(3 नवम्बर, 2012)
सिने-पहेली # 44
'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी
पाठकों और श्रोताओं को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार। दोस्तों, आज सबसे
पहले इस अंक में हम दो नये खिलाड़ियों का स्वागत करना चाहेंगे। पिछले
सप्ताह इस प्रतियोगिता में जुड़े हैं बीकानेर के गणेश एस. पालीवाल और इस
सप्ताह हमारे साथ जुड़े हैं जयपुर के पुनीत झा। वाकई आश्चर्य की बात है कि
'सिने पहेली' के लगभग 50% प्रतियोगी राजस्थान के रहने वाले हैं। बीकानेर,
जयपुर, कोटा और चित्तौड़गढ़ को मिलाकर कुल 8 प्रतियोगी रंगीले राजस्थान से
ताल्लुख रखते हैं। आप सब भी अपने मित्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने
के लिए कह कर अपने राज्य के प्रतियोगियों की संख्या को बढ़ा सकते हैं। क्या
पता हम प्रतियोगिता के अंत में सर्वाधिक प्रतियोगी वाले राज्य के नाम भी
कोई इनाम घोषित कर दें!!!
ख़ैर, आइए आगे बढ़ते हैं हमारे नये खिलाड़ियों के आह्वान के साथ...
नये प्रतियोगियों का आह्वान
नये प्रतियोगी, जो इस मज़ेदार खेल से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए हम यह बता दें कि अभी भी देर नहीं हुई है। इस प्रतियोगिता के नियम कुछ ऐसे हैं कि किसी भी समय जुड़ने वाले प्रतियोगी के लिए भी पूरा-पूरा मौका है महाविजेता बनने का। अगले सप्ताह से नया सेगमेण्ट शुरू हो रहा है, इसलिए नये खिलाड़ियों का आज हम एक बार फिर आह्वान करते हैं। अपने मित्रों, दफ़्तर के कलीग, और रिश्तेदारों को 'सिने पहेली' के बारे में बतायें और इसमें भाग लेने का परामर्श दें। नियमित रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविजेता बनने पर आपके नाम हो सकता है 5000 रुपये का नगद इनाम। अब महाविजेता कैसे बना जाये, आइए इस बारे में आपको बतायें।
कैसे बना जाए 'सिने पहेली महाविजेता?
1. सिने पहेली प्रतियोगिता में होंगे कुल 100 एपिसोड्स। इन 100 एपिसोड्स को 10 सेगमेण्ट्स में बाँटा गया है। अर्थात्, हर सेगमेण्ट में होंगे 10 एपिसोड्स।
2. प्रत्येक सेगमेण्ट में प्रत्येक खिलाड़ी के 10 एपिसोड्स के अंक जुड़े जायेंगे, और सर्वाधिक अंक पाने वाले तीन खिलाड़ियों को सेगमेण्ट विजेताओं के रूप में चुन लिया जाएगा।
3. इन तीन विजेताओं के नाम दर्ज हो जायेंगे 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में। सेगमेण्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में 3 अंक, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2 अंक, और तृतीय स्थान पाने वाले को 1 अंक दिया जायेगा। चौथे सेगमेण्ट की समाप्ति तक 'महाविजेता स्कोरकार्ड' यह रहा...
4. 10 सेगमेण्ट पूरे होने पर 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में दर्ज खिलाड़ियों में सर्वोच्च पाँच खिलाड़ियों में होगा एक ही एपिसोड का एक महा-मुकाबला, यानी 'सिने पहेली' का फ़ाइनल मैच। इसमें पूछे जायेंगे कुछ बेहद मुश्किल सवाल, और इसी फ़ाइनल मैच के आधार पर घोषित होगा 'सिने पहेली महाविजेता' का नाम। महाविजेता को पुरस्कार स्वरूप नकद 5000 रुपये दिए जायेंगे, तथा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को दिए जायेंगे सांत्वना पुरस्कार।
और अब आज की पहेली....
आज की पहेली : तोल मोल के बोल
आज हम आप से पूछ रहे हैं पाँच सवाल, हर सवाल के 2 अंक। सुलझाइये और पाइए 10 अंक।
सवाल # 1
इनमें से किस अभिनेता ने एक ही शीर्षक के दो फ़िल्मों में अभिनय किया है?
1. धर्मेद्र
2. सनी देओल
3. बॉबी देओल
4. अभय देओल
सवाल # 2
इनमें से किस गायिका ने लता मंगेशकर और शब्बीर कुमार के गाये एक गीत की शुरुआती पंक्ति गाई हैं?
1. अनुराधा पौडवाल
2. अनुपमा देशपाण्डे
3. देवकी पण्डित
4. इला अरुण
सवाल # 3
नीचे दिये गये फ़िल्मी दृश्य को देख कर बताइए कि ये तीन अभिनेता कौन-कौन हैं? तीनों नाम सही बताने पर ही अंक दिये जायेंगे।
सवाल # 4
लता मंगेशकर और अलिशा चिनॉय - दो बिल्कुल ही अलग जौनर की गायिकाएँ। इनमें कोई भी समानता खोज पाना नामुमकिन सा लगता है। फिर भी दिमाग़ पे ज़ोर लगाइए और बताइए कि किस गीत के ज़रिये इन दो गायिकाओं को आपस में मिलाया जा सकता है?
