Skip to main content

जिसके गीतों ने आम आदमी को अभिव्यक्ति दी - आनंद बख्शी

आनन्द बक्षी यह वह नाम है जिसके बिना आज तक बनी बहुत बड़ी-बड़ी म्यूज़िकल फ़िल्मों को शायद वह सफलता न मिलती जिनको बनाने वाले आज गर्व करते हैं। आनन्द साहब चंद उन नामी चित्रपट(फ़िल्म)गीतकारों में से एक हैं जिन्होंने एक के बाद एक अनेक और लगातार साल दर साल बहुचर्चित और दिल लुभाने वाले यादगार गीत लिखे, जिनको सुनने वाले आज भी गुनगुनाते हैं, गाते हैं। जो प्रेम गीत उनकी कलम से उतरे उनके बारे में जितना कहा जाये कम है, प्यार ही ऐसा शब्द है जो उनके गीतों को परिभाषित करता है और जब उन्होंने दर्द लिखा तो सुनने वालों की आँखें छलक उठीं दिल भर आया, ऐसे गीतकार थे आनन्द बक्षी। दोस्ती पर शोले फ़िल्म में लिखा वह गीत 'यह दोस्ती हम नहीं छोड़ेगे' आज तक कौन नहीं गाता-गुनगुनाता। ज़िन्दगी की तल्खियो को जब शब्द में पिरोया तो हर आदमी की ज़िन्दगी किसी न किसी सिरे से उस गीत से जुड़ गयी। गीत जितने सरल हैं उतनी ही सरलता से हर दिल में उतर जाते हैं, जैसे ख़ुशबू हवा में और चंदन पानी में घुल जाता है। मैं तो यह कहूँगा प्रेम शब्द को शहद से भी मीठा अगर महसूस करना हो तो आनन्द बक्षी साहब के गीत सुनिये। मजरूह सुल्तानपुरी के साथ-साथ एक आनन्द बक्षी ही ऐसे गीतकार हैं जिन्होने 43 वर्षों तक लगातार एक के बाद एक सुन्दर और कृतिमता(बनावट)से परे मनमोहक गीत लिखे, जब तक उनके तन में साँस का एक भी टुकड़ा बाक़ी रहा।

सुनिए सबसे पहले रफी साहब की आवाज़ में ये खूबसूरत प्रेम गीत -


21 जुलाई सन् 1930 को रावलपिण्डी में जन्मे आनंद बक्षी से एक यही सपना देखा था कि बम्बई (मुम्बई) जाकर पाश्र्व(प्लेबैक) गायक बनना है। इसी सपने के पीछे दौड़ते-भागते वे बम्बई आ गये और उन्होंने अजीविका के लिए 'जलसेना (नेवी), कँराची' के लिए नौकरी की, लेकिन किसी उच्च पदाधिकारी से कहा सुनी के कारण उन्होंने वह नौकरी छोड़ दी। इसी बीच भारत-पाकिस्तान बँटवारा हुआ और वह लखनऊ में अपने घर आ गये। यहाँ वह टेलीफोन आपरेटर का काम कर तो रहे थे लेकिन गायक बनने का सपना उनकी आँखों से कोहरे की तरह छँटा नहीं और वह एक बार फिर बम्बई को निकल पड़े।

