Skip to main content

है न बोलो बोलो....पापा मम्मी की मीठी सुलह भी कराते हैं बच्चे गीत गाकर

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 268

दोस्तों, बच्चों वाले गीतों की शृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम एक बार फिर से शम्मी कपूर और शंकर जयकिशन के कॊम्बिनेशन का एक गीत लेकर उपस्थित हुए हैं। लेकिन इस बार गीतकार शैलेन्द्र नहीं बल्कि हसरत जयपुरी साहब हैं। यह है १९७१ की फ़िल्म 'अंदाज़' का एक गीत जिसे मोहम्मद रफ़ी, सुमन कल्याणपुर, सुषमा श्रेष्ठ और प्रतिभा ने गाया है। बच्चों वाले गीतों की श्रेणी में यह गीत भी लोकप्रियता की कसौटी पर खरा उतरा था अपने ज़माने में। जी. पी. सिप्पी निर्मित, रमेश सिप्पी निर्देशित, और शम्मी कपूर, राजेश खन्ना व हेमा मालिनी अभिनीत इस फ़िल्म की कहानी कुछ इस तरह की थी कि राजु (राजेश खन्ना) और शीतल (हेमा मालिनी) एक दूसरे से प्यार करते हैं। राजु अपने पिता की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ एक मंदिर में शीतल से शादी कर लेता है, जिसे राजु का पिता स्वीकार नहीं करता। जल्द ही राजु एक रोड-ऐक्सिडेंट में मर जाता है और उधर शीतल माँ बनने वाली है। वो एक लड़के दीपु (मास्टर अलंकार) को जन्म देती है। शीतल को एक स्कूल टीचर की नौकरी मिल जाती है। उसका एक स्टुडेंट एक छोटी सी प्यारी सी बिन माँ की बच्ची मुन्नी है जिसके पिता हैं रवि (शम्मी कपूर)। इधर शीतल और राजु तथा उधर रवि और मुन्नी। एक ही तरह के हालातों की वजह से दोनों परिवारों में संबंध बढ़ने लगते हैं। बच्चों को लेकर रवि और शीतल अक्सर बाहर जाते हैं, पिक्निक पर जाते हैं। इन्ही सिचुयशन्स के लिए "रे मामा रे मामा रे" और "है ना बोलो बोलो" जैसे गानें लिखे गए थे। आज सुनिए "है ना बोलो बोलो"। इस फ़िल्म का एक ख़ासा लोकप्रिय गीत है किशोर दा का गाया हुआ "ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना, यहाँ कल क्या हो किसने जाना", जिसके लिए हसरत साहब को उस साल के सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार भी मिला था। 'अंदाज़' शंकर जयकिशन के करीयर के आख़िरी हिट फ़िल्मों में से एक है। जिस समय यह फ़िल्म बनी थी, उस समय ना तो शैलेन्द्र जीवित थे और ना ही जयकिशन। लेकिन अपने दोस्त को और अपनी अमर जोड़ी को सम्मान देते हुए शंकर ने अपने जोड़ीदार जयकिशन के नाम को अपने नाम से अलग नहीं होने दिया।

