Skip to main content

ए री मैं तो प्रेम दीवानी....मीरा के रंग रंगी गीता दत्त की आवाज़

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 271

२३ नवंबर १९३०। स्थान बंगाल का फ़रीदपुर, जो आज बंगलादेश का हिस्सा है। एक ज़मीनदार परिवार में जन्म हुआ था एक बच्ची का। १९४२ के आसपास वो परिवार साम्प्रदायिक दंगों से अपने आप को बचते बचाते आ पहुँची बम्बई नगरी। लाखों की सम्पत्ति और ज़मीन जायदाद को युंही छोड़कर बम्बई आ पहुँचे इस परिवार ने दो कमरे का एक मकान भाड़े पर लिया। गायन प्रतिभा होने की वजह से यह बच्ची हीरेन्द्रनाथ नंदी से संगीत की तालीम ले रही थी। दिन गुज़रते गए और यह बच्ची भी बड़ी होती गई। १६ वर्ष की आयु में एक रोज़ यह लड़की अपने घर पर रियाज़ कर रही थी जब उसके घर के नीचे से गुज़र रहे थे फ़िल्म संगीतकार पंडित हनुमान प्रसाद। उसकी गायन और आवाज़ से वो इतने प्रभावित हुए कि वो कौतुहल वश सीधे उसके घर में जा पहुँचे। पंडित हनुमान प्रसाद से उसकी यह मुलाक़ात उसकी क़िस्मत को हमेशा हमेशा के लिए बदलकर रख दी। पंडित प्रसाद ने फ़िल्म 'भक्त प्रह्लाद' में इस लड़की को पहला मौका दिया और इस तरह से फ़िल्म जगत को मिली एक लाजवाब पार्श्व गायिका के रूप में गीता रॉय, जो आगे चलकर गीता दत्त के नाम से मशहूर हुईं। दोस्तों, आज २३ नवंबर, गीता जी के जनम दिवस के उपलक्ष पर हम 'ओल्ड इज़ गोल्ड' पर शुरु कर रहे हैं दस कड़ियों की एक ख़ास लघु शृंखला 'गीतांजली'। गीता दत्त के चाहने वालो की जब बात चलती है, तो इंटरनेट से जुड़े संगीत रसिकों को सब से पहले जिस शख्स का नाम याद आता है वो हैं हमारे अतिपरिचित पराग सांकला जी। गीता जी के गीतों के प्रति उनका प्रेम, जुनून और शोध सराहनीय रहा है। और इसीलिए प्रस्तुत शृंखला के लिए उनसे बेहतर भला और कौन होता जो गीता जी के गाए १० गानें चुनें और उनसे संबंधित जानकारियाँ भी हमें उपलब्ध कराएँ। और उन्होने बहुत ही आग्रह के साथ हमारे इस अनुरोध को ठीक वैसे ही पूरा किया जैसा हमने चाहा था। तो आज से अगले दस दिनों तक हम सुनेंगे पराग जी के चुने हुए गीता जी के गाए १० ऐसे गानें जो फ़िल्माए गये हैं सुनहरे दौर के दस अलग अलग अभिनेत्रियों पर। इस पूरी शृंखला के लिए शोध कार्य पराग जी ने ही किया है, हमने तो बस उनके द्वारा उपलब्ध कराई हुई जानकारी का हिंदी में अनुवाद किया है।