उनका यही दीवानापन था जिसे किशोर ने अपना स्वर दिया -


बम्बई जाकर अन्होंने ठोकरों के अलावा कुछ नहीं मिला, न जाने यह क्यों हो रहा था? पर कहते हैं न कि जो होता है भले के लिए होता है। फिर वह दिल्ली तो आ गये और EME नाम की एक कम्पनी में मोटर मकैनिक की नौकरी भी करने लगे, लेकिन दीवाने के दिल को चैन नहीं आया और फिर वह भाग्य आज़माने बम्बई लौट गये। इस बार बार उनकी मुलाक़ात भगवान दादा से हुई जो फिल्म 'बड़ा आदमी(1956)' के लिए गीतकार ढूँढ़ रहे थे और उन्होंने आनन्द बक्षी से कहा कि वह उनकी फिल्म के लिए गीत लिख दें, इसके लिए वह उनको रुपये भी देने को तैयार हैं। पर कहते हैं न बुरे समय की काली छाया आसानी से साथ नहीं छोड़ती सो उन्हें तब तक गीतकार के रूप में संघर्ष करना पड़ा जब तक सूरज प्रकाश की फिल्म 'मेहदी लगी मेरे हाथ(1962)' और 'जब-जब फूल खिले(1965)' पर्दे पर नहीं आयी। अब भाग्य ने उनका साथ देना शुरु कर दिया था या यूँ कहिए उनकी मेहनत रंग ला रही थी और 'परदेसियों से न अँखियाँ मिलाना' और 'यह समा है प्यार का' जैसे लाजवाब गीतों ने उन्हें बहुत लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद फ़िल्म 'मिलन(1967)' में उन्होंने जो गीत लिखे, उसके बाद तो वह गीतकारों की श्रेणी में सबसे ऊपर आ गये। अब 'सावन का महीना', 'बोल गोरी बोल', 'राम करे ऐसा हो जाये', 'मैं तो दीवाना' और 'हम-तुम युग-युग' यह गीत देश के घर-घर में गुनगुनाये जा रहे थे। इसके आनन्द बक्षी आगे ही आगे बढ़ते गये, उन्हें फिर कभी पीछे मुड़ के देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी।

फ़िल्म मिलन का ये दर्द भरा गीत, लता की आवाज़ में भला कौन भूल सकता है -


यह सुनहरा दौर था जब गीतकार आनन्द बक्षी ने संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के साथ काम करते हुए 'फ़र्ज़(1967)', 'दो रास्ते(1969)', 'बॉबी(1973'), 'अमर अकबर एन्थॉनी(1977)', 'इक दूजे के लिए(1981)' और राहुल देव बर्मन के साथ 'कटी पतंग(1970)', 'अमर प्रेम(1971)', हरे रामा हरे कृष्णा(1971' और 'लव स्टोरी(1981)' फ़िल्मों में अमर गीत दिये। फ़िल्म अमर प्रेम(1971) के 'बड़ा नटखट है किशन कन्हैया', 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'ये क्या हुआ', और 'रैना बीती जाये' जैसे उत्कृष्ट गीत हर दिल में धड़कते हैं और सुनने वाले के दिल की सदा में बसते हैं। अगर फ़िल्म निर्माताओं के साक्षेप चर्चा की जाये तो राज कपूर के लिए 'बॉबी(1973)', 'सत्यम् शिवम् सुन्दरम्(1978)'; सुभाष घई के लिए 'कर्ज़(1980)', 'हीरो(1983)', 'कर्मा(1986)', 'राम-लखन(1989)', 'सौदागर(1991)', 'खलनायक(1993)', 'ताल(1999)' और 'यादें(2001)'; और यश चोपड़ा के लिए 'चाँदनी(1989)', 'लम्हे(1991)', 'डर(1993)', 'दिल तो पागल है(1997)'; आदित्य चोपड़ा के लिए 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे(1995)', 'मोहब्बतें(2000)' फिल्मों में सदाबहार गीत लिखे।

बख्शी साहब पर और बातें करेंगें इस लेख के अगले अंक में तब तक फ़िल्म महबूबा का ये अमर गीत सुनें, और याद करें उस गीतकार को जिसने आम आदमी की सरल जुबान में फिल्मी किरदारों को जज़्बात दिए.


(जारी... continued.....)

प्रस्तुति - विनय प्रजापति "नज़र"

Comments

annapurna said…
आनन्द बख़्शी के गीत बेशक लोकप्रिय हुए पर इसका अर्थ यह नहीं कि उन्होने अच्छे गीत लिखे। उनके गीतों मे तुकबन्दी अधिक रही, फ़िल्म की सिचुएशन के अनुसार शब्दों को पिरो कर गीत की शक्ल देते रहे जैसे -

मस्त बहारों का मैं आशिक (फ़र्ज)
ये शाम मस्तानी (कटी पतंग)

