सिने-पहेली # 22 (28 मई, 2012)
नमस्कार दोस्तों, 'सिने पहेली' की २२-वीं कड़ी लेकर मैं, सुजॉय चटर्जी, हाज़िर हूँ। जीवन में बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से पिछले दिनों मैं आप सब से दूर रहा, 'एक गीत सौ कहानियाँ' स्तंभ भी प्रस्तुत नहीं कर पाया, जिसका मुझे बहुत अफ़सोस है। आशा करता हूँ कि जून के महीने से फिर सक्रीय हो जाऊँगा। मैं कृष्णमोहन मिश्र जी का आभारी हूँ कि समय-समय पर उनके सहयोग की वजह से 'सिने पहेली' में कभी रुकावट नहीं आई। पिछले सप्ताह 'सिने पहेली' में हमारे साथ दो नए प्रतियोगी जुड़े हैं - एक हैं न्यू जर्सी, यू.एस.ए से आनन्द अकेला और दूसरे हैं हैदराबाद से सागर चन्द नाहर। आप दोनों का बहुत बहुत स्वागत है और आपको यह सुझाव देना चाहूंगा कि अगर महाविजेता बनने का आप सपना देखते हैं तो बिना कोई एपिसोड मिस किए इस प्रतियोगिता में भाग लेते रहिए, आप ज़रूर बन सकते हैं महाविजेता।
दोस्तों, आज 'सिने पहेली' में मैं आपके लिए एक नई चुनौती लेकर आया हूँ। पाँच सवालों का सिलसिला तो बहुत हो गया, क्यों न आज की कड़ी में कुछ अलग हट के किया जाए। वर्ग पहेली के बारे में क्या ख़याल है? जी हाँ, आज मैं आपके लिए एक फ़िल्मी वर्ग पहेली लेकर आया हूँ। मुझे उम्मीद है कि इसका भी आप भरपूर आनद लेंगे। ये रही आज की वर्ग पहेली।
आज की पहेली में आप पाँच नहीं, दस नहीं, बल्कि पूरे 24 अंक आप कमा सकते हैं। इस वर्ग पहेली के सूत्र ये रहे...
ऊपर से नीचे:
1. महबूब, महबूबा, प्रेमी, प्रेमिका के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला शब्द जिसका फ़िल्मी गीतों में अक्सर प्रयोग हुआ है। इस शीर्षक से ९० के दशक में फ़िल्म भी बनी थी।
2. पाँव का पर्यायवाची शब्द, जिसका प्रयोग बप्पी लाहिड़ी स्वरबद्ध एक गीत के मुखड़े में हुआ है और इस मुखड़े की पहली पंक्ति एक मीरा भजन से ली गई है।
3. अमोल पालेकर, उत्पल दत्त अभिनीत एक हास्य फ़िल्म जिसमें सुषमा श्रेष्ठ ने एक गीत गाया था।
4. लता-शब्बीर के गाये एक बारिश वाले गीत के मुखड़े का तीसरा शब्द।
5. यूं तो यह शराब, भंग, अफ़ीम से होता है, पर कभी-कभी प्यार से भी हो जाता है; आमिर ख़ान पर फ़िल्माये एक मशहूर गीत के मुखड़े का पहला शब्द।
8. इस शीर्षक से कम से कम दो फ़िल्में बनी हैं। ५० के दशक की फ़िल्म में लता-हेमन्त का गाया एक गीत है जो "गगन" शब्द से शुरू होता है।
10. कुमार सानू और अलकाअ याज्ञ्निक का गाया तथा शाहरुख़ ख़ान व काजोल पर फ़िल्माया एक गीत के मुखड़े का पहला शब्द। गीत में बहुत से बच्चे भी दिखते हैं।
11. जसपाल सिंह के गाये एक गीत के मुखड़े का पहला शब्द; इसी शीर्षक से एक फ़िल्म भी है जिसमें लता-रफ़ी का गाया एक युगल गीत है जिसमें भीगे मौसम का ज़िक्र है।
12. अमिताब बच्चन अभिनीत एक "मशहूर" फ़िल्म।
15. शेखर कपूर की यादगार फ़िल्म जिसके एक गीत में अरबी घोड़े का ज़िक्र है।
16. सलमन ख़ान अभिनीत फ़िल्म जिसमें नायिका गूंगी है।
17. तीन शब्दों वाले फ़िल्म का पहला शब्द; इस फ़िल्म में इसके गीतकार ने लता मंगेशकर के साथ एक गीत भी गाया था।
20. चैन का पर्यायवाची जिसका फ़िल्मी गीतों में ख़ूब प्रयोग होता रहा है।
बायें से दायें:
1. एक संगीतकार जोड़ी; एक की उपाधि है सेनगुप्ता और दूसरे की बक्शी।
6..राजेश खन्ना की एक फ़िल्म के शीर्षक का दूसरा शब्द।
7. गंगा के साथ अक्सर इसका उल्लेख आता है।
9. राज कपूर की शुरुआती फ़िल्मों में एक; शमशाद बेगम का गाया एक कोयल वाला गीत भी है इस फ़िल्म में।
11. राज कपूर और रणधीत कपूर ने इस फ़िल्म में अभिनय किया है, संगीत राहुल देव बर्मन का है।
13. रणधीर कपूर, हेमा मालिनी अभिनीत एक तीन शब्दों वाली फ़िल्म के शीर्षक के पहले दो शब्द।
14. अक्षय कुमार की फ़िल्म, जिसका शीर्षक एक मुहावरा भी है।
17. जंगल में ----- नाचा।
18. शर्मीला टैगोर - संजीव कुमार अभिनीत मशहूर फ़िल्म जिसमें संगीत मदन मोहन का है
19. रोशन द्वारा स्वरबद्ध एक फ़िल्म; यह एक किस्म का पेड़ भी है।
21. सैफ़ अली ख़न व प्रीति ज़िंटा अभिनीत एक मशहूर फ़िल्म की शीर्षक का पहला शब्द।
*********************************************
और अब ये रहे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के कुछ आसान से नियम....