जब गीता रॉय शुरु शुरु में आईं थीं तो उन्होने कई फ़िल्मों में भक्ति रचनाएँ गाईं थीं। उनकी आवाज़ में भक्ति गीत इतने पुर-असर हुआ करते थे कि उन रचनाओं को सुनते हुए ऐसा लगता था कि जैसे ईश्वर से सम्पर्क स्थापित हो रहा हो! तो क्यों ना हम 'गीतांजली' की शुरुआत एक भक्ति रचना के साथ ही करें। और ऐसे में १९५० की फ़िल्म 'जोगन' का ज़िक्र करना अनिवार्य हो जाता है। जी हाँ, आज गीता जी की आवाज़ सज रही है नरगिस के होंठों पर। रणजीत मूवीटोन की इस फ़िल्म का निर्देशन किया था किदार शर्मा ने और नायक बने दिलीप कुमार। संगीतकार बुलो सी. रानी के करीयर की सब से चर्चित फ़िल्म रही 'जोगन' जिसमें उन्होने एक से एक मीरा भजन स्वरबद्ध किए जो गीता जी की आवाज़ पाकर धन्य हो गए। "घूंघट के पट खोल रे", "मत जा मत जा जोगी", "ए री मैं तो प्रेम दीवानी", "प्यारे दर्शन दीजो आए" और "मैं तो गिरिधर के घर जाऊँ" जैसे मीरा भजन एक बार फिर से जीवित हो उठे। मीरा भजनों के अतिरिक्त इस फ़िल्म में किदार शर्मा, पंडित इंद्र और हिम्मतराय शर्मा ने भी कुछ गीत लिखे। लेकिन आज हम सुनेंगे मीरा भजन "ए री मैं तो प्रेम दीवानी, मेरो दर्द ना जाने कोई"। पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दें कि इस फ़िल्म का "मत जा जोगी" भजन गीता जी के पसंदीदा १० गीतों की फ़ेहरिस्त में शोभा पाता है जो उन्होने जारी किया था सन् १९५७ में। दोस्तों, क्योंकि आज गीता जी के साथ साथ ज़िक्र हो रहा है अभिनेत्री नरगिस जी का, तो उनके बारे में भी हम कुछ बताना चाहेंगे। नरगिस हिंदी सिनेमा के इतिहास का एक चमकता हुआ सितारा हैं जिन्होने सिनेमा के विकास में और सिनेमा को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। १९३५ में बाल कलाकार के रूप में फ़िल्म 'तलाश-ए-हक़' में पहली बार नज़र आईं थीं, लेकिन उनका अभिनय का सफ़र सही मायने में शुरु हुआ सन् १९४२ में फ़िल्म 'तमन्ना' के साथ। ४० और ५० के दशकों में वो छाईं रहीं। युं तो वो एक डॊक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन क़िस्मत उन्हे फ़िल्म जगत में ले आई। उनकी यादगार फ़िल्मों में शामिल है 'बरसात', 'अंदाज़', 'जोगन', 'आवारा', 'दीदार', 'श्री ४२०', 'चोरी चोरी' और इन सब से उपर १९५७ की फ़िल्म 'मदर इंडिया'। १९५८ में सुनिल दत्त से विवाह के पश्चात उन्होने अपना फ़िल्मी सफ़र समाप्त कर दिया और अपना पूरा ध्यान अपने परिवार पे लगा दिया। कैंसर की बीमारी ने उन्हे घेर लिया और ३ मई १९८१ को उन्होने इस संसार को अलविदा कह दिया। और इसके ठीक ५ दिन बाद, ७ मई १९८१ को प्रदर्शित हुई उनके बेटे संजय दत्त की पहली फ़िल्म 'रॉकी'। इस फ़िल्म के प्रीमीयर ईवेंट में एक सीट ख़ाली रखी गई थी नरगिस के लिए। और आइए अब सुनते हैं नरगिस पर फ़िल्माया गीता रॉय की आवाज़ में फ़िल्म 'जोगन' से यह मीरा भजन जिसे सुनते हुए आप एक दैवीय लोक में पहुँच जाएँगे। आज गीता जी के जनम दिवस पर हम हिंद-युग्म की तरफ़ से उन्हे अर्पित कर रहे हैं अपने विनम्र श्रद्धा सुमन!



और अब बूझिये ये पहेली. अंदाजा लगाइये कि हमारा अगला "ओल्ड इस गोल्ड" गीत कौन सा है. हम आपको देंगे तीन सूत्र उस गीत से जुड़े. ये परीक्षा है आपके फ़िल्म संगीत ज्ञान की. याद रहे सबसे पहले सही जवाब देने वाले विजेता को मिलेंगें 2 अंक और 25 सही जवाबों के बाद आपको मिलेगा मौका अपनी पसंद के 5 गीतों को पेश करने का ओल्ड इस गोल्ड पर सुजॉय के साथ. देखते हैं कौन बनेगा हमारा अगला (अब तक के चार गेस्ट होस्ट बने हैं शरद तैलंग जी (दो बार), स्वप्न मंजूषा जी, पूर्वी एस जी और पराग सांकला जी)"गेस्ट होस्ट".अगले गीत के लिए आपके तीन सूत्र ये हैं-

१. ये गीत है गीता जी का गाया मीना कुमारी के लिए.
२. गीतकार हैं अंजुम जयपुरी.
३. मुखड़े में शब्द है - "नस".इस पहेली को बूझने के आपको मिलेंगें २ की बजाय ३ अंक. यानी कि एक अंक का बोनस...पराग जी इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेंगें.

