Skip to main content

पड़े बरखा फुहार, करे जियरा पुकार....इंदु जी और पाबला जी के जीवन से जुड़ा एक खास गीत

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 403/2010/103

'पसंद अपनी अपनी' के तहत इन दिनों आप 'ओल्ड इज़ गोल्ड' पर सुन रहे हैं अपनी ही पसंद के गानें। आज बारी है इंदु जी के फ़रमाइश की। वैसे भए इस गीत की फ़रमाइश इंदु जी ने लिख भेजी है, लेकिन इस गीत के चुनाव के पीछे हमारे अति परिचित पाबला जी का भी योगदान है। तो हम इस गीत को इन दोनों की मिली जुली फ़रमाइश ही मान लेते हैं। यह गीत है फ़िल्म 'दूज का चांद' का "पड़े बरखा फुहार, करे जियरा पुकार, दुख जाने ना हमार, बैरन रुत बरसात की"। लता मंगेशकर की आवाज़, साहिर लुधियानवी के बोल और रोशन का संगीत। इसे संयोग ही हम कहेंगे कि पिछले तीन दिनों से हम जो फ़रमाइशी गीत सुन रहे हैं वो सभी साहिर साहब के ही लिखे हुए हैं। फ़िल्म 'दूज का चांद' के इस गीत को चुनने के पीछे जो विशेष कारण है उसे हम आप सब के साथ बाँटना चाहेंगे। पाबला जी की बेटी जब बहुत छोटी थी, तो किसी बिमारी की वजह से वो कई दिनों तक अवचेतन रही। किसी भी तरीके से कुछ हो नहीं पा रहा था। ऐसे में कहीं से जब यह गीत गूंजा तो उनकी बेटी ने रेस्पॊण्ड किया और उसकी चेतना वापस आई और फिर धीरे धीरे वो बिल्कुल ठीक हो गई। इसी वजह से पाबला जी के लिए यह गीत अविस्मरणीय है और होना भी चाहिए। हम तो शुक्रिया अदा करना चाहेंगे इंदु जी का जिन्होने अपने दोस्त पाबला जी के जीवन की इस अनोखी बात को हम तक पहुँचाया।

फ़िल्म 'दूज का चांद' आई थी सन् १९६४ में। नितिन बोस निर्देशित इस फ़िल्म की कहानी लिखी राजेन्द्र सिंह बेदी ने और मुख्य भूमिकाएँ अदा की राजकुमार, बी. सरोजा देवी, चन्द्रशेखर, भारत भूषण और अशोक कुमार ने। इस फ़िल्म के दूसरे गीतों की बात करें, तो रफ़ी साहब और सुमन कल्याणपुर का गाया "चांद तकता है इधर", मन्ना दा का गाया "फूल गेंदवा ना मारो लगत करेजवा में चोट", रफ़ी साहब का गाया "महफ़िल से उठ जाने वालों तुम पर अब क्या इल्ज़ाम", "सुन ऐ माहजबीं मुझे तुझसे इश्क़ नहीं", सुमन कल्याणपुर का गाया "झाँकती है मेरी आँखों से" तथा आशा और लता का गाया फ़िल्म का शीर्षक गीत "सजन सलोना माँग लो जी कोई निकला है दूज का चांद, सखी री आज न करियो लाज", ये सभी गानें अपने आप में सुरीले हैं सुमधुर हैं, लेकिन साहिर-रोशन की जोड़ी की जो दूसरी फ़िल्में हैं, जैसे कि 'बरसात की रात', 'ताजमहल', 'चित्रलेखा', 'दिल ही तो है' आदि, इन फ़िल्मों के संगीत के चमक के आगे 'दूज का चांद' थोड़ा ठंडा रहा, लेकिन ख़ास कर मन्ना डे का गाया "फूल गेंदवा ना मारो" को आज भी शास्त्रीय संगीत पर आधारित फ़िल्मी रचनाओं में बहुत ऊँचा दर्जा दिया जाता है। आज का प्रस्तुत गीत "पड़े बरखा फुहार" जुदाई का एक ग़मगीन नग़मा है। क्योंकि सावन के महीने को मिलन का महीना भी माना जाता है, तो ऐसे में जुदाई का दर्द और ज़्यादा गहरा जाता है। तभी तो हमारी फ़िल्मों में अक्सर जुदाई को सावन के साथ जोड़ा जाता है माहौल को और भी ज़्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए। इस जौनर के गीतों में "सावन के झूले पड़े तुम चले आओ", "अब के सजन सावन में आग लगेगी बदन में" जैसे गीत शामिल होते हैं। तो आइए इंदु जी और पाबला जी की फ़रमाइश पर सुनते हैं 'दूज का चांद' फ़िल्म का यह गीत लता जी की आवाज़ में।



क्या आप जानते हैं...
कि रोशन ने फ़िल्म 'दूर नहीं मंज़िल' के लिए सुमन कल्याणपुर से एक गीत रिकार्ड करवाया था "लिए चल गड़िया ओ मेरे मितवा दूर नहीं मंज़िल", पर उनकी मृत्यु के कारण बाकी गीत शंकर जयकिशन ने तैयार किए।

