तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी - 11
कैलाश खेर
’रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के सभी दोस्तों को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार। दोस्तों, किसी ने सच ही कहा है कि यह ज़िन्दगी एक पहेली है जिसे समझ पाना नामुमकिन है। कब किसकी ज़िन्दगी में क्या घट जाए कोई नहीं कह सकता। लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों के जीवन में ऐसी दुर्घटना घट जाती है या कोई ऐसी विपदा आन पड़ती है कि एक पल के लिए ऐसा लगता है कि जैसे सब कुछ ख़त्म हो गया। पर निरन्तर चलते रहना ही जीवन-धर्म का निचोड़ है। और जिसने इस बात को समझ लिया, उसी ने ज़िन्दगी का सही अर्थ समझा, और उसी के लिए ज़िन्दगी ख़ुद कहती है कि 'तुझसे नाराज़ नहीं ज़िन्दगी'। इसी शीर्षक के अन्तर्गत इस नई श्रृंखला में हम ज़िक्र करेंगे उन फ़नकारों का जिन्होंने ज़िन्दगी के क्रूर प्रहारों को झेलते हुए जीवन में सफलता प्राप्त किये हैं, और हर किसी के लिए मिसाल बन गए हैं। आज का यह अंक केन्द्रित है जाने माने गायक कैलाश खेर पर।
इसे अपने पर भरोसा ही कह लीजिए या ईश्वर की इच्छा, कैलाश खेर अपने आप को एक अन्तिम मौका देना चाहते थे। इसलिए वो आख़िरी बार के लिए फिर एक बार मुंबई माया नगरी जा पहुँचे। उनके मन में यह था कि अगर इस बार भी फ़ेल हो गए तो फिर क्या होगा! अब तक कैलाश के मुंबई में कुछ मित्रगण बन चुके थे जिनमें से किसी किसी का फ़िल्मों से नाता था। ऐसे ही एक मित्र ने उनके नाम की सिफ़ारिश संगीतकार राम सम्पत से की क्योंकि उन दिनों राम सम्पत एक ऐसे गायक की तलाश कर रहे थे जिनकी बिल्कुल अलग क़िस्म की आवाज़ हो। नक्षत्र कंपनी के विज्ञापन के लिए यह आवाज़ चाहिए थी। इस विज्ञापन में गाकर कैलाश खेर को कोई प्रसिद्धी तो नहीं मिली पर अपनी ज़िन्दगी का पहला मेहनताना 5000 रुपय के रूप में ज़रूर मिली जिसने उनकी उर्जा और आत्मविश्वास को कई गुना बढ़ा दिया। इसके बाद वो एक के बाद एक कई जिंगल्स गाए जिनसे उन्हें मुंबई में टिके रहने के लिए आर्थिक सहायता मिली। साथ ही वो स्टुडियोज़ के चक्कर लगाने लगे, लोगों से मिलने लगे, अपने परिचय को थोड़ा-थोड़ा लोगों तक पहुँचाने लगे। बिना किसी सिफ़ारिश या गॉदफ़ादर के कैलाश खेर का संघर्ष चलता रहा। वर्ष 2003 में फ़िल्म ’अंदाज़’ के एक गीत के शुरुआती पंक्ति के लिए नदीम-श्रवण को एक अलग तरह की आवाज़ की ज़रूरत थी। "रब्बा इश्क़ ना होवे", इस गीत में सोनू निगम, अलका याज्ञ्निक और सपना मुखर्जी की मुख्य आवाज़ों के साथ-साथ कैलाश ने भी शुरुआत की एक पंक्ति गाए। इसी साल फ़िल्म ’वैसा भी होता है भाग-II' के लिए कैलाश ने "अलाह के बन्दे" गीत गाया। शुरू शुरू में फ़िल्म पिट जाने की वजह से इस गीत के तरह भी किसी का ध्यान नहीं गया। इसी 2003 में उन्हें शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ’चलते चलते’ में एक गीत गाने का मौक़ा दिया संगीतकार आदेश श्रिवास्तव ने। पर कैलाश खेर की क़िस्मत अब भी उनसे नाराज़ ही थी। यह गीत कैलाश की आवाज़ में रेकॉर्ड होने के बावजूद जब कैसेट और सीडी रिलीज़ हुए, तब उनमें आवाज़ थी सुखविन्दर सिंह की। इस गीत से कैलाश खेर को बहुत सारी उम्मीदें थीं। ख़ैर, जो होना था सो हो गया। लेकिन "अल्लाह के बन्दे" गीत, जिसकी तरफ़ कैलाश का भी ज़्यादा ध्यान नहीं गया था, इस गीत के लोकप्रियता की सीढ़ियाँ चढ़नी शुरू कर दी। और सबको चकित करते हुए लगातार छह महीनों तक यह गीत लगभग सभी म्युज़िक चैनलों के हिट परेड कार्यक्रमों में शिखर पर टिका रहा। और इस तरह से कैलाश खेर ने देखी सफलता की पहली किरण। और इसके बाद उन्हें कभी पीछे मुड़ कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी। न केवल फ़िल्मों में उन्हें एक के बाद एक गीत गाने के मौके मिले, ग़ैर फ़िल्मी संगीत में भी उनका दबदबा बना। उनके अन्दर जो सादगी है, वही सादगी उनकी आवाज़ और गीतों में भी झलकती है। कैलाश खेर की प्रतिभा, लगन और संघर्ष को सलाम करते हैं हम!
आपको हमारी यह प्रस्तुति कैसी लगी, हमे अवश्य लिखिए। हमारा यह स्तम्भ प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को प्रकाशित होता है। यदि आपके पास भी इस प्रकार की किसी घटना की जानकारी हो तो हमें पर अपने पूरे परिचय के साथ cine.paheli@yahoo.com मेल कर दें। हम उसे आपके नाम के साथ प्रकाशित करने का प्रयास करेंगे। आप अपने सुझाव भी ऊपर दिये गए ई-मेल पर भेज सकते हैं। आज बस इतना ही। अगले शनिवार को फिर आपसे भेंट होगी। तब तक के लिए नमस्कार।
खोज, आलेख व प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी
Comments