Skip to main content

गलियों में घूमो, सड़कों पे झूमो, दुनिया की खूब करो सैर....आशा और उषा का है ये सुरीला पैगाम

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 398/2010/98

'सखी सहेली' शृंखला की आज की कड़ी में एक ज़बरदस्त हंगामा होने जा रहा है, क्योंकि आज के अंक के लिए हमने दो ऐसी गायिकाओं को चुना है जो अपनी हंगामाख़ेज़ आवाज़ के लिए जानी जाती रहीं हैं। इनमें से एक तो और कोई नहीं बल्कि आशा भोसले हैं, जो हर तरह के गीत गा सकने में माहिर हैं, और दूसरी आवाज़ है उषा अय्यर की। जी हाँ, वही उषा अय्यर, जो बाद में उषा उथुप के नाम से मशहूर हुईं। उषा जी पाश्चात्य और डिस्को शैली के गीतों के लिए जानी जाती हैं और उनका स्टेज परफ़ॊर्मैन्स इतना ज़रबदस्त होता है कि श्रोतागण सब कुछ भूल कर उनके साथ थिरक उठते हैं, मचल उठते हैं। तो ज़रा सोचिए, अगर आशा जी की मज़बूत लेकिन पतली आवाज़ और उषा जी मज़बूत और वज़नदार आवाज़ एक साथ मिल जाएँ एक ही गीत में तो किस तरह का हंगामा पैदा हो जाए! इसी प्रयोग को आज़माया था राहुल देव बर्मन ने १९७० की फ़िल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के दो गीतों में। वैसे पहले गीत "दम मारो दम" में आशा जी की ही आवाज़ मुख्य रूप से सुनाई देती है, लेकिन जो दूसरा गीत है उसमें दोनों गायिकाओं को एक दूसरे के साथ बराबर का टक्कर लेने का मौका मिला था। एक तरफ़ आशा भोसले ज़ीनत अमान के लिए हिंदी मे गा रही हैं, और दूसरी तरफ़ उषा अय्यर अंग्रेज़ी में एक फ़िरंगी हिप्पी लड़की के लिए गा रही हैं। हिप्पियों पर बने गीतों में शायद यह सब से लोकप्रिय फ़िल्मी गीत रहा है। राम और कृष्ण के नाम का सहारा लेकर नशे में डूबे रहने वाले हिप्पे समुदाय का सजीव चित्रण इस गीत के माध्यम से आनंद बक्शी, पंचम और इन दोनो गायिकाओं ने किया है। कुल मिलाकर एक बेहद ज़बरदस्त पाश्चात्य जुगलबंदी की मिसाल है यह गीत और गीत के बोल हैं, जी नहीं, ऐसे नहीं, बल्कि इस गीत के पूरे बोल हम नीचे लिख रहे हैं। क्या है कि अंग्रेज़ी के बोलों पर म्युज़िक इस तरह से हावी है कि बहुत से लोगों को सही शब्दों का पता नहीं चल पाता है। इसलिए ये रहे इस गीत के बोल, इनके सहारे आप भी इस गीत को सुनते हुए मन ही मन गुनगुनाइए।

"I love you,
Can't you see my blue eyes I really do
Oh please give me another, another little chance
Ha dum daba daba dam daba daba daba daba daba dab.....

क्या ख़ुशी क्या ग़म, जब तक है दम में दम,
अरे ओ कश पे कश लगाते जाओ,
हे.. गलियों में झूमूँ, सड़कों पे घूमूँ,
दुनिया की ख़ूब करूँ सैर।
हरे रामा करे कृष्णा हरे रामा हरे कृष्णा।

I love you
Can't you see my blue eyes I really do
Oh please give me another, another little chance
Ha dum daba daba dam daba daba daba daba daba dab.....

आ दीवाने हम, जब तक है दम में दम,
अरे ओ कश पे कश लगाते जाओ,
गोरे हो या काले, अपने है सारे,
दुनिया में कोई नहीं ग़ैर।
हरे रामा करे कृष्णा हरे रामा हरे कृष्णा।"

इस गीत में उषा जी जिस तरह से "हरे रामा करे कृष्णा" के बीच बीच में 'everybody' कहती हैं, यह उन्होने अपने स्टेज शोज़ में हमेशा बरकरार रखा है और यह उनका यूनिक स्टाइल भी बन गया था। आज उषा उथुप का गीत पंचम के संगीत में बज रहा है, तो आपको यह बता दें कि उषा जी और पंचम बहुत अच्छे दोस्त थे। विविध भारती पर उषा जी बताती हैं कि "मैं क्या बताऊँ, कुछ लोग समझते हैं कि only they have the authority to talk about R D Burman। ख़ैर, जो भी है, he and I shared a lot of music, we were really यार, real यारी थी हमारी।" तो चलिए, उसी यारी दोस्ती के नाम हो जाए यह तड़कता भड़कता गाना।



