Skip to main content

एक था गुल और एक थी बुलबुल...एक मधुर प्रेम कहानी आनंद बक्षी की जुबानी

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 381/2010/81

'ओल्ड इज़ गोल्ड' के सभी सुननेवालों व पाठकों का हम फिर एक बार इस महफ़िल में हार्दिक स्वागत करते हैं। दोस्तों, इन दिनों आप जम कर आनंद ले रहे होंगे IPL Cricket matches के सीज़न का। अपने अपने शहर के टीम को सपोर्ट भी कर रहे होंगे। क्रिकेट खिलाड़ियो की बात करें तो उनमें से कुछ बल्लेबाज़ हैं, कुछ गेंदबाज़, और कुछ हैं ऐसे जिन्हे हम 'ऒल राउंडर' कहते हैं। यानी कि जो क्रिकेट के मैदान पर दोनों विधाओं में पारंगत है, गेंदबाज़ी मे भी और बल्लेबाज़ी में भी। कुछ इसी तरह से फ़िल्म संगीत के मैदान में भी कई खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जो अपने अपने क्षेत्र के 'ऒल-राउंडर' रहे हैं। ये वो खिलाड़ी हैं जो ज़रूरत के मुताबिक़, बदलते वक़्त के मुताबिक़, तथा व्यावसायिक्ता के साथ साथ अपने स्तर को गिराए बिना एक लम्बी पारी खेली हैं। ऐसे 'ऒलराउंडर' खिलाड़ियों में एक नाम आता है गीतकार आनंद बक्शी का। जी हाँ, आनंद बक्शी साहब, जिन्होने फ़िल्मी गीत लेखन में एक नई क्रांति ही ला दी थी। बक्शी साहब को फ़िल्मी गीतों का 'ऒल-राउंडर' कहना किसी भी तरह की अतिशयोक्ति नहीं है। ज़िंदगी की ज़ुबान का इस्तेमाल करते हुए उन्होने अपने गीतों को सरल, सुंदर और कर्णप्रिय बनाया। उनके गीतों की अपार सफलता और लोकप्रियता इस बात का प्रमाण है। थोड़े बहुत हल्के फुल्के काव्यों का और अधिक से अधिक आम बोलचाल वाली भाषा का इस्तेमाल उनके गीतों की खासियत रही है। उनके लिखे लोकप्रिय गीतों की अगर हम फ़ेहरिस्त बनाने बैठे तो पता नहीं कितने महीने गुज़र जाएँगे। 'ओल्ड इज़ गोल्ड' के अंतर्गत हम यहाँ एक छोटी सी कोशिश कर रहे हैं बक्शी साहब के लिखे १० बेहद सुंदर गीतों को आप के साथ बाँटने की। यूँ तो ये गानें इतने ज़्यादा लोकप्रिय हैं कि आप ने बहुत बहुत बार इन्हे सुने होंगे और आज भी बजते ही रहते हैं, लेकिन हम आशा करते हैं कि बक्शी साहब को समर्पित इस लघु शृंखला के अंतर्गत इन्हे फिर एक बार सुनने का कुछ और ही मज़ा आपको आएगा। तो प्रस्तुत है आज से लेकर अगले दस दिनों तक 'ओल्ड इज़ गोल्ड' पर लघु शृंखला 'मैं शायर तो नहीं'।

