Skip to main content

स्मृतियों के झरोखे से : भारतीय सिनेमा के सौ साल – 1

रेडियो प्लेबैक इण्डिया की एक नई पहल

भारतीय सिनेमा के इतिहास में दादा साहेब फालके द्वारा निर्मित मूक फिल्म ‘राजा हरिश्चन्द्र’ को भारत के प्रथम कथा-चलचित्र का सम्मान प्राप्त है। इस चलचित्र का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन 3 मई, 1913 को गिरगांव, मुम्बई स्थित तत्कालीन कोरोनेशन सिनेमा में किया गया था। इस प्रदर्शन तिथि के अनुसार भारतीय सिनेमा अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ का भी योगदान रहेगा। आज से प्रत्येक गुरुवार को हम साप्ताहिक स्तम्भ- ‘स्मृतियों के झरोखे से : भारतीय सिनेमा के सौ साल’ आरम्भ कर रहे हैं। मास के पहले, तीसरे और पाँचवें गुरुवार को हम भारतीय फिल्म-जगत की कुछ भूली-बिसरी यादों को समेटने का प्रयत्न करेंगे तथा दूसरे और चौथे गुरुवार को हम ‘मैंने देखी पहली फिल्म’ शीर्षक से आयोजित प्रतियोगिता के लिए आपकी प्रविष्टियों को शामिल करेंगे।

इस नवीन श्रृंखला का आरम्भ हम ‘मैंने देखी पहली फिल्म’ के पहले आलेख से कर रहे हैं। ‘मैंने देखी पहली फिल्म’ का स्वरूप आपके लिए तो प्रतियोगितात्मक है किन्तु ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के संचालकों के लिए यह गैर-प्रतियोगी होगा। तो आइए, आरम्भ करते हैं, हमारे-आपके प्रिय स्तम्भकार सुजॉय चटर्जी की देखी पहली फिल्म के अनुभव से। सुजॉय जी ने 1983-84 में देखी अपनी पहली फिल्म ‘आँचल’ का अनुभव इस आलेख के माध्यम से बाँटा है।



मैंने देखी पहली फिल्म - 1

हमें बेरोक-टोक फ़िल्में देखने की इजाज़त नहीं थी


सुजॉय चटर्जी
यूँ तो अब तक मैंने न जाने कितनी ही फ़िल्में देखी हैं, टीवी पर या सिनेमाघर में, पर जैसे ही मुझसे यह पूछा गया कि मेरी देखी पहली फ़िल्म कौन सी है, तो एक बार के लिए मैं चौंक ज़रूर गया था। वाक़ई कभी मैंने यह याद करने की कोशिश भी नहीं की कि वह कौन सी फ़िल्म है जो मैंने सबसे पहले देखी थी। पर दिमाग पर थोड़ा ज़ोर डालने पर याद आ ही गया। वह फ़िल्म थी 1980 की 'आँचल'। पर यह फ़िल्म मैंने 1980 में नहीं बल्कि 1983-84 के आसपास देखी होगी। तब मैं 6-7 वर्ष का था। यह अपने ज़माने की एक चर्चित फ़िल्म थी जिसमें राखी, राजेश खन्ना, रेखा, प्रेम चोपड़ा और अमोल पालेकर मुख्य भूमिकाओं में थे। फ़िल्म की कहानी देवर (राजेश खन्ना) और भाभी (राखी) के पवित्र रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। अच्छी स्टारकास्ट, सुन्दर कहानी, राहुल देव बर्मन का संगीत, मजरूह सुल्तानपुरी के गीत, लता मंगेशकर, किशोर कुमार और आशा भोसले की आवाज़ें, कुल मिलाकर फ़िल्म जनता को भायी और फ़िल्म ने 2.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो उस ज़माने के हिसाब से अच्छी खासी रकम थी।