चलिए अब बूझिये ये पहेली, और हमें बताईये कि कौन सा है ओल्ड इस गोल्ड का अगला गीत. हम आपसे पूछेंगें ४ सवाल जिनमें कहीं कुछ ऐसे सूत्र भी होंगें जिनसे आप उस गीत तक पहुँच सकते हैं. हर सही जवाब के आपको कितने अंक मिलेंगें तो सवाल के आगे लिखा होगा. मगर याद रखिये एक व्यक्ति केवल एक ही सवाल का जवाब दे सकता है, यदि आपने एक से अधिक जवाब दिए तो आपको कोई अंक नहीं मिलेगा. तो लीजिए ये रहे आज के सवाल-

1. मुखड़े में शब्द है -"शिकायत", फिल्म का नाम बताएं-३ अंक.
2. शंकर जयकिशन के स्वरबद्ध किये इस गीत को किसने लिखा है- २ अंक.
3. रूठने मनाने का खेल है इस युगल गीत में, पुरुष गायक बताएं-२ अंक.
4. राजेन्द्र कुमार अभिनीत इस फिल्म के निर्देशक बताएं-२ अंक.

विशेष सूचना -'ओल्ड इज़ गोल्ड' शृंखला के बारे में आप अपने विचार, अपने सुझाव, अपनी फ़रमाइशें, अपनी शिकायतें, टिप्पणी के अलावा 'ओल्ड इज़ गोल्ड' के नए ई-मेल पते oig@hindyugm.com पर ज़रूर लिख भेजें।

पिछली पहेली का परिणाम-
अल्पना जी आपका स्वागत है सही जवाब है, शरद जी, इंदु जी और अवध जी तो अब गुरु हैं ही, दिलीप जी और आशा जी आपके स्नेह शब्द सुखद लगे

खोज व आलेख- सुजॉय चटर्जी


ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम 6-7 के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

Comments

फ़िल्म का नाम है : आस का पंछी
AVADH said…
गायक: मुकेश
अवध लाल
indu puri said…
directed by mohan kumar
anita singh said…
हसरत जयपुरी
तुम रूठी रहो मै मनाता रहूँ तो मज़ा जीने का और भी आता है ......
बहुत प्यारा और उपयोगी गाना है ये .... अक्सर बुरे दिनों मे बहुत काम आता है ....

लेकिन गुजारिश है कि मेरी फरमाइश पर कोई ऐसा भी गीत सुनवाएं जिस से अगर कोई पति रूठ जाए तो पत्नी कैसे मनाये ... :-)
indu puri said…
पदमजी फिलहाल आप सभी लोग पत्नीयों को मनाई अभी तों शुरुआत है -यूँ रूठो न हसीना मेरी जान पे बन आएगी 'या.....
'देखो रूठो न करो बात नजरो की सुनो' अरे ज्यादा हुआ तों गा देना -'ए सनम आज ये कसम खाए,मुडके अब देखने का नाम न ले प्यार की वादियों में खो जाए'
आप लोगों को मनाने की नौबत बहुत कम आती है क्योंकि मनाते उसे है जिसे रुठा रहने दें हम तों जरा सा नाराज ,उदास देख ले तों कह उठते है- वो चुप रहे तों मेरे दिल के दाग जलते हैं जो बात करले,तों बुझते चराग जलते हैं' इसलिए म्हारे लिए 'ऐसे' गाने ही कम लिखे गए हैं .
ये आप लोग जान भी सबसे ज्यादा खाते हो और आगे पीछे डोलना भी आप ही लोगों को पड़ता है.
है न?
हा हा हा
indu puri said…
अरे दो बातों को मिक्स कर दिया सजीव तुमने.नन्हे राजकुमार !ये गाना मेरी पसंद का है जिस गाने पर 'माऊ'ने रिएक्ट किया वो गाना ये नही है.उसे तों खोजना है .ब्लेक एंड वाईट फिल्म का गाना हा,रफीसाहब ने गाया है.माऊ ने बताया कि उस गाने मे 'चाँद सूरज' शब्द आये हैं.
जबर्दस्त बीमार होने पर बच्ची ने उस गाने को सुन कर आँखें खोली थी.तों वो गाना हम सब ढूँढेंगे पाबला भैया की बिटिया के लिए.
आशा है अवध जी,शरदजी आप सब भी इस् काम मे मुझे सहयोग देंगे.उस गाने में वायलिन या गिटार का उपयोग मुख्य वाद्य के रूप मे हुआ है.
जिस किसी को जानकारी हो प्लीज़ बताए. हम सभी की उस ओर से उस नन्ही गुडिया को ये एक स्पेशल गिफ्ट होगा.
AVADH said…
इंदु बहिन,
जबसे आपकी पाबला पा जी और बिटिया माऊ के बारे में पोस्ट पढ़ी थी तब से
दिमाग में घूम रहा था कि वह कौन सा गीत हो सकता है.
आपने गायक रफ़ी साहेब की आवाज़ के बारे में लिखा है और कहा है कि गाने
में चाँद और सूरज शब्द भी आये हैं.
एक गीत अभी मेरे ध्यान में आया है, “ तौबा यह मतवाली चाल, झुक जाये फूलों
की डाल, चाँद और सूरज आ कर मांगे तुझसे तेरा जमाल, हसीना, तेरी मिसाल
कहाँ”.
फिल्म: पत्थर के सनम
इसमें भी नायक नायिका को छेड़ने / मनाने का गीत गा रहा है.
क्या यह गीत हो सकता है?
शुभेच्छु
अवध लाल

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...