Skip to main content

एक गीत उन सब के नाम जो आतंक के ख़िलाफ़ खड़े होने की हिम्मत रखते हैं...

दूसरे सत्र के २३ वें गीत का विश्वव्यापी उदघाटन आज

पिछले ७-८ दिनों में हमने क्या क्या नही देखा. देश की व्यवसायिक राजधानी पर आतंकी हमला, बंधक बने देशी-विदेशी नागरिक, खौफ का नया चेहरा लेकर सर उठाता आतंकवाद, स्तब्ध और सहमा हुआ आम आदमी, एक तरफ़ बेसुराग अंधेरों में स्वार्थ की रोटियां सेकते हमारे कर्णधार तो दूसरी तरफ़ अपनी जान पर खेल कर आतंकियों से लोहा लेते हमारे जांबाज़ देशभक्तों की फौज. इन सब अव्यवस्थाओं के बीच भी कुछ ऐसा हुआ जिसने बुझती उम्मीदों को एक नई रोशनी दे दी. इस राष्ट्रीय आपदा में जैसे पूरा देश, जिसे चंद स्वार्थी राजनीतिज्ञों ने टुकड़े टुकड़े करने में कोई कसर नही छोडी थी, फ़िर से एक जुट हो गया. जातवाद, प्रांतवाद, धरम और भाषा के नाम पर देश को बांटने वाले देश के अंदरूनी दुश्मनों को पार्श्व में धकेलते हुए पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, हिंदू मुस्लिम, अमीर गरीब, सब की संवेदनायें जैसे एक मत हो गई. एक बेहद अनचाही परिस्थिति से गुजरकर ही सही पर ये क्या कम है की एक सोये हुए देश की अवाम फ़िर से जागृत हो गई. ये हमला सिर्फ़ मुंबई या हिंदुस्तान पर नही है, समस्त इंसानियत के दामन पर है. मानवता के दुश्मन आतंकवाद को पैदा करने वाले और हवा देने वाले मुल्क भी अब इसकी चपेट में हैं और मुक्ति के लिए छटपटा रहे हैं. अब उपाय सिर्फ़ और सिर्फ़ यही है कि हम सब भेद भाव भूल कर, एक हो कर इस महादानव का मुकाबला करें.


दोस्तों, अब ये मशाल बुझने न पाये, हम प्रण करें कि अब हम किसी भी अंदरूनी या बाहरी ताक़त को अपनी एकता में खलल नही डालने देंगें. हम एक थे, एक हैं और एक होकर हर मुश्किल से मुश्किल हालत का सामना करेंगें. हम अपने शहीदों की कुर्बानियों को नही भूलेंगे और प्रेम और अमन की ताक़त से दुनिया को जीतेंगें. मित्रों आज जो गीत हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसे किसने लिखा है, किसने स्वरबद्ध किया है और किसने गाया है ये महत्वपूर्ण नही है. महत्वपूर्ण है वो संदेश जो इस गीत के माध्यम से हम देश और दुनिया के तमाम लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, वो संदेश जो हिंद युग्म परिवार का है, आप सब श्रोताओं से अनुरोध है कि इस गीत के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुचायें.

सुनिए ONE WORLD - हमारी एक सभ्यता.





The brutal Mumbai terrorist attacks sought to divide us...The attacks were aimed at our people, our prosperity and our peace. But their top target was something else : our unity. If this attacks cause us to turn on each other in hatred and conflict, the terrorists will have won. Let's deny them that victory. Let the massage will be laud and clear to the world, that these tactics aren't working, that we're more united than ever, united in our love and support to each other, and determined to work together to stop violent extremism. (Message from Soha Ali Khan, actress and Sr.advicer, awaaz)


This friday we podcast a brand new song dedicated to the real life heroes of our country. Please listen and share it with all your friends so that the massage of unity, love and peace may reach to all.
Lyrics - Sajeev Sarathie,
Music - Rishi S
Vocals - Biswajith Nanda, and Ramya.

