Skip to main content

"स्कॉलर सा’ब" की देखी एक खास फिल्म - अनुपमा


मैंने देखी पहली फिल्म

भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष में ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ द्वारा आयोजित विशेष अनुष्ठान- ‘स्मृतियों के झरोखे से’ में आप सभी सिनेमा प्रेमियों का हार्दिक स्वागत है। आज माह का दूसरा गुरुवार है और आज बारी है- ‘मैंने देखी पहली फिल्म’ की। इस द्विसाप्ताहिक स्तम्भ के पिछले अंक में पंकज मुकेश की देखी पहली फिल्म के संस्मरण के साझीदार रहे। आज का संस्मरण है वरिष्ठ कथाकार और शायर प्रेमचंद सहजवाला का.  यह भी प्रतियोगी वर्ग की प्रविष्ठि है।

अनुपमाफिल्म और मेरी पिटाई...’

बचपन से फिल्मों का शौक था. पांचवीं में पढ़ता था कि हर फिल्म देखने का शौक़ीन बन गया. ‘उड़न खटोला’ फिल्म देखने के लिये बहुत लंबी लाईन में खड़ा हुआ. स्कूल का एक बदमाश सा लड़का भी दिख गया. उस ने उस लंबी लाईन के अंत में से मुझे कॉलर पकड़ कर बाहर खींचा और खींचते खींचते आगे आगे दसवें पन्द्रहवें नंबर पर खड़ा कर गया. मुझे उसकी बदमाशी खूब पसंद आई. पर इस के बावजूद हुआ यह कि जब मैं चौथे नंबर तक पहुँच गया था तब तक खिड़की बंद हो गई और बुकिंग क्लर्क ने बोर्ड लगा दिया – हाऊस फुल! वे यादें बहुत रोचक हैं. माँ सोई होती थी तो तकिये के नीचे से छः आने गिन कर चुरा लेता था. पैदल पैदल उल्हासनगर की वीनस थियेटर तक जा कर पांच आने वाला टिकेट लेता था और एक आना पापड़ या पकोडे खाने के लिये रख लेता था! बड़ा हुआ तो सिनेमा को गंभीरता से लिया. एम.एस.सी तक पहुँचते पहुँचते साहित्यिक फिल्मों का बेहद शौक़ीन हो गया. इस संस्मरण में वह दिन है जब मैं अपनी पूरी एम.एस.सी क्लास को ‘अनुपमा’ जैसी अनमोल फिल्म दिखाने ले गया था