दोस्तों, अभी दो दिन पहले 'ब्रह्मचारी' का गीत सुनवाते हुए हमने आपको शम्मी कपूर द्वारा शंकर जयकिशन के बारे में कहे गए बातें बताए थे विविध भारती के 'उजाले उनकी यादों के' कार्यक्रम से उठाकर। आइए आज एक बार फिर से उसी इंटरव्य की तरफ़ रुख़ करते हैं और कुछ और बातें, ख़ास कर जयकिशन के बारे में, जो शम्मी साहब ने कहे थे, आपको बताते हैं। "... और हमारी आदत थी कि जिस दिन शूटिंग् ना हो, उन दिनों इतनी पिक्चरें होती नहीं थीं, तो काफ़ी वक़्त भी अपने पास होता था, क्रीकेट मैच भी देखते थे, क्रीकेट के सही या फ़ूटबॊल के, और शाम को चर्च गेट में 'बॊम्बेलीज़' हुआ करता था, फिर 'गेलॊर्ड' आ गया, तो जयकिशन की एक जगह हो गई, एक टेबल था जहाँ पर वो ११ बजे जाकर हमेशा बैठता था, वो टेबल उसके लिए रिज़र्व्ड रहती थी। यहाँ तक कि उसके गुज़र जाने के बाद भी एक काफ़ी अरसे तक उन लोगों ने वो टेबल ख़ाली रखी। किसी को बैठने नहीं देते थे वहाँ पर कि वो जयकिशन की टेबल थी। तो हम लोग मिलते थे, शाम को मिल कर के, जय, एक सिचुयशन है, तू किस किस्म का गाना मुझे दे सकता है? 'Next day he would come up and say' कि ये कैसा रहेगा? और वो ले आया "याहू, चाहे कोई मुझे जंगली कहे"। 'And the songs were created like this, by interracting with each other, by talking to each other'. ऐसा नहीं कि किसी ने गाना लिख दिया, फिर उसको फ़िल्माया, और डांस मास्टर ने डांस करवा दिया। नहीं, मेरी 'involvement' बड़ी 'total' हुआ करती थी।" दोस्तों, उन सुनहरे दिनों को शम्मी कपूर जी ने बड़े शिद्दत के साथ याद किया था उस कार्यक्रम में और तमाम संगीतकारों के बारे में बहुत सी बातें बताई थी। इन दोनों कड़ियों में हमने शंकर जयकिशन से जुड़ी बातें आपको बताई, और आइए अब सुनते हैं आज का गीत जिसमें बच्चे अपने मम्मी पापा को छेड़ते हुए गाते हैं कि "है ना बोलो बोलो, पापा को मम्मी से, मम्मी को पापा से, प्यार है प्यार है"!



और अब बूझिये ये पहेली. अंदाजा लगाइये कि हमारा अगला "ओल्ड इस गोल्ड" गीत कौन सा है. हम आपको देंगे तीन सूत्र उस गीत से जुड़े. ये परीक्षा है आपके फ़िल्म संगीत ज्ञान की. याद रहे सबसे पहले सही जवाब देने वाले विजेता को मिलेंगें 2 अंक और 25 सही जवाबों के बाद आपको मिलेगा मौका अपनी पसंद के 5 गीतों को पेश करने का ओल्ड इस गोल्ड पर सुजॉय के साथ. देखते हैं कौन बनेगा हमारा अगला (अब तक के चार गेस्ट होस्ट बने हैं शरद तैलंग जी (दो बार), स्वप्न मंजूषा जी, पूर्वी एस जी और पराग सांकला जी)"गेस्ट होस्ट".अगले गीत के लिए आपके तीन सूत्र ये हैं-

१. बच्चों की सामूहिक आवाज़ में ये एक प्रार्थना है.
२. जिन दो गायिकाओं की प्रमुख आवाजें थी इस गीत में उनमें से एक आगे चलकर गायिका बनी और एक मशहूर नायिका..
३. मुखड़े में शब्द है -"खुदा".

पिछली पहेली का परिणाम -

शरद जी भूल माफ़ लिखने में गलती हुई, श्याम जी को आवाज़ पर देख कर बहुत ख़ुशी हुई....जवाब भी कोई देता तो और मज़ा आता....

खोज और आलेख- सुजॉय चटर्जी



ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम 6-7 के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

Comments

Anonymous said…
teri hai zamin tera aasman

ROHIT RAJPUT

NB: kal bhi maine sahi jawab diya tha par mera naam aaya hi nahi
आमीन said…
you r rite
रोहित जी का जवाब सही ही है । फ़िल्म : द बर्निंग ट्रैन
गायिकाएं : सुषमा श्रेष्ठ एवं पद्मिनी कोल्हापुरे

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...