क्या आप जानते हैं...
कि उषा उथुप ने रिकार्ड कायम किया जब एच.एम.वी ने उनके गाए गीतों के ६ ग्रामोफ़ोन रिकार्ड्स निकाले, जो उस समय अपने आप में एक रिकार्ड था। उषा जी की आवाज़ और गायन शैली की तारीफ़ इंदिरा गांधी और नेल्सन मंडेला जैसे शख़्स भी कर चुके हैं।

चलिए अब बूझिये ये पहेली, और हमें बताईये कि कौन सा है ओल्ड इस गोल्ड का अगला गीत. हम आपसे पूछेंगें ४ सवाल जिनमें कहीं कुछ ऐसे सूत्र भी होंगें जिनसे आप उस गीत तक पहुँच सकते हैं. हर सही जवाब के आपको कितने अंक मिलेंगें तो सवाल के आगे लिखा होगा. मगर याद रखिये एक व्यक्ति केवल एक ही सवाल का जवाब दे सकता है, यदि आपने एक से अधिक जवाब दिए तो आपको कोई अंक नहीं मिलेगा. तो लीजिए ये रहे आज के सवाल-

1. पनघट पर पानी भरती सखी सहेलियों का है ये मधुर गीत, गीत बताएं-३ अंक.
2. राजस्थान में पानी की समस्या पर आधारित इस फिल्म के शीर्षक में भी "पानी" शब्द है, निर्देशक बताएं- २ अंक.
3. मीनू पुरुषोत्तम के साथ किस गायिका ने आवाज़ मिलायी है इस गीत में -२ अंक.
4. जयदेव की है धुन, गीतकार बताएं -२ अंक.

विशेष सूचना -'ओल्ड इज़ गोल्ड' शृंखला के बारे में आप अपने विचार, अपने सुझाव, अपनी फ़रमाइशें, अपनी शिकायतें, टिप्पणी के अलावा 'ओल्ड इज़ गोल्ड' के नए ई-मेल पते oig@hindyugm.com पर ज़रूर लिख भेजें।

पिछली पहेली का परिणाम-
वाह... चार जवाब, चारों सही, लगता है बहुत आसान पहेली रही ये. बधाई

खोज व आलेख- सुजॉय चटर्जी


ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम 6-7 के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

Comments

पीतल की मोरी गागरी
AVADH said…
गीतकार बालकवि बैरागी
अवध लाल
AVADH said…
उत्तर सही करना चाहता हूँ.
बालकवि बैरागी जी का गीत दूसरा था.
पीतल की मोरी गागरी लिखा था कैफी आज़मी ने.
अवध लाल
indu puri said…
दो बूँद पानी नामक इस फिल्म के निर्देशक ख्वाजा अहमद अब्बास थे
AVADH said…
दर अस्ल मैं कनफुजिया गया था.
दो बूँद पानी तथा रेशमा और शेरा के बीच.
रेशमा और शेरा के गीतकार थे बालकवि बैरागी जी जबकि दो बूँद पानी के गीत लिखे थे कैफी आज़मी साहेब ने.
अवध लाल
AVADH said…
इंदु बहिन,
अभी तक चौथा जवाब नहीं आया.
अरे अपने इतने माहिर और प्रवीण संगीत के सुल्तानों का उत्तर क्यों नहीं आ रहा है.
अवध लाल
मीनू पुरुषोत्तम के साथ इस गाने को परवीन सुल्ताना ऩे गया था ....
प्रश्न ३ का उत्तर वैसे तो अवध भाई ने दे ही दिया है मगर उत्तर देने की सीमा का ध्यान रखते हुए साफ़ साफ़ नहीं कह रहे...
बहरहाल उत्तर है : मीनू पुरुषोत्तम के साथ इस गीत में जिस गायिका ने अपनी आवाज़ मिलायी है उनका नाम है - प्रवीण सुल्ताना !
क्यों अवध भी ...यही हिंट था न ??
manu said…
gaalon pe laali chhaa gayi...

haay klisne ye aag lagaayi re...


....

gaagreeeeeeeeeeeeeeee
JHAROKHA said…
yaha par jiataneblogar bhaeeyo ne jitane hi uttar lihhai hai sambhvtah jyaditar uama sahi hai

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...