भारतीय सिनेमा के सौ साल – 41
कारवाँ सिने-संगीत का
न्यू थिएटर्स की पूरन भगत और यहूदी की लड़की
भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष में ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ द्वारा आयोजित
विशेष अनुष्ठान- ‘कारवाँ सिने संगीत का’ में आप सभी सिनेमा-प्रेमियों का
हार्दिक स्वागत है। आज माह का दूसरा गुरुवार है और इस दिन हम ‘कारवाँ
सिने-संगीत का’ स्तम्भ के अन्तर्गत ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के संचालक
मण्डल के सदस्य सुजॉय चटर्जी की प्रकाशित पुस्तक ‘कारवाँ सिने-संगीत का’ से
किसी रोचक प्रसंग का उल्लेख करते हैं। आज के अंक में सुजॉय जी न्यू
थिएटर्स द्वारा १९३३ में निर्मित दो फिल्मों- पूरन भगत और यहूदी की लड़की के
गीतों की चर्चा कर रहे हैं।
कलकत्ते की न्यू थिएटर्स ने १९३३ में तीन महत्वपूर्ण फ़िल्में बनाई – ‘पूरन भगत’, ‘राजरानी मीरा’, और ‘यहूदी की लड़की’। बोराल और सहगल की जोड़ी ने पुन: अपना जादू जगाया ‘पूरन भगत’ में। राग बिहाग और यमन-कल्याण पर आधारित “राधे रानी दे डारो ना” हो या “दिन नीके बीते जाते हैं सुमिरन कर पिया राम नाम”, फ़िल्म के सभी गीत, जो मूलत: भक्ति रस पर आधारित थे, लोकप्रिय हुए। वैसे सहगल इस फ़िल्म में नायक नहीं थे, सिर्फ़ उनके गाये गीत रखने के लिये उन्हें पर्दे पर उतारा गया था। “राधा रानी…” भजन संगीतकार रोशन के मनपसंद भजनों में से एक है, ऐसा उन्होंने एक रेडिओ कार्यक्रम में कहा था। कृष्ण चन्द्र डे, जो के. सी. डे के नाम से भी जाने गए, इस फ़िल्म में अभिनय और गायन प्रस्तुत किया। “जाओ जाओ हे मेरे साधु रहो गुरु के संग” और “क्या कारण है अब रोने का, जाये रात हुई उजियारा” जैसे गीत उन्हीं के गाये हुए थे। सहगल और के. सी डे की दो आवाज़ें एक दूसरे से बिल्कुल ही अलग थीं। एक तरफ़ सहगल की कोमल मखमली आवाज़, तो दूसरी तरफ़ के. सी. डे की आवाज़ थी बुलंद। के. सी. डे के बारे में यह बताना ज़रूरी है कि वो आँखों से अंधे थे। कुछ लोग कहते हैं कि वो जनम से ही अंधे थे, जबकि कई लोगों का कहना है कि कड़ी धूप में पतंगबाज़ी करने से उनके आँखों की रोशनी जाती रही। उन्हें फिर ‘अंध-कवि’ की उपाधि दी गई। पार्श्वगायक मन्ना डे इन्हीं के भतीजे हैं। मन्ना डे ने सहगल और अपने चाचाजी का ज़िक्र एक रेडिओ कार्यक्रम में कुछ इस तरह से किया था - "सहगल साहब बहुत लोकप्रिय थे। मेरे सारे दोस्त जानते थे कि मेरे चाचा जी, के.सी. डे साहब के साथ उनका रोज़ उठना बैठना है। इसलिए उनकी फ़रमाइश पे मैंने सहगल साहब के कई गाने एक दफ़ा नहीं, बल्कि कई बार गाये होंगे। 'कॉलेज-फ़ंक्शन्स' में उनके गाये गाने गा कर मैंने कई बार इनाम भी जीते।" उधर ‘राजरानी मीरा’ बांगला फ़िल्म ‘मीरा’ का हिंदी रीमेक था, जिसमें पृथ्वीराज कपूर और पहाड़ी सान्याल सान्याल तो थे ही, साथ में दुर्गा खोटे को विशेष रूप से ‘प्रभात’ से कलकत्ता लाया गया था इस फ़िल्म के शीर्षक किरदार को निभाने के लिए। दुर्गा खोटे के गाये मीरा भजन तो थे ही, साथ में शास्त्रीय गायिका और पेशे से तवायफ़, इंदुबाला से भी कुछ गीत बोराल ने गवाये। लीजिए, के.सी. डे की आवाज़ में फिल्म ‘पूरन भगत का यह लोकप्रिय गीत सुनिए-