आनंद बक्शी का जन्म रावलपिण्डी में २१ जुलाई १९३० में हुआ था जो कि अब पाक़िस्तान में है। बचपन से ही बड़ा आदमी बनने का उनका सपना था। फ़िल्में देखने का उन्हे बहुत शौक था। अपने सपनों को साकार करने के लिए वे घर से भाग गए और नौसेना में भर्ती हो गए। कुछ ही दिनों में वहाँ सैनिक विद्रोह के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा। देश विभाजन के बाद वे लखनऊ अपने परिवार के पास आ गए और टेलीफोन ओपरेटर की नौकरी में लग गए। वहाँ पे उनका मन नहीं लगा और वे सीधे बम्बई आ पहुँचे। पर वहाँ उनको किसी ने भाव नहीं दिया। कई दिनों तक संघर्ष करने के बाद उनकी मुलाक़ात हुई अभिनेता भगवान दादा से जिन्होने उन्हे अपनी १९५८ की फ़िल्म 'बड़ा आदमी' में पहली बार गीत लिखने का मौका दिलवा दिया। इस फ़िल्म में गीत लिख कर वो बड़े तो नहीं बने पर उस राह पर चल ज़रूर पड़े। १९६२ में फ़िल्म आई 'मेहंदी लगी मेरे हाथ'। इस फ़िल्म के गानें भी पसंद किए गए, लेकिन बहुत ज़्यादा लोगों को पता नहीं चल पाया कि ये गानें लिखे किसने थे। कुछ साल बाद १९६५ में उन्होने लिखे फ़िल्म 'जब जब फूल खिले' के गानें जिनकी लोकप्रियता ने उन्हे रातों रात शीर्ष के गीतकारों की श्रेणी में ला खड़ा कर दिया। और इसके बाद आनंद बक्शी फिर कभी ज़िंदगी में पीछे मुड़ कर नहीं देखे। तो दोस्तों, ऐसे में बेहद ज़रूरी बन जाता है हमारे लिए भी कि बक्शी साहब पर केन्द्रित इस शृंखला का पहला गीत 'जब जब फूल खिले' फ़िल्म से बजाने की। इस फ़िल्म की अपार सफलता के पीछे इसके गीत संगीत का एक बेहद मह्त्वपूर्ण हाथ रहा है, इस बात को कोई झुठला नहीं सकता। चाहे "परदेसियों से ना अखियाँ मिलाना" हो या "ये समा, समा है ये प्यार का", या फिर "अफ़्फ़ु ख़ुदाया", "यहाँ मैं अजनबी हूँ", या फिर वह सदाबहार रफ़ी-सुमन डुएट "ना ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे"। और इस फ़िल्म में एक और गीत भी था जो इन सब से बिल्कुल अलग था। गीत क्या साहब, यह एक कहानी थी गुल और बुलबुल की जिसे बक्शी साहब ने लिखा और मोहम्मद रफ़ी साहब ने गाया। साथ में फ़िल्म की नायिका नंदा की भी आवाज़ शामिल थी संवाद के तौर पर। आज के लिए हमने इसी गीत को चुना है। इस अनोखे गीत का ज़िक्र इसलिए भी ज़रूरी हो जाता है कि उस वक़्त बक्शी साहब नए नए आए थे और एक नए गीतकार की तरफ़ से इस तरह का बिल्कुल ही अलग क़िस्म का गीत वाक़ई आश्चर्य की बात थी। तो लीजिए दोस्तों, गुल और बुलबुल की कहानी का आप भी आनंद उठाइए। कल्यानजी-आनंदजी का संगीत है, गीत फ़िल्माया गया है शशि कपूर और नंदा पर।



क्या आप जानते हैं...
कि आनंद बक्शी ने करीब ४५०० फ़िल्मी गीत लिखे, ४० बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार के लिए नामांकित हुए, और ४ बार उन्होने यह पुरस्कार जीता। इन सभी ४० गीतों की फ़ेहरिस्त आगे चलकर इस शृंखला में हम आपको देंगे।

चलिए अब बूझिये ये पहेली, और हमें बताईये कि कौन सा है ओल्ड इस गोल्ड का अगला गीत. हम आपसे पूछेंगें ४ सवाल जिनमें कहीं कुछ ऐसे सूत्र भी होंगें जिनसे आप उस गीत तक पहुँच सकते हैं. हर सही जवाब के आपको कितने अंक मिलेंगें तो सवाल के आगे लिखा होगा. मगर याद रखिये एक व्यक्ति केवल एक ही सवाल का जवाब दे सकता है, यदि आपने एक से अधिक जवाब दिए तो आपको कोई अंक नहीं मिलेगा. तो लीजिए ये रहे आज के सवाल-

1. एक अंतरा शुरू होता है इस शब्द से -"रामा"-३ अंक.
2. इस फिल्म के लिए मुख्या अभिनेत्री और सह अभिनेत्री दोनों को फिल्म फेयर पुरस्कार मिले, दोनों के नाम बताएं- २ अंक.
3. कौन हैं इस मधुर गीत के संगीतकार -२ अंक.
4. इस युगल गीत में लता जी के साथ किस गायक की आवाज़ है -२ अंक.

विशेष सूचना -'ओल्ड इज़ गोल्ड' शृंखला के बारे में आप अपने विचार, अपने सुझाव, अपनी फ़रमाइशें, अपनी शिकायतें, टिप्पणी के अलावा 'ओल्ड इज़ गोल्ड' के नए ई-मेल पते oig@hindyugm.com पर ज़रूर लिख भेजें।

पिछली पहेली का परिणाम-
इंदु जी भी ५० के आंकडे पर आ चुकी हैं, पर अभी भी शरद जी २० अंकों से आगे हैं. पाबला जी, स्वागत है आपका

खोज व आलेख- सुजॉय चटर्जी


ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम 6-7 के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

Comments

AVADH said…
ramaa gazab dhaye ye purwaiyya
naiya sambhalo kahan khoye ho khiwaiya
Sawan Ka mahina pawan kare sore.
avadh lal
चलिए एक मिनट पहले ही उत्तर आगया
आज मैं जानबूझ कर गीत के बोल वाला प्रश्न हल नहीं कर रहा हूँ क्योंकि गीत बताते ही बाकी प्रश्न आसान हो जाते है \ एक अंक का घाटा ही सही पहेली में सभी थोडा और दिमाग लगाए इस लिए सिर्फ़ संगीतकार का नाम ही बता रहा हूँ ।
:लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
AVADH said…
आज इत्तेफाक से थोडा पहले मौका मिल गया और अब तो मेरे उत्तर पर "महागुरु" की मोहर भी लग गयी.
अवध लाल
indu puri said…
jamuna nutan
padm singh said…
mukesh ji ki
बी एस पाबला said…
हम तो अब पहुँचे हैं! अब एक घंटा पहले क्या कहें :-(

सुबुक सुबुक

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...