Skip to main content

नाचने के लिए तैयार रहें यमला पगला दीवाना के संग




ताज़ा सुर ताल - यमला पगला दीवाना 02

यमला पगला दीवाना यानी ही मैन धर्मेन्द्र और उनके दो होनहार बेटों सन्नी और बोबी की शानदार तिकड़ी, जो अपने पहले संस्करण की आपार सफलता के बाद अब एक ब्रेंड के रूप में स्थापित हो चुके हैं, लौट रहे हैं दूसरे संस्करण में नए धमाल और मस्ती के साथ. जाहिर है फिल्म में पंजाबी फ्लेवर की अधिकता होगी, ऐसे में सभी गीत भी इसी कलेवर के होंगें ये तो तय है, आईये एक नज़र दौडाएं यमला पगला दीवाना २ के संगीत एल्बम में संकलित गीतों पर. फिल्म में संगीत का पक्ष संभाला है संगीतकार जोड़ी है शरीब तोशी ने.

सुखविंदर सिंह, शंकर महादेवन, और संचित्रा भट्टाचार्य की आवाजों में है पहला गीत जो कि शीर्षक गीत भी है. संगीतकार की तारीफ कि उन्होंने इस बार एल पी के रचे पारंपरिक मैं जट यमला पगला दीवाना की धुन का सहारा नहीं लिया वरन एक नयी धुन के साथ इस तिकड़ी को संगीतमयी सलामी दी. रिदम में विविधता भी है और शब्द भी सटीक हैं.

अगला गीत है चांगली है चांगली है, जिसे आवाज़ का पावर बैक अप दिया है ऊर्जा से भरे मिका सिंह ने. सड़क छाप मस्ती भरे गीतों की लंबी फेहरिस्त में एक नया जुड़ाव है ये गीत. तेज बीट्स और ऊर्जा से भरे इस गीत के अंत में ढोल और सीटियों से गजब का माहौल रचा गया है.

पहले दो गीतों से कुछ अलग है अगला गीत जिसमें लोक अंदाज़ की झलक जचती है. सूट तेरा लाल रंग द को सोनू निगम ने अपने निराले अंदाज़ में गाया है, सुनिधि की आवाज़ सोनू की आवाज़ को बढ़िया कोंट्रास्ट देती है. रिदम का उतार चढ़ाव बहुत ही बढ़िया है. धुन भी बेहद मधुर है. सुरीला गीत.

नए गायक दलजीत दोसंझ की आवाज़ में मैं एन्दा ही नाचना में देओल परिवार स्वीकार करता है कि उनकी नाचने की अदा सिने जगत के अन्य अभिनेताओं जैसी बेशक नहीं है पर जैसे भी हैं उनका मुक्तलिफ़ अंदाज़ सालों से दर्शकों को भाता आया है और भाता रहेगा. गीत की सरलता और मासूमियत ही गीत की जान है. आप ऐसे ही नाचिये धर्म जी....हम तो देखेंगें...

जट यमला पागल हो गया गीत एक और पार्टी गीत है, मिका की आवाज़ में. गीत सुनने से अधिक देखने में अच्छा लग सकता है. गीत के दो संस्करण है, शरीब साबरी का गाया संस्करण कुछ लो टोन में है. सुजेलो की आवाज़ दोनों संस्करण में अपेक्षा अनुरूप ही है.

साड्डी दारु द पानी भी दरअसल एक और संस्करण ही है शीर्षक गीत का, इसके आलावा सभी गीतों का मिला जुला एक मेष अप भी है. पंजाबी रिदम हमेशा ही आपको नयी ताजगी से भरने में कामियाब रहे हैं. मूड फ्रेश करने के लिए इन गीतों को सुनना एक अच्छी सलाह है.

एल्बम के बेहतरीन गीत
यमला पगला दीवाना, सूट तेरा लाल रंग द, मैं तो एन्दा ही नाचना
हमारी रेटिंग ३.१  

संगीत समीक्षा - सजीव सारथी

आवाज़ - अमित तिवारी
  



यदि आप इस समीक्षा को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंक से डाऊनलोड कर लें:

Comments

समीक्षा तो अच्छी की है. सुनते हैं इस फिल्म के संगीत को.

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...