Skip to main content

"ससुराल गेंदा फूल..." - क्यों की जाती है ससुराल की तुलना गेंदे के फूल से?


'डेल्ही-६' फ़िल्म में "ससुराल गेंदा फूल" गीत ने हम सभी को कम या ज़्यादा थिरकाया ज़रूर है। छत्तीसगढ़ी लोक गीत पर आधारित इस गीत के बनने की कहानी के साथ-साथ जानिये कि ससुराल को क्यों गेंदे का फूल कहा जाता है। 'एक गीत सौ कहानियाँ' की 19वीं कड़ी में सुजॉय चटर्जी के साथ...

एक गीत सौ कहानियाँ # 19

हिन्दी फ़िल्मी गीतों में लोक-संगीत के प्रयोग की बात करें तो उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, पंजाब और महाराष्ट्र राज्यों के लोक-संगीत का ही सर्वाधिक प्रयोग इस क्षेत्र में हुआ है। पहाड़ी पृष्ठभूमि पर बनने वाले गीतों में हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उत्तरांचल और उत्तर बंगाल व उत्तर-पूर्व के लोक धुनों का इस्तेमाल भी समय-समय पर होता आया है। पर छत्तीसगढ़ के लोक-संगीत की तरफ़ फ़िल्मी संगीतकारों का रुख़ उदासीन ही रहा है। हाल के वर्षों में दो ऐसी फ़िल्में बनी हैं जिनमें छत्तीसगढ़ी लोक-संगीत का सफल प्रयोग हुआ है। इसमें एक है आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीपली लाइव', जिसमें रघुवीर यादव और साथियों का गाया "महंगाई डायन" और नगीन तनवीर का गाया "चोला माटी के राम" जैसे गीतों की ख़ूब प्रशंसा हुई है। और दूसरी फ़िल्म है 'डेल्ही-६' जिसके छत्तीसगढ़ी लोक गीत पर आधारित "ससुराल गेंदा फूल" को भी उतना ही पसन्द किया गया जितना कि फ़िल्म का सर्वाधिक लोकप्रिय गीत "मसक्कली"। इस तरह से आज छत्तीसगढ़ी लोक संगीत की एक धारा हिन्दी फ़िल्म संगीत की धारा में आकर मिल गई है।

मूल गीतकार गंगाराम शिवारे 
"ससुराल गेंदा फूल" ७० के दशक में गंगाराम शिवारे ने लिखा था और इसकी धुन बनाई थी भुलवाराम यादव ने। गंगाराम शिवारे और भुलवाराम यादव, दोनों वर्षों से हबीब तनवीर के नाट्य-दल 'नया थियेटर' से स्थायी रूप से जुड़े थे। यह गीत अपने मूल रूप में नाटक 'गाँव के नाँव ससुरार मोर नाँव दमाद' के अन्तिम दृश्य में गाया गया है। बाद में भुलवाराम यादव ने इस गीत को तीन जोशी बहनों (रमादत्त, रेखा और प्रभादत्त जोशी) को सिखाया, जिन्होंने इसे पहली बार जनता के सम्मुख प्रस्तुत किया। यह गीत छत्तीसगढ़ में इतना लोकप्रिय हुआ कि वहाँ की शादियों में इसका गाना अनिवार्य हो गया। रघुवीर यादव, जो छत्तीसगढ़ से तआल्लुक रखते हैं और जिन्हे 'डेल्ही-६' फ़िल्म में लोक-संगीत के इस्तेमाल के लिए नियुक्त किया गया था, ने जब ए. आर. रहमान को यह गीत सुनाया तो रहमान तो इतना अच्छा लगा कि उन्होंने तुरन्त इस गीत को चुन लिया। फ़िल्म के गीतकार प्रसून जोशी ने शब्दों में थोड़े-बहुत फेर-बदल किए ताकि छत्तीसगढ़ के बाहर के लोगों को आसानी से समझ में आ सके। पर इन कामों के लिए न रहमान ने क्रेडिट लिया और ना ही प्रसून जोशी ने। फ़िल्म की सीडी पर इस गीत को पारम्परिक रचना ही बताया गया है। हाँ, कर्टेसी में रघुवीर यादव और म्युज़िक सुपरविज़न में रजत ढोलकिया का नाम ज़रूर दिया गया है, जिनके ये दोनों हक़दार भी थे। पर अफ़सोस की बात यह कि इस गीत के दो जनक, गंगाराम शिवारे और भुलवाराम यादव, को किसी ने याद तक नहीं किया। ख़ैर, ए. आर. रहमान, प्रसून जोशी, रघुवीर यादव और रजत ढोलकिया, इन चारों ने मिलकर इस गीत के रंग-रूप को ऐसा निखारा कि न केवल यह लोगों के ज़ुबान पर चढ़ा, बल्कि गीत की गायिका रेखा भारद्वाज को इसके लिए पुरस्कार भी मिला।