जैसा कि मैंने कहा कि यह फ़िल्म मैंने उस वक़्त देखी जब मैं 6-7 बरस का था। उस समय टेलीविज़न नहीं आया था (या यूँ कहें कि हमारे घर में नहीं आया था)। फ़िल्में देखने के लिए सिनेमाघर जाने के अलावा कोई दूसरा ज़रिया नहीं था। रेलवे कॉलोनी में रहने की वजह से हमारे घर के पास ही में 'रेलवे सीनियर इंस्टिट्यूट' था जहाँ एक ऑडिटोरियम और एक स्क्रीन भी हुआ करता था, वहीं पर कभी कभार फ़िल्में दिखाई जाती थी। जब यह फ़िल्म लगी तो कालोनी के हमारे पास-पड़ोस की कुछ महिलाओं ने फ़िल्म देखने का प्रोग्राम बनाया, और उनमें मेरी माँ भी शामिल थीं। इसलिए ज़ाहिर सी बात है कि माँ के साथ मेरा और मेरे बड़े भाई का जाना भी अत्यावश्यक था, वरना न माँ को चैन मिलता और न हम उन्हें चैन से जाने देते। वैसे आपको बता दूँ कि जब टेलीविज़न आया, तब हमें रविवार (बाद में शनिवार) शाम को प्रसारित होने वाली हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म देखने की अनुमति नहीं थी। इसलिए थिएटर जाकर इस फ़िल्म को देखने की घटना से आप यह न समझ लीजिएगा कि हमें बेरोक-टोक फ़िल्में देखने की इजाज़त थी। कतई नहीं। यह तो बस कालोनी के सारे लोग जा रहे थे, इसलिए माँ-पिताजी ने मना नहीं किया।

'आँचल' फ़िल्म की कहानी तो मुझे अब याद नहीं, और मैंने बाद में भी फिर यह फ़िल्म कभी नहीं देखी, पर थोड़ा-थोड़ा जो याद है, वह यह कि फ़िल्म के शुरू में ही राखी पर फ़िल्माया लता मंगेशकर का गाया गीत है "भोर भये पंछी धुन यह सुनाये, जागो रे गई ऋतु फिर नहीं आये..."। इस गीत के साथ मेरा कुछ इस तरह का नाता बन गया कि यह मेरे पसन्दीदा गीतों में शामिल हो गया। अब भी जब मैं आँखें बन्द करके इस गीत को सुनता हूँ तो उस 'रेलवे इन्स्टिट्यूट' के हॉल में बैठ कर फ़िल्म देखने की घटना धुँधले रूप से याद आ जाती है, साथ ही राखी पर फिल्माया वह दृश्य, जब वो इस गीत को गाते हुए सुबह उठ कर पूजा कर रही हैं। पर अफ़सोस कि फ़िल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे मैं निद्रा देवी की गोद में धँसता जाता हूँ और फिर फ़िल्म समाप्त होने पर ही मेरी आँखें खुलती हैं। फ़िल्म देखना तो बस एक बहाना था, सारे मुहल्ले वाले एक साथ जाकर फ़िल्म देख आये, यही मज़े की बात थी। बाहर निकल कर मसालेदार चने भी खाये, शायद चार आने के, क्या पता! ख़ैर, 'आँचल' फ़िल्म के अन्य गीतों की बात करें तो रेखा पर फ़िल्माया आशा भोसले का गाया "जाने दे गाड़ी तेरी जाने दे जाने दे, अपना भी है दोनों पाँव रे..." तथा आशा-किशोर का गाया "पैसे का काजल, दैके न लो हमरी जान..." गीत भी मुझे पसन्द है। आजकल इस फ़िल्म के गानें बहुत कम ही रेडियो पर बजते हैं, पर अगर मुझसे मेरे पसन्द के लता मंगेशकर के गाये गीतों के बारे में पूछा जाएगा तो उस लिस्ट में "भोर भये पंछी..." ज़रूर होगा, और इस गीत की अहमियत मेरे लिए और भी ज़्यादा बढ़ जाती है क्योंकि यह उस फ़िल्म का गीत है जो मेरी देखी पहली फ़िल्म है।

लीजिए, प्रस्तुत है, सुजॉय चटर्जी की देखी पहली फिल्म 'आँचल' से उनका पसन्दीदा गीत- "भोर भये पंछी..."



हमारा यह प्रयास आपको कैसा लगा? हमें अवश्य लिखिएगा। आप अपनी प्रतिक्रिया cine.paheli@yahoo.com अथवा swargoshthi@gmail.com पर भेज सकते हैं।
आलेख - सुजॉय चटर्जी 
प्रस्तुति – कृष्णमोहन मिश्र

Comments

Sajeev said…
nice memories sujoy :)
बढ़िया लगा संस्मरण
-
जब इस उम्र में आँचल जैसी फिल्म देखेंगे तो नींद तो आएगी ही न :)
cgswar said…
संस्‍मरण भी अच्‍छा लगा और इस श्रंखला का विचार व शुरूवात भी.....इंतजार रहेगा इसके हर अंक का...
बहुत बढ़िया लगा यह संस्मरण ..यादे पहली हर चीज से जुडी बहुत सुहानी होती है ...

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन दस थाट