सरताज गीत बनने की जंग शुरू हो चुकी है, जुलाई के जादूगर गीत, जनता की अदालत में हाज़री बजाने के बाद, पहले चरण की समीक्षा की कठिन परीक्षा से गुजर रहे हैं, जैसा की हम बता चुके हैं कि पहले चरण में ३ समीक्षक होंगे और दूसरे और अन्तिम चरण में दो समीक्षक होंगे, समीक्षा का दूसरा चरण सत्र के समापन के बाद यानी जनवरी के महीने शुरू होगा, फिलहाल देखते हैं कि पहले चरण के, दूसरे समीक्षक ने जुलाई के जादूगरों को कितने कितने अंक दिए हैं. इस समीक्षा के अंकों में पहली समीक्षा के अंक जोड़ दिए गए हैं जिसके आधार पर, हमारे श्रोता देख पाएंगे कि कौन सा गीत है, अब तक सबसे आगे.
गीत समीक्षा
संगीत दिलों का उत्सव है ....
पहला गीत है “संगीत दिलों का उत्सव है…” सभी गीतों में सबसे श्रेष्ठ.. गीत संगीत और गायकी सब कुछ एकदम परफेकक्ट ... गीत संगीत और गायकी तीनों पक्षों में ताजगी लगती है। बीच बीच में आलाप बहुत प्रभावित करता है। इस गीत को 8 नंबर दे रहा हूँ।
संगीत दिलों का उत्सव है... को दूसरे निर्णायक द्वारा मिले 8/10 अंक, कुल अंक अब तक 14 /20
बढे चलो.
दूसरा गीत है “बढ़े चलो…”, आज के हिन्द का युवा...ठीक कह सकते हैं। बहुत दिल को छू नहीं पाया। आज के प्रचलन के हिसाब से ठीक है। गायकी अच्छी है पर संगीत तेज है और वाद्ययंत्रों की आवाज हावी हो जाने के कारण गीत में वो बात नहीं बन पाई जो गीत के बोलों के हिसाब से बन सकती थी। इस गीत को मैं 6 नंबर ही दे पा रहा हूँ.
बढे चलो, को दूसरे निर्णयक से अंक मिले 6 / 10, कुल अंक अब तक 13 /20.
आवारा दिल.
तीसरा गीत है, “आवारा दिल…”। बढ़िया गीत... इतनी कम उम्र में संगीतकार ने जो काम किया है उस हिसाब से उनका भविष्य उज्जवल है। गीत अच्छा संगीत बेहतर और गायकी बेहतरीन इस गीत को 7 नंबर दे रहा हूँ।
आवारा दिल, को दूसरे निर्णायक से मिले 7 / 10, कुल अंक अब तक 15 /20.
तेरे चेहरे पे ...
आखिरी गीत एक गज़ल है “तेरे चेहरे पे…”। छोटा सी ग़ज़ल, संगीत गीत और गायकी में ताजगी। बहुत बढ़िया संयोजन। इस गीत को भी 7 नंबर मिल रहे हैं
तेरे चेहरे पे..., को दूसरे निर्णायक ने मिले 7 /10, कुल अंक अब तक 13 /20
चलते चलते...
तो दोस्तों, दो समीक्षकों के निर्णय आ चुके हैं, अभी भी पहले चरण में "आवारा दिल" ने बढ़त कायम रखी है, "संगीत दिलों का उत्सव है..." तीसरे स्थान से उछल कर दूसरे पर आ गया है, और शीर्ष गीत को कड़ी चुनौती दे रहा है. अब तीसरे (पहले चरण के अन्तिम) समीक्षक के निर्णय के बाद ही स्थिति साफ़ हो पायेगी. तीसरे समीक्षक की पारखी समीक्षा लेकर हम उपस्थित होंगे अगले रविवार को. हिंद युग्म, आवाज़ द्वारा संगीत के क्षेत्र में हो रहे इस महाप्रयास के लिए अपना बेशकीमती समय निकल कर, युवा कलाकारों को प्रोत्साहन/ मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से आगे आए हमारे समीक्षकों के प्रति हिंद युग्म की पूरी टीम अपना आभार व्यक्त करती है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Popular Posts सर्वप्रिय रचनाएँ
-
स्वरगोष्ठी – 508 में आज देशभक्ति गीतों में शास्त्रीय राग – 12 "चलो झूमते सर से बांधे कफ़न...", कोमल ऋषभ आसावरी के ...
-
पार्श्वगायिका पूर्णिमा (सुषमा श्रेष्ठ) अपने पिता व विस्मृत संगीतकार भोला श्रेष्ठ को याद करते हुए... Bhola Shreshtha (PC: Minal Rajendra Misr...
-
स्वरगोष्ठी – 507 में आज देशभक्ति गीतों में शास्त्रीय राग – 11 "सीमायें बुलायें तुझे, चल राही...", राग देश में सिपा...
-
स्वरगोष्ठी – 221 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 8 : आसावरी थाट राग आसावरी में ‘सजन घर लागे...’...
-
स्वरगोष्ठी – 215 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 2 : बिलावल थाट 'तेरे सुर और मेरे गीत दोनों मिल कर बनेगी प्रीत...
-
स्वरगोष्ठी – 218 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 5 : पूर्वी थाट राग पूर्वी की मनोहारी रचना - 'कर कपाल लोचन त्...
-
स्वरगोष्ठी – 217 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 4 : भैरव थाट राग भैरव और जोगिया के स्वरों में शिव की आराधना ...
-
स्वरगोष्ठी – 258 में आज दोनों मध्यम स्वर वाले राग – 6 : राग गौड़ सारंग इस राग में सुनिए पन्नालाल घोष और अनिल विश्वास की रच...
-
स्वरगोष्ठी – 214 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 1 : कल्याण थाट राग यमन की बन्दिश- ‘ऐसो सुघर सुघरवा बालम...’ ‘...
-
स्वरगोष्ठी – 219 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 6 : मारवा थाट संगीत रचनाएँ राग मारवा और सोहनी की ‘रेडियो प...

2 टिप्पणियां:
कमाल है हिंद युग्म अब किसी सीरिअल या रियलिटी शो से कम नहीं है .....अभी तक तो हर शुक्रवार का ही इंतज़ार रहता था और उत्सुकता रहती थी की नया गीत कैसा होगा!परन्तु अब रविवार भी दिल की धड़कनें बढ़ाने जा रहा है !बुधवार को किसी न किसी आर्टिस्ट से मुलाक़ात होती है ,उसे करीब से जानने का अवसर मिलता है !हिन्दयुग्म की पूरी टीम कठोर परिश्रम कर रही है !जुलाई माह के गीतों में आवारा दिल अपनी बढ़त बनाये हुए है !आवारा दिल गीत की पूरी टीम को मेरी और से बहुत बहुत मुबारकवाद !इस तरह तीन चरणों से गुजरने से ये सिलसिला बहुत ही दिलचस्प हो गया है !संगीत दिलों का उत्सव है ,दूसरे स्थान पर है और तीसरे स्थान पर बाकी के दो गीत है!आने वाले रविवार को अंतिम परिणाम जानने की बहुत उत्सुकता रहेगी!हिंद युग्म के कारण में छोटे परदे को छोड़ कर आवाज़ की दुनिया में आ गयी हूँ और बहुत खुश हूँ!एक बार फिर समस्त हिंद युग्म को साधुवाद ...
बढ़िया है गुरु। महासंग्राम शुरू हो चुका है। मज़ा आयेगा
टिप्पणी पोस्ट करें