सिने-पहेली # 24 (11 जून, 2012)
'सिने पहेली' की एक और कड़ी के साथ मैं, सुजॉय चटर्जी, हाज़िर हूँ, नमस्कार! दोस्तों, आपको याद होगा पिछले सप्ताह चिलचिलाती गरमी में थोड़ी ठंडक का अहसास करवाने के लिए 'सिने पहेली' में हमने आपसे पूछे थे बारिश के गीतों के दृश्यों पर आधारित कुछ सवाल। अब इत्तेफ़ाक़ देखिये कि इधर सोमवार को 'सिने पहेली' पोस्ट हुई और मंगलवार को ही यहाँ चण्डीगढ़ में बारिश हो गई। पारा ४४ से ३८ पर उतर आया और लोगों को गरमी से कुछ राहत मिल गई। यह तो थी इत्तेफ़ाक़ की बात, पर आप सब जो पहेलियों के जवाब लिख भेजते हैं, उसमें कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं, उसमें है आपका ज्ञान, आपकी समझदारी और सूझ-बूझ। इसी तरह की सूझ-बूझ के साथ खेलते रहिए 'सिने पहेली' और कोशिश कीजिए महाविजेता बनने की। पिछले सप्ताह 'सिने पहेली' परिवार से जुड़े हैं भोपाल के भगत सिंह पंथी। आपका स्वागत है और निवेदन करते हैं कि हर कड़ी में नियमित रूप से भाग लें। हमारे कई प्रतियोगी एक-आध अंकों में भाग लेने के बाद चुप्पी साध ली है जिनमें शुभम जैन, कृतिका, दयानिधि वत्स, इंदु पुरी गोस्वामी शामिल हैं। आप सब से हमारा अनुरोध है कि इस प्रतियोगिता में नियमित रूप से भाग लेकर अन्य प्रतियोगियों को कड़ी चुनौती दें, और इस खेल को और भी ज़्यादा म्ज़ेदार बनायें।
चलिए अब बारी आज के सवालों की। आज हम आपको पूछने जा रहे हैं पाँच पहेलियाँ।
पहेली-1:
वह कौन सी चीज़ है जो मन में है, दिल में है, पर धड़कन में नहीं?
पहेली-2:
नीचे दिये हुए चित्र को ध्यान से देखिये और बताइए कि इस चित्र में और फ़िल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में क्या समानता है?
पहेली-3:
नीचे राज कपूर निर्मित एक फ़िल्म का शीर्षक रोमन में दिया गया है पर सांकेतिक भाषा में। आपको पहचानना है फ़िल्म का नाम और बताना है सांकेतिक भाषा का coding scheme.
SBN UFSJ HBOHB NBJMJ
पहेली-4:
नीचे दिखाये चित्र में दो अभिनेताओं के चेहरे दिये गये हैं, पर आधे-आधे। क्या आप इन दो अभिनेताओं को पहचान सकते हैं? पर याद रहे दोनों जवाब सही होने पर ही अंक दिये जायेंगे।
पहेली-5:
राजा हूँ पर राजा हिंदुस्तानी नहीं। जूली की मोहब्बत में मेरा दिल बेकाबू हो गया, पर मैंने अपने कर्तव्य को नहीं भूला। मेरे सपनों की रानी के लिए मैंने औज़ार भी उठाया। मेरा ज़मीर मुझसे यही कहता रहा कि डरना मना है। तो फिर सोच और बता कि मैं कौन हूँ?
*********************************************
और अब ये रहे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के कुछ आसान से नियम....
१. जवाब भेजने के लिए आपको करना होगा एक ई-मेल cine.paheli@yahoo.com के ईमेल पते पर। 'टिप्पणी' में जवाब न कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे।
२. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 24" अवश्य लिखें, और जवाबों के नीचे अपना नाम व स्थान लिखें।
३. आपका ईमेल हमें शुक्रवार 15 जून तक मिल जाने चाहिए।
४. आप अपने जवाब एक ही ईमेल में लिखें। किसी प्रतियोगी का पहला ईमेल ही मान्य होगा। इसलिए सारे जवाब प्राप्त हो जाने के बाद ही अपना ईमेल भेजें।
है न बेहद आसान! तो अब देर किस बात की, लगाइए अपने दिमाग़ पे ज़ोर और जल्द से जल्द लिख भेजिए अपने जवाब। जैसा कि हमने शुरु में ही कहा है कि हर सप्ताह हम सही जवाब भेजने वालों के नाम घोषित किया करेंगे, और पचासवे अंक के बाद "महाविजेता" का नाम घोषित किया जाएगा।
******************************************
और अब 28 मई को पूछे गए 'सिने-पहेली # 23' के सवालों के जवाब ये रहे...
1. प्यार हुआ इकरार हुआ (श्री ४२०)
2. रिमझिम के तराने लेके आयी बरसात (काला बाज़ार)
3. सोना करे झिलमिल झिलमिल (पहेली)
4. आज रपट जायें तो हमें न उठैयो (नमक हलाल)
5. पर्वत से काली घटा टकराई (चाँदनी)
6. ओ सैयाँ (अग्नीपथ)
और अब 'सिने पहेली # 23' के विजेताओं के नाम ये रहे -----
1. शुभ्रा शर्मा, नयी दिल्ली --- 6 अंक
2. प्रकाश गोविन्द, लखनऊ --- 6 अंक
3. भगत सिंह पंथी, भोपाल --- 6 अंक
4. क्षिति तिवारी, इंदौर --- 6 अंक
5. पंकज मुकेश, बेंगलुरू --- 6 अंक
6. सलमन ख़ान, अलीगढ़ --- 6 अंक
7. राजेश प्रिया, पटना --- 6 अंक
8. शरद तैलंग, कोटा --- 6 अंक
9. रीतेश खरे, मुंबई --- 5 अंक
10. सागर चंद नाहर, हैदराबाद -- 5 अंक
11. गौतम केवलिया, बीकानेर --- 4 अंक
12. अमित चावला, दिल्ली --- 4 अंक
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई। अंक सम्बंधित अगर आपको किसी तरह की कोई शिकायत हो, तो cine.paheli@yahoo.com के पते पर हमें अवश्य सूचित करें। आप सब भाग लेते रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि महाविजेता बनने की लड़ाई अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले प्रतियोगियों के लिए भी १००% सम्भावना है महाविजेता बने। इसलिए मन लगाकर और नियमित रूप से (बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी सिने-पहेली, करते रहिए यह सिने मंथन, और अनुमति दीजिए अपने इस ई-दोस्त सुजॉय चटर्जी को, आपकी और मेरी दोबारा मुलाक़ात होगी अगले सोमवार इसी स्तंभ में, नमस्कार!
Comments