Skip to main content

जाएँ तो जाएँ कहाँ....तलत की आवाज़ में उठे दर्द के साथी बने साहिर और बर्मन दा

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 245

१९५४ की फ़िल्म 'आर पार' की कहानी टैक्सी ड्राइवर कालू (देव आनंद) की थी। फ़िल्म में दो नायिकाएँ हैं, जिनमें से एक के पिता अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है और वो चाहता है कि कालू भी उसके साथ मिल जाए ताकि वो जल्दी अमीर बन जाए। कालू भी ख़ुद अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है, लेकिन सही रास्तों पर चलकर या ग़लत राह पकड़कर? यही थी 'आर पार' की मूल कहनी। गुरु दत्त साहब ने अपनी प्रतिभा से इस साधारण कहानी को एक असाधारण फ़िल्म में परिवर्तित कर चारों ओर धूम मचा दी। और इसी कामयाबी से प्रेरित होकर आनंद भाइयों ने इसी साल १९५४ में अपने 'नवकेतन' के बैनर तले इसी भाव को आगे बढ़ाते हुए एक और फ़िल्म के निर्माण का निश्चय किया। और इस बार फ़िल्म का शीर्षक भी रखा गया 'टैक्सी ड्राइवर'। चेतन आनंद ने फ़िल्म का निर्देशन किया, विजय आनंद ने कहानी लिखी, और देव साहब नज़र आए टैक्सी ड्राइवर मंगल के किरदार में। नायिका बनीं कल्पना कार्तिक। गीतकार साहिर लुधियानवी और संगीतकार सचिन देव बर्मन की जोड़ी ने एक बार फिर से अपना जादू दिखाया और इस फ़िल्म के लिए बने कुछ यादगार सदाबहार नग़में। आज 'जिन पर नाज़ है हिंद को' शृंखला में हम इसी फ़िल्म का एक सुपरहिट गीत लेकर आए हैं तलत महमूद की मखमली आवाज़ में। जी हाँ, "जाएँ तो जाएँ कहाँ"। इस गीत के दो वर्जन हैं, दूसरा वर्ज़न लता जी की आवाज़ में है। लेकिन तलत साहब वाले गीत को ही ज़्यादा बजाया और सुना जाता है। राग जौनपुरी पर आधारित यह गीत बड़ा ही कर्णप्रिय है। बांसुरी की मधुर तानें गीत के इंटर्ल्युड में हमें एक और ही जगत में ले जाती है। साहिर साहब एक बार फिर से अपने उसी दर्दीले अंदाज़ में नज़र आते हैं। "उनका भी ग़म है, अपना भी ग़म है, अब दिल के बचने की उम्मीद कम है, एक कश्ती सौ तूफ़ान, जाएँ तो जाएँ कहाँ"। और सब से बड़ी बात यह कि इस गीत के लिए सचिन देव बर्मन को उस साल के सर्वर्श्रेष्ठ संगीतकार के फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। और यह उनका पहला फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार भी था।

'टैक्सी ड्राइवर' का साउंड ट्रैक बहुत ही विविध है। इस फ़िल्म में साहिर साहब ने कुछ आशावादी गीत भी लिखे हैं, जैसे कि लता जी की आवाज़ में "दिल जले तो जले, ग़म पले तो पले" और "ऐ मेरी ज़िंदगी, आज रात झूम ले आसमान चूम ले"। इन दोनों गीतों को दादा ने पाश्चात्य शैली में स्वरबद्ध किया था। किशोर दा का गाया "चाहे कोई ख़ुश हो चाहे गालियाँ हज़ार दे" में जितना साहिर और बर्मन दादा का योगदान है, उससे कहीं ज़्यादा इसमें किशोर दा का अनोखा अंदाज़ सुनाई देता है। इस फ़िल्म के संगीत की एक और ख़ास बात यह है कि इसी फ़िल्म में आशा भोसले ने अपना पहला गीत गाया था बर्मन दादा के निर्देशन मे और वह भी एक कैबरे नंबर "जीने दो और जियो"। आशा और जगमोहन बक्शी का गाया इस फ़िल्म का एक युगलगीत "देखो माने नहीं रूठी हसीना" भी हम आपको सुनवा चुके हैं। इस साल, यानी कि १९५४ में साहिर और सचिन दा की जोड़ी एक बार फिर नज़र आई नासिर ख़ान और नरगिस अभिनीत फ़िल्म 'अंगारे' में, जिसमें भी तलत महमूद ने एक ख़ूबसूरत गीत गाया था "डूब गए आकाश के तारे जाके ना तुम आए, तकते तकते नैना हारे जाके ना तुम आये", लेकिन इस गीत को वह प्रसिद्धि नहीं मिली जितनी "जाएँ तो जाएँ कहाँ" को मिली। इसी फ़िल्म में साहिर साहब ने एक अनोखा गीत लिखा था जिसे लता और तलत ने गाया था। गीत के बोल कुछ इस तरह से थे कि तलत साहब गाते हैं "तेरे साथ चल रहे हैं ये ज़मीं चाँद तारे", और लता जवाब देती है "ये ज़मीं चाँद तारे तेरी एक नज़र पे वारे"। इन दो पंक्तियों में ध्यान दीजिए कि किस तरह से पहली पंक्ति समाप्त होती है "ये ज़मीं चाँद तारे" पे और दूसरी पंक्ति शुरु होती है इसी "ये ज़मीं चाँद तारे" से। तो दोस्तों, हमने 'टैक्सी ड्राइवर' के साथ साथ 'अंगारे' फ़िल्म का भी ज़िक्र किया आज की इस कड़ी में। चलिए अब आनंद उठाया जाए तलत साहब की मख़मली आवाज़ में साहिर साहब व सचिन दा की एक उत्कृष्ट गीत रचना फ़िल्म 'टैक्सी ड्राइवर' से।



