ज्ञान की कड़ी परीक्षा, आपने करना ये है कि नीचे दी गयी धुन को सुनना है और अंदाज़ा लगाना है उस अगले गीत का. गीत पहचान लेंगें तो आपके लिए नीचे दिए सवाल भी कुछ मुश्किल नहीं रहेंगें. नियम वही हैं कि एक आई डी से आप केवल एक प्रश्न का ही जवाब दे पायेंगें. हर १० अंकों की शृंखला का एक विजेता होगा, और जो १००० वें एपिसोड तक सबसे अधिक श्रृंखलाओं में विजय हासिल करेगा वो ही अंतिम महा विजेता माना जायेगा. और हाँ इस बार इस महाविजेता का पुरस्कार नकद राशि में होगा ....कितने ?....इसे रहस्य रहने दीजिए अभी के लिए :)
पहेली 04/शृंखला 12
गीत का ये हिस्सा सुनें-
अतिरिक्त सूत्र - आज की पहेली आज के और अगले गीत की संगीतकारा सरस्वती देवी के नाम है, देखते हैं इनके बारे में आप कितनी जानकारी रखते हैं.
सवाल १ - संगीतकारा सरस्वती देवी का असली नाम क्या था - ३ अंक
सवाल २ - उनकी बतौर संगीतकारा पहली फिल्म कौन सी थी - १ अंक
सवाल ३ - सरस्वती देवी ने फिल्मों में पहली बार प्ले बैक किया था, किस अभिनेत्री के लिए था ये - २ अंक
पिछली पहेली का परिणाम -
एक बार फिर से टाई है मामला...शरद जी भी हैं मैदान में अब...शरद जी शक है इस गीत को लेकर, पर लगता है कि आप ठीक हैं, गीतकार हसरत ही हैं
खोज व आलेख- सुजॉय चटर्जी
इन्टरनेट पर अब तक की सबसे लंबी और सबसे सफल ये शृंखला पार कर चुकी है ५०० एपिसोडों लंबा सफर. इस सफर के कुछ यादगार पड़ावों को जानिये इस फ्लेशबैक एपिसोड में. हम ओल्ड इस गोल्ड के इस अनुभव को प्रिंट और ऑडियो फॉर्मेट में बदलकर अधिक से अधिक श्रोताओं तक पहुंचाना चाहते हैं. इस अभियान में आप रचनात्मक और आर्थिक सहयोग देकर हमारी मदद कर सकते हैं. पुराने, सुमधुर, गोल्ड गीतों के वो साथी जो इस मुहीम में हमारा साथ देना चाहें हमें oig@hindyugm.com पर संपर्क कर सकते हैं या कॉल करें 09871123997 (सजीव सारथी) या 09878034427 (सुजॉय चटर्जी) को
Comments
अवध लाल
मैं समझता हूँ कि सरस्वती देवी जी का वास्तविक नाम था खुर्शीद मंचेर्शेर मिनोचेर- होमजी (Khursheed Manchersher Minocher-Homji).
यदि यह सही है तो इस प्रश्न के प्राप्त पहले दो उत्तर अपूर्ण हैं.पर एक जैसी कमी? एक ही समय पर? अनोखा संयोग है. ऐसे ही संयोग पर दो उत्तरदाताओं की उत्तर पुस्तिका पर परीक्षक बहुधा 'नकल' या (collusion) का संदेह व्यक्त करते हैं
सब सम्बंधित लोगों से क्षमा याचना के साथ कहना चाहूँगा कि मैं किसी ईर्ष्या-वश किसी पर तोहमत नहीं लगा रहा हूँ. पर गौर से विचार करें कि क्या मेरा यह संदेह बिलकुल निराधार प्रतीत होता है.कोई भी ऐसा ही अनुमान लगायेगा.
अवध लाल