Skip to main content

‘रंगरेज’ की कूची में अपेक्षित रंगों का अभाव मगर सुर सटीक

प्लेबैक वाणी -37 - संगीत समीक्षा - रंगरेज


निर्माता वाशु भगनानी अपने बेटे जैकी को फिल्म जगत में स्थापित करने में कोई कसर छोडना नहीं चाहते. तभी तो उन्होंने भी रिमेक के इस दौर में एक और हिट तमिल फिल्म नाडोडीगल का हिंदी संस्करण बनाने की ठानी और निर्देशन का भार सौंपा रिमेक एक्सपर्ट प्रियदर्शन के कंधों पर. फिल्म तेलुगु, मलयालम और कन्नडा संस्करण पहले ही बन चुके हैं. जैकी अभिनीत इस फिल्म को शीर्षक दिया गया है रंगरेज. 

इस फिल्म की एक और खासियत ये है कि इस फिल्म के लिए निर्देशक प्रियदर्शन और छायाकार संतोष सिवन १५ साल के अंतराल के बाद फिर एक साथ टीमबद्ध हुए हैं. फिल्म का अधिकतर हिस्सा एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में मशहूर मुंबई के धारावी इलाके में शूट हुआ है, इसी कारण फिल्म की टीम ने इसका संगीत भी जनता के समक्ष रखा इसी धारावी के दिल से. फिल्म में संगीत है साजिद वाजिद का जिन्हें साथ मिला है दक्षिण के संगीतकार सुन्दर सी बाबू का, जिन्होंने मूल तमिल संस्करण में भी संगीत दिया था. आईये देखें इस रंगरेज की कूची में कितने रंगों के गीत हैं श्रोताओं के लिए.

पहला गीत है राहत फ़तेह अली खान और हिराली के स्वरों में दिल को आया सुकूँ. गीत का कलेवर दबंग के तेरे मस्त मस्त दो नैन जैसा ही है. समीर के शब्द सुरीले हैं. साजिद वाजिद की धुन भी मधुर है, विशेषकर पहले अंतरे के बाद इश्क इश्क अल्लाह अल्लाह वाला हिस्सा खासा दिल को छूता है. कुछ नया न देकर भी गीत सुनने लायक अवश्य है. हिराली ने राहत का बढ़िया साथ निभाया है.

अगला गीत गोविंदा आला रे अपने नाम के अनुरूप ही दही हांडी का गीत है. पारंपरिक धुन है और शब्द भी अनुरूप ही हैं. दरअसल इन परिस्थियों पे पहले ही इतने गीत बन चुके हैं कि कुछ नए की उम्मीद भी नहीं की जा सकती. अभी हाल ही में ओह माई गोड  के गो गो गोविंदा के बाद अगर इस गीत को कुछ अंतराल के बाद लाया जाता तो बेहतर रहता, खैर फ़िल्मी परिस्तिथियों में इन सब बातों पर कोई नियंत्रण नहीं रखा जा सकता. बहरहाल गीत मस्ती भरा है. प्रमुख आवाज़ वाजिद की है जिनकी आवाज़ में गजब की उर्जा है.

मूल तमिल संस्करण से रूपांतरित है अगला गीत शम्भो शिव शम्भो जिसमें आवाज़ की ताकत भरी है सुखविंदर है. सिचुएशन जनित इस गीत में सटीक शब्द जड़े हैं समीर ने, गीत मध्य भाग में सरगम बेहद प्रभावी लगती है. इसी गीत का मूल संस्करण है शंकर महादेवन की आवाज़ में, सुखविंदर के प्रति समस्त सम्मान के साथ कहना चाहूँगा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से शंकर का संस्करण अधिक पसंद आया. ये रचना सुन्दर सी बाबू की है. बम बम भोले  का स्वरनाद है ये जोशीला गीत

सलीम सुलेमान के सलीम मर्चेंट इन दिनों एक गायक के रूप में भी चर्चा पा रहे हैं विशेषकर ऐसे गीत जो जोश भरने वाले हों मगर लो टोन में हों उनके लिए अन्य संगीतकार भी अब उन्हें तलब करने लगे हैं. यारों ऐसा है एक ऐसा ही गीत है. गीत अच्छा है पर दोस्ती के थीम पर बने अन्य गीतों जितना दिल में गहरे उतरने वाला नहीं है हालाँकि संगीत संयोजन में जमकर मेहनत की गयी है.

फिल्म के संगीत को कुछ और मसालेदार बनाने के लिए जैकी और उनकी टीम द्वारा पी एस वाई के जबरदस्त हिट गीत गंगम स्टाईल को भी अधिकारिक रूप से एल्बम का हिस्सा बनाया जा रहा है. यानी अब दर्शकों को पिछले साल के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय हिट गीत पर थिरकने के लिए भारतीय स्टाइल के स्टेप्स भी मिल जायेंगें.

खैर एल्बम बुरी नहीं है, और कुछ बहुत नया न देकर भी श्रोताओं को ठीक ठाक मनोरंजन देने में सक्षम है. रेडियो पी आई दे रहा है इस एल्बम को ३.९ की रेटिंग.       

यदि आप इस समीक्षा को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंक से डाऊनलोड कर लें:

Comments

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...