कई गीतों में तो हद हो गई जैसे -

सोमवार को हम मिले मंगलवार को नैन (अपनापन)
शायद मेरी शादी का ख़्याल दिल में आया है (सौतन)
एक डाल पे तोता बोले एक डाल पे मैना (चोर मचाए शोर)

कभी-कभार अच्छी पंक्तियाँ आ गई -

ना कोई उमंग है ना कोई तरंग है
मेरी ज़िन्दगी है क्या एक कटी पतंग है
@ अन्नपूर्णा, मुझे लगता है कि किसी और का जुनून आपको आनन्द साहब के ख़िलाफ ले रहा है, अगर कहानी का मूड बदला तो गुल्ज़ार ने भी गोली मार भेजे में लिखा है, आपके तर्क से मैं सहमत नहीं!
बहुत खूब विनय जी............
आपकी जानकारी काफ़ी खोजपूर्ण है
रोचक जानकारी
माना जाता है कि आनंद बख्शी जैसा खालिस गीतकार हिन्दी-फिल्मी इंडस्ट्री को कोई दूसरा ना मिला और मैं इस बात से इत्तेफाक रखता हूँ।

आनंद बख्शी हर तरह का गीत लिख सकते थे और वो भी बड़ी आसानी से।
विनय भाई आपने अच्छी जानकारी दी है। मैं चाहूँगा कि आप पाठकों को उन बातों से अवगत कराएँ जो हर जगह नहीं मिलता। कोई खासा किस्सा जो बख्शी साह्ब से जुड़ा हो या फिर कोई भूली-सी दास्तां।

इस लेख की अगली कड़ी का इंतज़ार रहेगा।

-विश्व दीपक
Shikha Deepak said…
अच्छी जानकारी दी है आपने अपनी इस पोस्ट में। मुझे भी उनके कुछ गीत बहुत पसंद हैं।

हाँ जायका पर आने के लिए धन्यवाद।
बहुत सुंदर, लिखा आप ने मुझे तो इन गीत कारो के बारे इतना पता नही, इस लिये हम तो बस सब की तारीफ़ करेगे.
धन्यवाद
अच्छा लेख है! आनंद बक्शी पर तुकबंदी का आरोप लगाने से पहले हमें यह समझना होगा की फिल्मी गीत किस दृश्य के लिए और किस औडिएंस के लिए लिखे जा रहे हैं. मैं विनय से इस बात पर सहमत हूँ की फिल्मी गीतों में बहुत तुकबन्दियाँ हुई हैं - बहाना चाहे कुछ भी रहा हो. कुछ उदाहरण...
आ आ ई ई ... मास्टर जी की आ गयी चिट्ठी...
धन्नो की आंखों में चाँद का सुरमा, रात का चुम्मा...
चप्पा-चप्पा चराखा चले...
दौडा-दौडा भागा भागा सा...
गोली मार भेजे में ...
सूची बहुत लम्बी है, ऑफ़ कोर्स, कुछ अच्छी पंक्तियाँ भी हैं जैसे, "दिल ढूंढता है.." मगर वे तो मिर्जा गालिब की हैं जस्ट किडिंग - मगर यह सच है की आनंद बख्शी के योगदान को भी कम नहीं किया जा सकता है.
अन्नपूर्ण जी आपने जो बात लिखी है उसे पढ़कर लगता है की आपको फ़िल्म संगीत किस तरह निर्मित होता किस किस तरह का दबाब होता है इस बाबत कोई जानकारी नही है. अगर हम ये मान भी लें की गुलज़ार और जावेद अख्तर आदि ने बेहतर गीत लिखे तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, ये सभी गीतकार भी आनंद बक्षी साहब के मुरीद हैं, यकीं न हो तो उनके कुछ छपे और ब्रोडकास्ट साक्षात्कारों को सुनिए, जिस मात्रा में आनंद बक्षी साहब ने काम किया और बावजूद उसके जो quality दी वो अतुलनीय है. और यूँ भी फ़िल्म मीडिया आम आदमी का मीडिया है. और आम आदमी की जुबां बक्षी साहब से बेहतर कोई नही पढ़ पाया, तभी तो "तुने कजाल लगाया दिन में रात हो गई..." जैसे गाने सुनकर आज भी लोग मचल जाते हैं. बहरहाल आवाज़ पर पधारने के लिए धन्येवाद.
स्मार्ट इंडियन साहब,
मैं बहस में उतरना नहीं चाह रहा था, लेकिन आपने भी वही किया जो "अन्नपूर्णा" जी कर के चली गईं।
किसी एक का पक्ष लेने का मतलब यह नहीं कि दूसर पर कीचड़ उछाली जाए।
मैने पहले हीं लिखा है कि "आनंद बख्शी" जैसा खालिस गीतकार कोई दूसरा नहीं हुआ, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि मैं "गुलज़ार" साहब का मज़ाक बनता देखूँ। तुकबंदी जरूरी है, क्योंकि इसके बिना गाना नहीं बनता लेकिन इसका यह कतई अर्थ नहीं कि "कुछ अच्छी पंक्तियाँ भी हैं जैसे, "दिल ढूंढता है.." मगर वे तो मिर्जा गालिब की हैं " को बर्दाश्त कर लूँ।