रघुवीर यादव 
और अब इस गीत के बनने की कहानी। जैसा कि कई जगहों पर यह बताया गया है कि रघुवीर यादव ने ए. आर. रहमान के सहायक के रूप में इस गीत के लिए काम किया था, यह बात शायद सही न हो। यहाँ तक कि रहमान और यादव इस फ़िल्म के निर्माण के समय मिले भी नहीं थे। रघुवीर यादव को इस फ़िल्म के रामलीला वाले हिस्से के लिए राकेश मेहरा ने नियुक्त किया था जिसके लिए उन्हें क्रेडिट भी दिया गया है नामावली में (Ramleelaa - Written & Conceived by Raghuveer Yadav) इसी रामलीला वाले कार्यकाल में राकेश मेहरा ने रघुवीर को कहा कि इस फ़िल्म में एक दृश्य है जिसमें घरेलू औरतें मिर्च पीस रही हैं। उन्हें इस दृश्य के लिए एक अच्छे लोक-गीत की ज़रूरत है और रहमान ने इस सिचुएशन के लिए जो कम्पोज़ किया है वह उन्हें पसंद नहीं। तब रघुवीर ने "करार गेंदा फूल" को अपने अंदाज़ में उन्हें सुनाया। रघुवीर ने मेहरा को बताया कि यह एक छत्तीसगढ़ी धुन है जो वो अपनी माँ से बचपन में सुना करते थे। राकेश मेहरा को गीत पसन्द आ गया। वो चाहते थे कि रघुवीर यादव रहमान के साथ बैठकर इस गीत को रेकॉर्ड कर ले। पर रघुवीर को यह डर था कि रहमान के सीन्थेटिक बीट्स इस पारम्परिक रचना के साथ न्याय नहीं कर सकेगी। इसलिए उन्होंने रजत ढोलकिया के साथ मिलकर रेखा भारद्वाज को यह गीत सिखाया और उनसे यह गीत रेकॉर्ड करवाया और गीत के मूल शब्दों का ही सहारा लिया, बिना किसी फेर-बदल किये। पर रघुवीर यादव को जिस बात का डर था, वही हुआ। रघुवीर, रजत और रेखा के उस रेकॉर्डिंग को रहमान से रीमिक्स करवाया गया, क्योंकि गीत के पिक्चराइज़ेशन में अभिषेक बच्चन को भी दिखाया जाता है, जो हाल ही में अमरीका से लौटे थे। इसलिए उनके स्टेप्स के लिए पाश्चात्य बीट्स डालना ज़रूरी था, गीत में। पर यह क्या, गीत के बोल भी तो बदल दिए गए! "करार गेंदा फूल" को "ससुराल गेंदा फूल" बना दिया गया। और भी कई फेर-बदल किए गए बोलों में। इससे आम जनता को कितनी सहूलियत हुई यह तो नहीं कह सकते पर एक बार रेखा भारद्वाज ने एक टीवी शो में यह ज़रूर कहा था कि लिरिक्स हिंदी में करने से, लफ़्ज़ों में वो मुरकियाँ, वो बात नहीं आई, जैसे रघुवीर जी ने छत्तीसगढ़ी में सिखाया था।

और अब जो एक सवाल मन में उठता है, वह यह कि ससुराल को आख़िर गेंदे के फूल की उपमा क्यों दी गई है? इसके पीछे भी कई मत लोगों ने व्यक्त किए हैं जिनमें से दो प्रस्तुत कर रहे हैं। एक मत के अनुसार गेंदे का फूल दरअसल एक फूल नहीं बल्कि बहुत से फूलों का एक समूह है। फूल की वैज्ञानिक परिभाषा पर अगर जाएँ कि गेंदे के फूल की हर पंखुड़ी दरअसल पंखुड़ी नहीं बल्कि अपने आप में एक फूल है। गेंदे का एक फूल तभी पूरा होता है या सुंदर लगता है जब उसकी हर पंखुड़ी उससे बँधी हुई हो, जुड़ी हुई हो। ससुराल भी एक ऐसी जगह है जिसमें बहुत से चरित्र हैं - सास, ससुर, देवर, ननद आदि; जिनमें से कुछ कड़वे तो कुछ मीठे हैं, पर नई वधु यही उम्मीद करती है कि उसका ससुराल सुंदर होगा, और सभी को वो एक साथ में लेकर चलेगी जैसे कि गेंदे का फूल होता है। अब एक दूसरे मत के अनुसार छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले युवक-युवतियाँ अपने प्रेमी/प्रेमिका को "गोंदा फूल" (वहाँ गेंदे को गोंदा कहते हैं) कह कर भी बुलाते हैं क्योंकि इसके खिलने का समय बसन्त होता है और इसे प्यार का मौसम भी माना जाता है। अब सही-सही यह कह पाना तो मुश्किल है कि ससुराल को गेंदा फूल क्यों कहते हैं, पर जो बात हम कह सकते हैं वह यह कि यह गीत आज छत्तीसगढ़ से बाहर निकल कर पूरे देश और बल्कि विदेशों में भी पहुँच चुका है, जिसके लिए श्रेय जाता है रघुवीर यादव को।

इस गीत को सुनने के लिए नीचे प्लेयर पर क्लिक करें।



तो दोस्तों, यह था आज का 'एक गीत सौ कहानियाँ'। कैसा लगा ज़रूर बताइएगा टिप्पणी में या आप मुझ तक पहुँच सकते हैं cine.paheli@yahoo.com के पते पर भी। इस स्तम्भ के लिए अपनी राय, सुझाव, शिकायतें और फ़रमाइशें इसी ईमेल आइडी पर ज़रूर लिख भेजें। आज बस इतना ही, अगले बुधवार फिर किसी गीत से जुड़ी बातें लेकर मैं फिर हाज़िर हो‍ऊंगा, तब तक के लिए अपने इस ई-दोस्त सुजॉय चटर्जी को इजाज़त दीजिए, नमस्कार!

Comments

Unknown said…
बहुत सुंदर जानकारी।
धन्यवाद, आभार

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...