("रम्या" हिंद युग्म की नयी खोज है, इनका विस्तृत परिचय हम आपको देंगे अगले सप्ताह)

Song - One World - "hamaari ek sabhyata"





उपर्युक्त फ्लैश प्लेयर न चल रहा हो तो नीचे से मीडिया प्लेयर से सुनें-


DOWNLOAD LINK -




VBR MP364Kbps MP3Ogg Vorbis


Lyrics - गीत के बोल

तोड़ दायरे तोड़ सब हदें,
आज न रहे कोई सरहदें,
दरमियाँ तेरे मेरे दिल के अब,
एक आसमाँ एक अपना रब,
एक रंग है जब लहू का तो,
रंग भेद ये जात पात क्यों,
एक से हैं सब आंसू और हँसी,
फर्क तुझमें और मुझमें कुछ नही,
सजदों में कहीं कोई सर झुके,
या दुआओं में हाथ हों उठे,
ओढ़ मजहबें क्यों फिरे बशर,
पाक दिल तेरा है खुदा का घर,
इन दीवारों को तोड़ दें चलो,
इन लकीरों को मोड़ दें चलो,
बांटना हो तो बाँट लें चलो,
एक दूजे के दर्दो-गम चलो..

एक दूजे के दर्दो-गम चलो....

भूख पेट की सब को नोचती,
जिस्म की तड़प भी है एक सी,
चाह भी वही, आह भी वही,
मंजिलें वही, राह भी वही,
लाख नामों में हम बंधे तो क्या,
लाख चेहरों में हम छुपें तो क्या,
गौर से अगर देखो तुम कभी,
फर्क तुझमें और मुझमें कुछ नही,
एक सी है हैं तन्हाईयाँ भी तो,
दोस्तों कभी तुम भी सोचो तो,
नफरतों में क्यों खोये जिंदगी,
फासलों में क्यों कम हो हर खुशी,
दूरियों को अब छोड़ दें चलो,
दुश्मनी से मुंह मोड़ लें चलो,
बांटना हो तो बाँट लें चलो,
एक दूजे के दर्दो-गम चलो...

एक दूजे के दर्दो-गम चलो....

हमने इस गीत का निर्माण दुनिया भर के उन सभी लोगों के लिए किया है जो लोग आतंकवाद को मानव सभ्यता के लिए खतरा मानते हैं। हमारी गुजारिश है कि आप इस संदेश को जन-जन तक पहुँचायें। अपने ब्लॉग/वेबसाइट/ऑरकुट स्क्रैपबुक/माईस्पैस/फेसबुक में 'One Earth-हमारी एक सभ्यता' का पोस्टर लगाने के लिए पसंदीदा पोस्टर का कोड कॉपी करें।



SONG # 23, SEASON # 02, ONE WORLD - HAMARI EK SABHYATA, OPENED ON AWAAZ, HIND YUGM.
Music @ Hind Yugm, Where music is a passion.

Comments

बहुत हीं बढिया प्रस्तुति।
इस गीत से एक जोश मिलता है,जुनून मिलता है तो होश भी। रोष और आक्रोश के बीच होश का भी मुकम्मल स्थान होता है।

इस गीत के लिए पूरी टीम को बधाईयाँ।

-तन्हा
समयानुकूल और सार्थक गीत , टीम बधाई की पात्र है...

बहुत बहुत बधाई
anitakumar said…
very nice song
shivani said…
आतंक की इस घिनोनी हरकत से बहुत आहत हूँ !सजीव जी ने जो सन्देश दिया है वो हर भारतीय के मन की आवाज़ है !ऋषि जी का संगीत और बिस्वजीत जी व् रम्या जी ने मिल कर अपनी आवाज़ जन जन तक पहुँचाने की सार्थक कोशिश की है !इस गीत की एक एक पंक्ति इंसानियत का सन्देश देती नज़र आ रही है !रम्या जी का आवाज़ की दुनिया में स्वागत है !इस प्रेरणादायक सन्देश को गीत के रूप में प्रस्तुत करने के लिए बहुत बहुत आभार !
Rama said…
डा.रमा द्विवेदी....