पिछली पहेली का परिणाम -

नयी विजेता हमें मिली है इंदु जी के रूप में, इंदु जी आपका खता खुला है ३ अंकों से, बधाई, अवध जी आपने बहुत ही दिलचस्प बात बताई, क्या शांति माथुर के बारे में आपके पास और कोई जानकारी उपलब्ध है ? मतलब वो इन दिनों कहाँ है क्या कर रही हैं आदि, उनके बारे में हम सब बहुत कम जानते हैं...पाबला जी और निर्मला जी आभार..

खोज - पराग सांकला
आलेख- सुजॉय चटर्जी



ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम 6-7 के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

Comments

गीता जी नें दो गाने गाये हैं अंजुम जयपुरी के लिखे हुए:

अ. मोरे सैंय्यां,गोरी बैंय्या..

ब. आई बिरहा की रात..

मगर दोनों में नस शब्द नहीं है..

और धूंडता हूं..
बहुत सुन्दर भजन धन्यवाद्
indu said…
arre baba! agla hi prshn kathin de diya guruji aapne to ? itna kathin paper ? ek do clue aur de dijiye na ,itni cheatting to chlegi
Anonymous said…
film छू मंतर का गीत रात नशीली
फ़िल्म रात नशीली - छूमंतर का - ये Anonymous कैसे हो गया?

दिलीप कवठेकर
बी एस पाबला said…
गीता जी के सोलो गीत यह हैं अंजुम जयपुरी के लिखे हुए,
लेकिन मीना कुमारी के लिए गाया और 'नस' के शब्द वाला एक भी नहीं

:-(

* ये दिल दीवाना -डॉटर ऑफ सिंदबाद
* मोरे सैंया -बादल और बिज़ली
* क्यों रूठ गए हमसे -हनुमान पाताल विजय
* जीने की खुशी ना मरने का गम -हमारी शान
* छाई बिरहा की रात - नव दुर्गा
* टूट गए क्यों आस के तारे -नव दुर्गा
* मेरे सनम एक कदम तुम भी चलो -तीसरी गली
* लाल की आँखों में निन्दिया - टूटे खिलौने
* मुश्किल है यह दिल जीने की -बादल और बिज़ली
* मुहब्बत आग भी है राग भी - ताजपोशी
* ये क्या अदा है पगले - चालबाज़
* भीगी भीगी शाम छलकाते जाम - डॉटर ऑफ सिंदबाद
* जान गए चोरी तुम्हारी - तीसरी गली

बी एस पाबला
RAJ SINH said…
अक्सर लेट हो जाने के कारन ,जबाब जानते हुए भी उत्तर पहले ही मिल चुके होते थे तो बाहर ही से निकल लेता था सिर्फ आलेख पढ़ और गीत सुन .

लेकिन इस बार ,गीता दत्त का दीवाना होने के बावजूद ,कुछ भी नहीं सूझ रहा .और कोई नहीं तो पराग जी तो हैं ही. कल तक इंतज़ार करूंगा .

रही बात जोगन की. इसे अनगिनत बार देख चूका हूँ.बाकी सब तो आलेख में आ ही गया है बस कथा पर ही कुछ कहूँगा .

अनुराग ,प्रेम ,प्रीती पर ,इतना अंतर्द्वंद लिए मैंने आज तक कोई फिल्म नहीं देखी. एक ' नास्तिक ' और एक कृस्न भक्त ' जोगन ' का आतंरिक अनुराग .एक गहन फलसफे में डूबी .

दिलीप और नर्गिस ने एक दूसरे को छूना तो दूर ,गजों फासले से बात की है . वह भी संछिप्त ही . एक दूसरे की आँखों में सीधे झांके बिना .
किदर शर्मा को मैं यह फिल्म उनका सर्वोत्तम दिक्दर्शन मानता हूँ और दिलीप और नर्गिस की अदाकारी का उच्चतम पड़ाव.
जिन्होंने यह फिल्म न देखी हो उनसे अनुरोध करूंगा , जरूर देखें.

