एक मुलाकात ज़रूरी है (8)
"हिन्दुस्तानी गुडिया" और "पिया से मिलके आये नैन" जैसी एलबम्स से करियर की शुरुआत करने वाली बेहद चुलबुली और अनूठी आवाज़ की मालकिन हेमा सरदेसाई हैं आज की हमारी ख़ास मेहमान कार्यक्रम "एक मुलाकात ज़रूरी है" में. रहमान के संगीत निर्देशन में "आवारा भंवरे" गीत गाने के बाद तो हेमा का नाम घर घर में गूंजने लगा था. अपने दौर के लगभग सभी बड़े संगीतकारों के साथ हेमा ने एक के बाद एक हिट गीत गाये. आईये मिलते हैं हेमा सरदेसाई से और रूबरू होते हैं उनके संगीत सफ़र की दिलचस्प दास्ताँ के कुछ और पहलुओं से....
एक मुलाकात ज़रूरी है कार्यक्रम का ये एपिसोड You Tube पर भी उपलब्ध है...
Comments
जहां तक प्रोग्राम की बात है...इतना प्रशंसनीय काम है यह कि शब्द कम पड़ जाएं. हेमा जी ने दिल की गहराइयों तक जा के बातें बताईं जिससे पता चलता है कि बाहर की ललचाती, मोहक चमक-दमक-खनक के अलावा, एक सोना दिल में भी चमकता है..पर ये गहरा उतरने की मेहनत यहाँ करता कौन है...बस हर एक को आसमान लपकना है, सतरंगी धनक को छूना है, बारिश और धूप की माया सबको बुलाती है...
बहरहाल, बहुत बहुत शुभकामनाएं!