आपसे भी यह कहा जा सकता है कि "किसी और का जुनून आपको गुलज़ार के ख़िलाफ ले रहा है"।
मेरी बात बुरी लगी हो तो माफ़ कीजिएगा।

-विश्व दीपक
मैं अन्नपूर्णा जी से कुछ हद तक सहमत हूं, कि आनंद बक्षी नें फ़िल्मी गीतों में तुकबंदी का एक नया आयाम दिया, इसे चाहे हम आम आदमी की अभिव्यक्ति कह लें, या व्यवसायिकता के लिये झुकना कहें.

सभी दौर के सभी गीतकारों पर ये आक्षेप लगा है, कि कभी कभी सस्ती लोकप्रियता या आम आदमी के नाम पर हल्के फ़ुल्के मनोरंजन की आड़ में सस्ता गीत और सस्ता संगीत परोसा गया.

मगर , जब हम किसी भी गीतकार को लें तो हमें ये देखना ज़रूरी होगा कि उसके गीतों में कितना प्रतिशत उन गीतों का है, जिन्हे सर्वकालीन साहित्यिक श्रेणी में रखा जा सकता है.इस मान से आनंद बक्षी कितने ही अच्छे गीतकार हों , या गुलज़ार नें कितने सस्ते गीत लिखें है, इससे ज़्यादा महत्वपूर्ण ये है कि कौन सा गीतकार मोटे तौर पर किस बात के लिये जाना जाता है.

इसमें कोई शक नहीं कि आनंद बक्शी एक अव्वल दर्जे के गीतकार थे, लेकिन उनका ये फ़न कम गीतों में नज़र आता है. पंजाबी शब्दों का चलन भी आपने ही शुरु किया. सही या गलत कहने वाले हम कौन होते है जनाब. जिन्हे परोसा है, उन्होने खूब खाया हो तो वही अच्छा है.
jane bhI do yaro said…
जनाब, न तो गुलजार साहब ने कोई गाना सस्ता लिखा न आनन्द बख्शी साहब ने.
फिल्म के लिये गीत लिखना एक तकनीकी काम है. गीतकार को सबसे पहले ये देखना पड़ता है कि फिल्म में गीत कौन गा रहा है और उसी के मुताबिक गीत लिखे जाते हैं
यदि कोई बच्चा गा रहा है तो अ-आ-इ-ई ही लिखा जायेगा,
यदि कोई गुंडा गा रहा है तो गोली मार भेजे में ही लिखा जायेगा
यदि कोई हब्शी गुलाम गा रहा है तो तलवार, जंजीर की झनकार (रजिया सुल्तान) शब्दों का प्रयोग तो करना ही पड़ेगा भाई.

अपनापन के सोमवार से हम मिले से आगे "शुक्र शनीचर मुश्किल से कटे आज है इतबार, सात दिनों में होगया जैसे सात जनम का प्यार" एक नये नये प्यार में पड़े जोड़े के लिये एकदम मौजूं गाना है.