एक आशा पाल कर चल रहा हूँ की 'प्यासा ' का ' आज सजन मोहे अंग लगालो.........' जरूर सुनने को मिलेगा , इन दस दिनों में .

आवाज़ टीम को सिर्फ बधाई कह देना मेरे लिए बहुत बड़ा अंडर स्टेटमेंट होगा .और कुछ क्या कहूं !
बहुत दिनों बाद आज इस मयकदे में आना हो पाया...लेकिन नशा पहले की ही तरह...गीता दत्त जी ने तो आज मेरी इस रात को और भी मदहोश कर दिया...कहने को तो भजन लेकिन खनक ऐसी कि सीधे दिल में उतर जाए...बहुत ही उम्दा पेशकश....
आलोक साहिल
हमारी यह पेशकश आपको पसंद आई?
bahut pasand aaayee
indu said…
sakhi ri mera nache mera tn nche ns ns me chhaya hai pyar
indu said…
गीता दत्त के द्वारा मीना कुमारी के लिए गाया गया गीत है
''सखी री मेरा मन नाचे
मेरा तन नाचे
नस नस मे छाया है प्यार ''
इंदु पुरी गोस्वामी
chittor गढ़ (राज)
indu said…
film 'nav durga' ......?
sirji! paper kthin tha ,bahut dimag lagana pada
film ka naam galat ho skta hai
gana to 200%sahi pahchan liya hai maine .isme ....ko...i...sh...q...n...hi
Parag said…
सुजॉय जी और सजीव जी को हार्दिक आभार इतनी सुन्दर प्रस्तुती के लिए. सभी संगीत प्रेमियोंमें गीता जी के प्रती आत्मीयता और स्नेह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई.
निर्मला जी , दिलीप जी, इंदु जी, पाबला जी, राज सिंह जी, आलोक जी, श्याम जी : सभी से सादर विनती है की हमारा गीताजी को समर्पित जालस्थल (वेबसाईट) जरूर देखिएगा
पाबला जी, हमने आपको एक पत्र (ईमेल ) लिखा है. आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा.
गीताजी को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं. आप हम संगीत प्रेमियोंके दिलोंमें आज भी विराजमान है.

आभारी
पराग
Parag said…
सुजॉय जी और सजीव जी को हार्दिक आभार इतनी सुन्दर प्रस्तुती के लिए. सभी संगीत प्रेमियोंमें गीता जी के प्रती आत्मीयता और स्नेह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई.
निर्मला जी , दिलीप जी, इंदु जी, पाबला जी, राज सिंह जी, आलोक जी, श्याम जी : सभी से सादर विनती है की हमारा गीताजी को समर्पित जालस्थल (वेबसाईट) जरूरदेखिएगा

http://www.geetadutt.com

पाबला जी, हमने आपको एक पत्र (ईमेल ) लिखा है. आपके जवाब का इंतज़ार रहेगा.
गीताजी को जन्मदिन की अनेक शुभकामनाएं. आप हम संगीत प्रेमियोंके दिलोंमें आज भी विराजमान है.

आभारी
पराग
AVADH said…
बहुत बहुत धन्यवाद पराग जी ,
यह कहने की कतई ज़रुरत नहीं है कि गीता जी के बारे में और उनकी हिंदी फिल्म संगीत उपलब्धि की जानकारी आपसे बेहतर कौन दे सकता है.
राज सिंह जी ने फिल्म 'जोगन' के सब पहलू उजागर कर दिए धन्यवाद.
मैं जानता हूँ कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि उनकी (और मेरी भी ) पसंद का " आज सजन मुझे अंग लगा लो जनम सफल हो जाये " इस प्रोग्राम में न हो.
बस इंतज़ार रहेगा कि उसे पराग जी कब पोस्ट करते हैं.
सुजोय जी और सजीव जी का भी आभार जो हमारे आनंद के लिए इतना कुछ करते हैं.
आपसे एक गुज़ारिश है कि कभी परागजी और अन्य होस्ट्स कि बारी होने के बाद (या दौरान) अपनी सुविधा अनुसार रोशन द्वारा फिल्म नवबहार का भी " ऐ री, मैं तो ..." सुनवा दें.
आभार सहित,
अवध लाल

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन दस थाट