और अब बूझिये ये पहेली. अंदाजा लगाइये कि हमारा अगला "ओल्ड इस गोल्ड" गीत कौन सा है. हम आपको देंगे तीन सूत्र उस गीत से जुड़े. ये परीक्षा है आपके फ़िल्म संगीत ज्ञान की. याद रहे सबसे पहले सही जवाब देने वाले विजेता को मिलेंगें 2 अंक और 25 सही जवाबों के बाद आपको मिलेगा मौका अपनी पसंद के 5 गीतों को पेश करने का ओल्ड इस गोल्ड पर सुजॉय के साथ. देखते हैं कौन बनेगा हमारा अगला (पहले तीन गेस्ट होस्ट बने हैं शरद तैलंग जी, स्वप्न मंजूषा जी और पूर्वी एस जी)"गेस्ट होस्ट".अगले गीत के लिए आपके तीन सूत्र ये हैं-

१. लोक संगीत पर आधारित इस गीत को लिखा साहिर ने.
२. इस युगल गीत की धुन बनायीं सचिनदा ने.
३. मुखड़े में शब्द है -"अकेली".

पिछली पहेली का परिणाम -

पराग जी मात्र २ मिनट के अंतर से आपने २ अंक चुरा ही लिए शरद जी से, बधाई अब आप ४८ अंकों पर हैं. पूर्वी जी आपने अपने अनुभव हमसे बांटे अच्छा लगा, दिलीप जी बहुत दिनों बाद आपकी आमद हुई है. कहाँ थे ? राज जी आप बस गीतों का आनंद लीजिये, और रचना जी उदास तो मत रहा कीजिये....:)

खोज और आलेख- सुजॉय चटर्जी



ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम 6-7 के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

Comments

आज तो हजरों लाखों शुभकामनायें और हार्दिक धन्यवाद इस लाजवाब गीत के लिये
Murari Pareek said…
बाजी फिल्म का नगमा जिसके बोल है " देख के अकेली" गीता दत्त की आवाज है |
मुसाफ़िर हूं यारों, ना घर है ना ठिकाना.....!!!

काम के सिलसिले में अक्सर बाहर जाने के कारण इस रोचक और दिल के करीब ब्लोग पर आ नहीं पाता हूं.

आपकी बात अभी तक याद है और पेंडिंग है.
manu said…
hnm...

kaafi din baad aa sake hain ham..
hame is geet kaa koi andaajaa nahi thaa..
मुरारी जी सिर्फ शब्द पर मत जाईये, जिस गीत का आपने जिक्र किया १. वो पहले ही बज चूका है.२. वो युगल गीत नहीं है, ३, न ही वो गीत लोक संगीत पर आधारित है....चूँकि अभी तक सही जवाब नहीं आया है एक सूत्र और देते हैं, कुछ कुछ इसी गीत की धुन का इस्तेमाल आर डी बर्मन ने अपनी अंतिम फिल्म के गीत "कुछ न कहो" के प्रीलूड में किया था. अब तो कोई बूझे :)
Anonymous said…
aan milo aan milo aan milo

ROHIT RAJPUT

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...