न् 67-69 में मैं फिरोजाबाद शहर में एम.एस.सी गणित की पढ़ाई कर रहा था. एक तो कक्षा में केवल 16 विद्यार्थी थे सो क्लास एक क्लब जैसी लगती थी. पढ़ाई  की तनावपूर्ण बातों के अतिरिक्त ढेर सारी अन्य गपशप भी खूब चलती थी. इस गपशप में एक महत्वपूर्ण विषय था फिल्में. वहाँ एकदम ताज़ा फिल्में तो नहीं लगती थीं पर लगभग पिछले साल की फिल्में आ जाती थीं. कभी कभी रिक्शे में बैठ कर रिक्शे वालों से भी फ़िल्मी बातें करने का अपना एक रस होता. पर एक दिन एक रिक्शे वाला रिक्शा चलाते चलाते बोला – ‘बाबूजी, विजय टाकीज़ में आग लग गई.मैं खूब घबराया. पूछा – ‘अरे कैसे?’ रिक्शे वाला हा हा हा हाकर के हँसने लगा – ‘बाबूजी विजय टाकीज़ में फिरोज़ खान की फिल्म आगलग गई.मतलब कि फिल्म चर्चा उस चूड़ियों वाले शहर में हर किसी को किसी न किसी तरीके से अच्छी ही लगती थी. क्लास में लेकिन मेरे सहपाठी व अन्य कक्षाओं के विद्यार्थी मुझे एक गंभीर पसंद वाला व्यक्ति मानते थे और यह भी कि इसे तो अपनी ऊंची पसंद पर ख़ासा गुरूर सा है. बहरहाल, मैं एक बार एक हफ्ते की छुट्टी ले कर दिल्ली, अपने घर के लोगों से मिलने आया. मेरे भाई ने बताया – ‘तुम्हारी चॉयस की एक फिल्म लगी है अनुपमा’. मैं शर्मीला टैगोर धर्मेन्द्र शशिकला अभिनीत फिल्म अनुपमादेख आया और बेहद चकित था. शर्मीला टैगोर सत्यजित रे की एक बंगाली फिल्म देवीमें ज़बरदस्त भूमिका कर चुकी थी और संयोग कि देवीफिल्म भी मैंने हिंदी में अनुवादित देखी थी.  इतनी प्रभावशाली फिल्में हिंदी सिनेजगत में कम ही बनती हैं, यह अहसास मुझे बखूबी होता था. ज़्यादातर लोग मारधाड़ वाली फिल्में पसंद करते हैं या हेलेन वेलेन की  अर्ध- नग्न डांस वाली फिल्में. पर मैं अनुपमा देखने के बाद बेसब्री से इंतज़ार करने लगा कि कब फिरोज़ाबाद पहुंचूं और कब जा कर दोस्तों को झकझोरूं कि अनुपमाफिल्म ज़बरदस्त साहित्यिक मनिवैज्ञानिक फिल्म है. फिरोज़ाबाद पहुँचते ही एक बात सोच कर बेहद मायूस भी हुआ कि अभी अनुपमाफिल्म फिरोज़ाबाद में लगी कहाँ होगी. वह तो कम से कम छः आठ महीने बाद ही लगेगी. संयोग कि अनुपमाफिल्म उसी विजय टाकीज़ में ही तीनेक महीने के अंदर लग गई. मैंने  अपने सभी सहपाठियों की जान खानी शुरू कर दी कि सब मिल कर अनुपमाफिल्म ज़रूर देखें, बहुत ऊंचे स्तर की फिल्म है. हमारी कक्षा में एक ही छात्रा थी प्रभा और उसने कहा – ‘हाँ, मैंने  भी उसकी खूब तारीफ़ सुनी है और इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार भी मिला है, ज़रूर देखनी चाहिए.और बातों बातों  में एक लड़का विजय टाकीज़ की तरफ साईकिल दौड़ा कर चल भी पड़ा कि आज रात का ही शो बुक कराते हैं. संयोग कि मेरे प्रभाव में सभी सोलह विद्यार्थियों ने सवा सवा रूपया दे दिया क्योंकि उन दिनों टिकट एक चालीस का होता था पर विद्यार्थी का पहचान पत्र दिखाओ तो पंद्रह पैसे रियायत भी मिलती थी. वह लड़का जब पैसे इकट्ठे कर के बाहर जा रहा था तो कॉलेज के कुछ और लड़कों से भी पैसे लेता गया. और रात को नाईट शो में हम सब पहुँच गए विजय टाकीज़. मैं भी फिल्म दोबारा देख रहा था और सोच रहा था मेरे सहपाठी भी जान लें कि आखिर फिल्म होती क्या चीज़ है. ये लोग तो अगर शेट्टी जैसा गंजा विलेन किसी हीरो के हाथों पिट विट जाए या आखिर में प्राण और हीरो की भागमभागी के सीन आ जाएँ तो फिल्म बेहद खुश हो कर देखते हैं. सीटों पर बैठ कर उछलते हैं या तालियाँ बजा बजा कर शहर सिर पर उठा लेते हैं. फिरोज़ाबाद एक क़स्बा था जहाँ आसपास के गांवों के लड़के साईकिलों पर पढ़ने आते. कोई कोई रोज़ बीस बीस किलोमीटर साईकिल चलाता था, सो शारीरिक मज़बूती भी उसमें  बेमिसाल होती. प्रभा ने नाईट शो में मुझे सब से पहले देखा था और पास आ कर बोली थी – ‘यहाँ इस कस्बे में जिसमें कि केवल दो डिग्री कॉलेज हैं और बौद्धिक स्तर कुछ नहीं, वहाँ थियेटर का मालिक अनुपमाजैसी फिल्म लगा रहा है, यह भी अपने आप में बड़ी बात है.मैं उस से सहमत था और बेहद खुश भी. प्रभा बोली – ‘हमें प्रोफेसरों से भी पूछ लेना चाहिए था, वो भी देख लेते...

फिल्म में बैठे बैठे मुझे एक एक दृश्य बड़ा उत्कृष्ट लग रहा था, विशेषकर जब कुछ भी न बोलने वाली छुई मुई गुड़िया सी शर्मीला टैगोर गीत गाती है – ‘कुछ ऐसी भी बातें होती हैं... कुछ ऐसी भी बातें होती हैं...शर्मीला टैगोर तरुण बोस की बेटी बनती है लेकिन जिस दिन उसका जन्म हुआ था उसी दिन उसे जन्म देने वाली उसकी माँ भी चल बसी थी इसलिए तरुण बोस जीवन भर उस बेटी से नफरत करते हैं और शर्मीला टैगोर लगभग एक गूंगी सी लड़की बनी रहती है. पर उसे धर्मेंद्र का प्यार मिलता है तो वह एक दिन अपने पिता को जिनके सामने पड़ने का वह बचपन से अब तक कभी साहस नहीं कर पाई थी, अपना निर्णय सुना कर धर्मेंद्र के साथ चल देती है. फिल्म में जिस समय वह छुई मुई सी गुड़िया दुर्गा खोटे के सामने पहली बार मुंह खोल कर केवल इतना कहती है – ‘कुछ तो खा लीजिए,’ तब पार्श्व संगीत में सितार के तार इस तरह झनझनाते हैं जैसे मन का ही सितार बेहद सुखद तरीके से झनझना उठा हो. मैं थियेटर में ही सोच रहा था कि सब के सब सहपाठी इसी कशिश भरी प्रतिक्रिया से गुज़र रहे होंगे और कल मुझे फिर से मेरी ऊंची पसंद पर दाद देंगे. पर अगले दिन तो बात ही कुछ और थी. मैं कॉलेज पहुंचा तो प्रभा जैसे मुझे कॉरीडार में ही ढूंढ रही थी. वह चलती चलती हँसती हुई मेरे करीब आई और बोली – ‘अभी क्लास में मत जाना तुम, सब लोग तुम्हें ढूंढ रहे हैं.
-          क्यों?’ मैं कुछ चकित था.

