Skip to main content

१० मार्च- आज का गाना


गाना: जीना यहाँ मरना यहाँ


चित्रपट:मेरा नाम जोकर
संगीतकार:शंकर - जयकिशन
गीतकार:शैलन्द्र
स्वर: मुकेश




जीना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जी चाहे जब हमको आवाज़ दो
हम हैं वहीं हम थे जहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ ...

कल खेल में हम हों न हों
गर्दिश में तारे रहेंगे सदा
भूलोगे तुम, भूलेंगे वो
पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा
होंगे यहीं अपने निशाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ ...

ये मेरा गीत जीवन संगीत
कल भी कोई दोहरायेगा
जग को हँसाने बहरूपिया
रूप बदल फिर आयेगा
स्वर्ग यहीं नर्क यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ ...




Comments

कल ही देखी थी यह फ़िल्म, मधुर गीत..