फिल्म पूरन भगत : “जाओ जाओ हे मेरे साधु रहो गुरु के संग” : कृष्ण चन्द्र डे
‘यहूदी की लड़की’ के माध्यम से एक ऐसे संगीतकार ने फ़िल्म-संगीत के क्षेत्र में क़दम रखा जिनके सुझाये फ़ॉरमेट पर हिंदी फ़िल्मी गीत आज तक बनती चली आई है। ये थे पंकज मल्लिक जिनकी संगीत-प्रतिभा का लोहा आज तक कलाकार मानते हैं, और फ़िल्म-संगीत के अगले दौर के संगीतकारों (उदाहरण: ओ. पी. नय्यर) के लिए भी वो प्रेरणास्रोत बने हैं। संगीतकार तुषार भाटिया ने एक बार मुझे बताया था कि भले ही आर. सी. बोराल न्यू थिएटर्स के प्रथम संगीतकार हुए, लेकिन उनकी रचनाओं में शुद्ध शास्त्रीय संगीत ही झलकती। फ़िल्म-संगीत को अपना स्वरूप प्रदान किया था पंकज मल्लिक ने, और यही स्वरूप आज तक चली आ रही है। रबीन्द्र-संगीत को पहली बार स्वरबद्ध करने और फ़िल्म-संगीत में उन्हें शामिल करने का श्रेय भी पंकज मल्लिक को ही जाता है। पंकज बाबू का पहला ग्रामोफ़ोन रेकॉर्ड १९२६ में विडिओफ़ोन कंपनी ने निकाला था। सवाक फ़िल्मों में संगीतकार बनने से पहले वो ‘इंटरनैशनल फ़िल्मक्राफ़्ट’ की मूक फ़िल्मों के प्रदर्शन के दौरान ‘लाइव ऑरकेस्ट्रा’ का संचालन करते थे। रेडिओ से भी ४०-४५ वर्ष का उनका गहरा नाता रहा। ‘यहूदी की लड़की’ में सहगल के गाए ग़ालिब की मशहूर ग़ज़ल “नुक्ताचीं है ग़म-ए-दिल उसको सुनाये ना बने” को पंकज मल्लिक ने राग भीमपलासी में स्वरबद्ध कर सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। रतनबाई का गाया “अपने मौला की जोगन बनूंगी” भी इस फ़िल्म का एक लोकप्रिय गीत था। अब हम आपको सहगल की आवाज़ में मिर्ज़ा गालिब की यही मशहूर गजल सुनवाते हैं।
फिल्म यहूदी की लड़की : “नुक्ताचीं है ग़म-ए-दिल उसको सुनाये ना बने” : कुंदनलाल सहगल
‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के स्तम्भ ‘कारवाँ सिने-संगीत का’ के अन्तर्गत आज हमने सुजॉय चटर्जी की इसी शीर्षक से प्रकाशित पुस्तक के कुछ पृष्ठ उद्धरित किये हैं। आपको हमारी यह प्रस्तुति कैसी लगी, हमें अवश्य लिखिएगा। आपकी प्रतिक्रिया, सुझाव और समालोचना से हम इस स्तम्भ को और भी सुरुचिपूर्ण रूप प्रदान कर सकते हैं। ‘कारवाँ सिने-संगीत का’ के आगामी अंक में आपके लिए हम इस पुस्तक के कुछ और रोचक पृष्ठ लेकर उपस्थित होंगे आपको । सुजॉय चटर्जी की पुस्तक ‘कारवाँ सिने-संगीत का’ प्राप्त करने के लिए तथा अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव हमें भेजने के लिए radioplaybackindia@live.com पर अपना सन्देश भेजें।
प्रस्तुति : कृष्णमोहन मिश्र
Comments