१. जवाब भेजने के लिए आपको करना होगा एक ई-मेल cine.paheli@yahoo.com के ईमेल पते पर। 'टिप्पणी' में जवाब न कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे।
२. ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 22" अवश्य लिखें, और जवाबों के नीचे अपना नाम व स्थान लिखें।
३. आपका ईमेल हमें शुक्रवार 1 जून तक मिल जाने चाहिए।
४. आप अपने जवाब एक ही ईमेल में लिखें। किसी प्रतियोगी का पहला ईमेल ही मान्य होगा। इसलिए सारे जवाब प्राप्त हो जाने के बाद ही अपना ईमेल भेजें।
है न बेहद आसान! तो अब देर किस बात की, लगाइए अपने दिमाग़ पे ज़ोर और जल्द से जल्द लिख भेजिए अपने जवाब। जैसा कि हमने शुरु में ही कहा है कि हर सप्ताह हम सही जवाब भेजने वालों के नाम घोषित किया करेंगे, और पचासवे अंक के बाद "महाविजेता" का नाम घोषित किया जाएगा।
******************************************
और अब २१ मई को पूछे गए 'सिने-पहेली # 21' के सवालों के सही जवाब---
1. पहले सवाल का गीत है फ़िल्म 'नई उमर की नई फ़सल' फ़िल्म का गीत "कारवाँ गुज़र गया ग़ुबार देखते रहे"। पूरा मुखड़ा है - स्वप्न झरे फूल से, मीत चुभे शूल से,
लुट गए सिंगार सभी बाग के बबूल से, और हम खड़े-खड़े बहार देखते रहे, कारवाँ गुज़र गया, गुबार देखते रहे!
2. 'चित्र-पहेली' का सही जवाब है अभिनेता मोतीलाल, यह फ़िल्म 'जागते रहो' का दृश्य है।
3. इस प्रश्न का सही जवाब है फ़िल्म 'स्वदेस' के इस गीत में उदित नारायण के अलावा जिन दो बालकलाकारों की आवाज़ें हैं, वो हैं मास्टर बिग्नेश और बेबी पूजा।
4. 'कौन हूँ मैं' का सही जवाब है संगीतकार पन्नालाल घोष।
5. 'गीत अपना धुन पराई' में जो विदेशी गीत "When Johny comes marching home" सुनवाया था, उससे उससे प्रेरित हिंदी गीत है फ़िल्म 'बातों बातों में' का "न बोले तुम न मैंने कुछ कहा"।
और अब 'सिने पहेली # 21' के विजेताओं के नाम ये रहे -----
1. प्रकाश गोविन्द, लखनऊ --- 5 अंक
2. रीतेश खरे, मुंबई --- 5 अंक
3. सलमन ख़ान, अलीगढ़ --- 5 अंक
4. क्षिति तिवारी, इंदौर --- 5 अंक
5. आनन्द अकेला, न्यू जर्सी, यू.एस.ए --- 5 अंक
6. शुभ्रा शर्मा, नयी दिल्ली --- 5 अंक
7. पंकज मुकेश, बेंगलुरू --- 5 अंक
8. शरद तैलंग, कोटा --- 4 अंक
9. गौतम केवलिया, बीकानेर --- 4 अंक
10. सागर चंद नाहर, हैदराबाद -- 3 अंक
11. अमित चावला, दिल्ली --- 3 अंक
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई। अंक सम्बंधित अगर आपको किसी तरह की कोई शिकायत हो, तो cine.paheli@yahoo.com के पते पर हमें अवश्य सूचित करें। आप सब भाग लेते रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि महाविजेता बनने की लड़ाई अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले प्रतियोगियों के लिए भी १००% सम्भावना है महाविजेता बनने की। इसलिए मन लगाकर और नियमित रूप से (बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी सिने-पहेली, करते रहिए यह सिने मंथन, और अनुमति दीजिए अपने इस ई-दोस्त सुजॉय चटर्जी को, नमस्कार!
Comments