सवाल # 5
पाँच शब्दों में (न इससे कम न इससे ज़्यादा) बताइये कि ॠतिक रोशन - अमीशा पटेल और जीतेन्द्र - तनुजा की जोड़ियों को कैसे आपस में मिलाया जा सकता है?
जवाब भेजने का तरीका
उपर पूछे गए सवालों के जवाब एक ही ई-मेल में टाइप करके cine.paheli@yahoo.com के पते पर भेजें। 'टिप्पणी' में जवाब न कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 44" अवश्य लिखें, और अंत में अपना नाम व स्थान अवश्य लिखें। आपका ईमेल हमें बृहस्पतिवार 8 नवंबर शाम 5 बजे तक अवश्य मिल जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
पिछली पहेली के सही जवाब
1. फ़िल्म - सवाल
2. फ़िल्म - धर्मपुत्र, गीत - मैं जब भी अकेली होती हूँ
3. फ़िल्म - परम्परा, गीत - तू सावन मैं प्यास पिया
4. गीत - सर से सरके सर की चुनरिया
5. फ़िल्म - जानम समझा करो
पिछली पहेली के परिणाम
'सिने पहेली - 43' के परिणाम इस प्रकार हैं...
1. पुनीत झा, जयपुर --- 10 अंक
2. महेश बसंतनी, पिट्सबर्ग --- 10 अंक
3. गौतम केवलिया, बीकानेर --- 10 अंक
4. प्रकाश गोविन्द, लखनऊ --- 10 अंक
5. पंकज मुकेश, बेंगलुरु --- 10 अंक
6. क्षिति तिवारी, जबलपुर --- 10 अंक
7. चन्द्रकान्त दीक्षित, लखनऊ --- 10 अंक
8. जीवन दास व्यास, बीकानेर --- 10 अंक
9. विजय कुमार व्यास, बीकानेर --- 10 अंक
10. महेन्द्र कुमार रंगा, बीकानेर --- 10 अंक
11. तरुशिखा सुरजन, उत्तराखण्ड --- 6 अंक
12. इंदु पुरी गोस्वामी, चित्तौड़गढ़ --- 4 अंक
पाँचवें सेगमेण्ट का सम्मिलित स्कोरकार्ड यह रहा...
'सिने पहेली' को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए अगर आपके पास भी कोई
सुझाव है तो 'सिने पहेली' के ईमेल आइडी पर अवश्य लिखें। आप सब भाग लेते
रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि महाविजेता बनने की लड़ाई
अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले प्रतियोगियों के लिए भी
100% सम्भावना है महाविजेता बनने का। इसलिए मन लगाकर और नियमित रूप से
(बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी सिने-पहेली, करते रहिए
यह सिने मंथन, और अनुमति दीजिए अपने इस ई-दोस्त सुजॉय चटर्जी को, नमस्कार!
Comments
आभार ।
galati se mahendra ranga ji ko 9 marks diye hain, unhe 10 mile hain. sammilit score card mein wo sahi hai.
mera faisla aap sabhi kariya!!!!
Vijay Vyas ने कहा…
आभार स्मार्ट इंडियन जी।
मुझे भी बहुत मजा आया पहेलियां हल करने में।
अक्तूबर 14, 2012
Pankaj Mukesh ने कहा…
hard luck for kshiti Tiwaari!!!so sad very close fighter!!!!
pic no. 10 in CP-41 is blank or micro sized!!!!
अक्तूबर 17, 2012
Main Sujoy ji ki nirnayak pratibha se bhalibhanti parichit hoon aur umeed bhi hai mere sath koi anyay nahin hoga, jaisa aaj tak hota aaya hai. Is tarah ke door gaami khel mein kuchh trutiyan sambhaw hai. Unki beemari ke karan wo mujhe jawaab bhi nahin de paye is baat se main 1 saptah baad awagat ho paya, jis wajah se maine koi mudda nahin uthaya. magar jab dekha ki ab Sujoy ji ek ecchey nirnayak jan banti jawab dene lage to punah is baat ko dohra diya taki agar jab wo mujhe shudhi swaroop ank den bhi to kisi any pratiyogi ko isase pareshani na ho..main radioplaybackindia ka bahut poorana pathak/shrota hoon, mujhe aajtak kabhi koi pareshaani nahin hui aur na hoge jaisa mera anubhaw raha hai is blog se. Bus ek kadi pratiyogita mein 1 marks to kya 0.5 marks ke bahut maayne hote hain, jaise last segment mein hum logon ne dekha.
Kshama chahunga agar mere is tippadi se kisi ko kisi tarah ka ghaat laga ho. magar main samajhata hoon ki agar sabhi pratiyogi lo seedhey yaha tippadi karen to shayad paardarshita kaayam ho jayegi, jaisa pichhale mahine Cine paheli ki paardashita par prashn utha tha..