बोली – ‘सब कह रहे हैं किस रद्दी फिल्म पर ले गए तुम. फिल्म में न तो मारधाड़, न कोई कामोत्तेजक डांस. साले ने बोर कर के रख दिया सबको. हा हा हा...प्रभा को हंसी आती जा रही थी. फिर बोली ये लड़के उसी प्रकार के रहेंगे, जैसे हैं. गाँव के हैं, सो इन्हें टाईम पास हिंसात्मक फिल्में चाहियें, या कामोत्तेजक दृश्यों वाली. कह रहे हैं कहाँ है वह स्कॉलर महाशय, हाई टेस्ट का गुरूर रखने वाला. हम सब मिल कर उसे पीटेंगे. यह भी कोई फिल्म होती है. हमारा पैसा और टाईम दोनों खराब.मैं क्लास में तो प्रभा के साथ ही पहुँच गया, पर सब के सब मेरी तरफ देख दबी दबी हंसी हँसने लगे. प्रोफ़ेसर क्लास में आ कर पढ़ाने लगा तब भी एक जना बीच में इशारे से अपना मुक्का दिखा कर मानो दोस्ताना धमकी दे रहा था. सब ने बाद में भी यही शिकायत की – ‘ले चलना था तो किसी तड़कती भड़कती फिल्म पर ले चलते, यह क्या फिल्म थी.मुझे लगा कि सच्मुच, यहाँ मेरी पसंद वाला कोई एकाध ही होगा. मैं जब कुछ वर्ष बाद फिरोज़ाबाद यूं ही एक इंटरव्यू पर गया तो विजय टाकीज़ के साथ वाली अमर टाकीज़ में शर्मीला टैगोर की ईवनिंग इन पेरिसलगी हुई थी और टाकीज़ के ऊंचे से पोस्टर में वह स्विमिंग सूट में अधनंगी सी एक मोटर बोट में उड़ सी रही थी. उस समय मुझे अपने उन दोस्तों की खूब याद आई कि अगर वे अब भी यहाँ पढ रहे होते और मैं उनको इस फिल्म में लाता तो सब के सब अगले दिन मुझ से गले भी मिलते और बलाएं भी ले रहे होते. कहते – ‘वाह स्कॉलर सा, बहुत बढ़िया फिल्म दिखाई. और कौन सी दिखा रहे हो अगली बार?’


लीजिए, प्रेमचंद सहजवाला की देखी पहली फिल्म ‘अनुपमा’ से एक बेहद लोकप्रिय गीत- "ऐसी भी बातें होती है..."


आपको प्रेमचंद सहजवाला जी की देखी इस खास फिल्म का संस्मरण कैसा लगा? हमें अवश्य लिखिएगा। आप अपनी प्रतिक्रिया radioplaybackindia@live.com पर भेज सकते हैं। आप भी हमारे इस आयोजन- ‘मैंने देखी पहली फिल्म’ में भाग ले सकते हैं। आपका संस्मरण हम रेडियो प्लेबैक इण्डिया के इस अनुष्ठान में सम्मिलित तो करेंगे ही, यदि हमारे निर्णायकों को पसन्द आया तो हम आपको पुरस्कृत भी करेंगे। आज ही अपना आलेख और एक चित्र हमे swargoshthi@gmail.com पर मेल करें। जिन्होने आलेख पहले भेजा है, उन प्रतिभागियों से अनुरोध है कि अपना एक चित्र भी भेज दें।

प्रस्तुति : कृष्णमोहन मिश्र

Comments

Pankaj Mukesh said…
बहुत सुन्दर प्रस्तुति !! पढ़ते समय यूँ लग रहा था मानो बात हमारी ही है, प्रेमचंद जी कि तरह मैं भी कई सालों अपितु आज तक इस मानसिकता वाले नवजवानों से ग्रसित रहता हूँ, खास तौर पर फिल्म और गीत संगीत के मामले मैं!!!
धन्यवाद प्रेमचंदजी और कृष्ण मोहन जी!!!

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...