गीत के बोल व संदेश बहुत बढ़िया हैं...काश सबकी सोच ऐसी हो जाए और सब मिलजुल कर रहें । पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं।
Janmejay said…
ho nafrat agar to.. hai dojakh yahin pe..
hao muhabbat dilon me.. to jannat yahin pe!!

aji,ye atankwadi chuhe hain..aur bhrasht rajnaitigya deemak.ek ghar ko kutarta nazar me aa jata hai..dusra bheetar hi bheetar ghar ki neev khokhla karta rahta hai.lekin chuhe aur deemkon ki lakh koshishon ke bawjood bhi kahan kisi ke ghar gire hain! bas thori saaf-safai karni hogi..chuhe aur deemak marne ki dawai ghar me dalni hogi,fir dekhiye ghar me fir se aman-chain aa jayega.aur, ye geet to bhai wakai safai karmchariyon ko hausla doguna kar degi!

bahut khoobsurat aur sarthak rachna hai,sanyojan bhi jabardast hua hai..."badhe chalo" geet ki yaad aa gayi.bahut achha laga yugm ka yah prayas..aur is theme par wapsi!

geet ki har pahlu sundar ban para hai.haan,aisa jaroor laga,ki agar in samwadatmak type anuchhedon ke beech me agar do panktiyan agar aisi rakhin jatin,jo thori aur melodies si hoti,aut repeat ki jatin..like "बांटना हो तो बाँट लें चलो,
एक दूजे के दर्दो-गम चलो." ko repeat kiya gaya hai,to agar inhi lines ki sur me agar thora aur thahrav diya jata to sambhavtah geet aur prabhavkari lagta,lekin yah matr ek alternate option hai,rishi ji ne jaise compose kiya hai,wah bhi lajawaab hai.

haan,ek aur anurodh hai,geet type karte samay tanik aur sawdhani baraten,anuswaar,chandr bindu wa kuchh anya sthanon par bhi aksar trutiyan rahti hain,yah sirf is post ke sandarbh me nahi kah raha...atah is kshetr me bhi dhyan denge,aisa anurodh hai.

badhai hum sabon ko ki is mushkil ki ghari me bhi hum ek sakaratmak soch le kar aage badh rahe hain! aaiye,mil kar prayas karen, is bhaichare ke sandesh ko jan-jan tak pahunchayen!

vande mataram!


-Janmejay
Biswajit said…
Janmejay jise hamesha kuch sikhne ko milta hai. Mujhe garv hai ki Main aise ek project mein kaam kiya hoon jismein pure vishwa ke liye sandesh hai. Bahut khushi hui aap sabhi ko ye sandesh pasand aaya. Bas ek hi vinati hai ye sandesh ko aap sabhi ko pahuchaiye.
arjun said…
biswajit bhai badhia... rishi ji ka composition to bahut hi badhia hai.. keep rocking...
shanno said…
क्या सुंदर संदेश दिया है आपने अपनी टीम के साथ मिलकर! काश मानवता का यह संदेश सब के दिल दिमाग तक पहुँच पाए तो कितना अच्छा हो. और क्या बोल लिखे हैं आपने तारीफ़ के काबिल, सजीव जी. अति धन्यबाद.
शन्नो
आचार्य संजीव 'सलिल', सम्पादक दिव्य नर्मदा
सलिल.संजीव.@जीमेल.कॉम / संजिव्सलिल.ब्लागस्पाट.कॉम

आओ! हम सब एक हों, गूंजा एकता गीत.
ले हाथों में हाथ हों, हर निर्बल के मीत.

दैत्य सबल आतंक का, देगा कुछ को मार.
जीतेंगे हम अंत में सत्य करें स्वीकार.

सौ वर्षों कोशिश करे, पर न सकेगा जीत.
यदि अपना संकल्प दृढ़, अजय रहेगी प्रीत.

भारत की संतान हम, माँ है सबकी एक.
मिली विरासत एक ही, जीवन जीना नेक.

साहस-धीरज चाहिए, रखें मिलाये हाथ.
उन्नत होगा देश का, तब ही जग में माथ.

पाक नहीं नापाक है, दहशत का यह दौर.
तोड़ न सकता देश को, नहीं जियेगा और.

शान्ति उपासक कर रहे, अब जमकर प्रतिकार.
जान बचाने डालो डॉ, क़दमों में हथियार.

भूले बंगला देश में, खाई कितनी मार.
पाक पिटेगा गर नहीं, सुधरा तो सौ बार.

'सलिल' सिंह सी गर्जना, करता है यह देश.
दहशतगर्दों नाम भी नहें रहेगा शेष.
बहुत सुँदर और गँभीर प्रयास है नई पीढी इसी तरह आगे आये यही शुभकामना है
- लावण्या

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...