फिल्मों के गाने किरदार के मुताबिक लिखे जाते हैं और नीरज साहब को भी "संडे को प्यार हुआ, मंडे इकरार हुआ" लिखना पड़ा था क्योंकि फिल्म के किरदारों पर यही शब्द फिट बैठते थे.

तुकबंदी कहें तो जो भी लय और छंद में सभी तुकबंदी ही तो है :)
गीत सुख और सुकून पाने के लिये होते हैं । तो कीजीये । बगैर तुक मिलाये तो कोई कविता नही बनती इसे यमक कहते हैं । ये सब काफी बडे लोग हैं
और बडों के दोष नही देखें तो ही अच्छा । वैसे मुझे आनंद बक्शी और गुलजार साहाव दोनों के ही गीत पसंद हैं । विनय जी आपने सुंदर जानकारी दी है ।
भइ सबकी बात सुनी और सुनकर प्रसन्नता हुई, आप सभी का धन्यवाद! हम कौन होते हैं फैसला करने वाले, क्या कितना चला, यह फ़ैसला तो पहले ही जनता कर चुकी है, अगर आप ध्यान से देखें तो लगभग हर गीतकार का एक समय होता है जब वो बढ़िया काम कर रहा होता है, लेकिन कोई ये भी देखे कि वह कितने समय तक वह ऐसा कर पाता है, अगर आनन्द साहब का काम देखें तो पायेंगे उनका ग्राफ़ शायद ही कभी नीचे आया पर, अन्य जिसके भी गीत आपको पसन्द हों देखिएगा, वह ज़रूर इंडस्ट्री से 5 या उससे अधिक वर्षों से गायब हो गया या इस दौरान उसका लिखा कुछ भी नहीं चला! उपरोक्त टिप्पणी में गुल्ज़ार का उदाहरण को अन्यथा न लें, क्योंकि आज की जनता उन्हें बहुत बड़ा मानती है, इसलिए वह उदाहरण दिया गया। तो एक और उदाहरण कत्थे की चुटकी चूने की बोरी... या गोलमाल का सपने में देखा एक सपना....

होता यह है कि हम जिसे पसंद करते हैं उसकी हर बात निराली लगती है!

धन्यवाद!
विनय जी, आनंद बख़्शी साहेब के जीवन की अच्छी जानकारी के लिए बधाई।
भाग २ देखने की उत्सुक्ता हो रही है, बस अब भाग २ देखता हूं।
manu said…
विनय जी,
फ़िल्म और सीन..डिमांड वगैरह के हिसाब से....प्रसिद्धि के हिसाब से तो शायद कभी इनका ग्राफ नीचे आय हो या न आया हो..पर ..जिस दौर के वो गीतकार रहे हैं..उस के हिसाब से..उनमे वो बात किसी भी सूरत नहीं है....अगर आज की बात करें तो वो बेस्ट हो सकते हैं.....
जैसे आज की पीढी कहती है..... भप्पी दा .का म्यूजिक ....भप्पी दा का ज्ञान.........आज के लिहाज से शायद उतना बुरा न हो..पर जिस दौर के ओ संगीत कार रह चुके हिन्........उस हिसाब से तो उन्होंने संगीत का नाश ही किया है..
और गुलजार ने गालिब की जिन लाइनों से प्रेरित होकर.." दिल ढूंढता है..." लिखा है...वो एक बहुत ही बड़ा कमाल है.... सोचना भी मुश्किल है..के ग़ालिब की ज़मीन से शुरू होकर ...बगैर उसको टच किए....एक ऐसी नज़्म उतर जायेगी जो के बस.............और बस..लाजवाब है....
मनू जी इसे अन्यथा न लें, लेकिन सावन के अंधे को हरा ही दिखता है! आप शायद अभी जानते नहीं कि किन गीतों को आनन्द साहब ने लिखा है, थोड़ी मेहनत कीजिए, सारा भेद खुल जायेगा! जहाँ तक गुल्ज़ार की बात है आप उनके मुझसे बड़े फैन नहीं हो सकते! अगर साबित कर पाये तो भी क्या होता है! फिर कहता हूँ इस बात को अन्यथा न लें!
manu said…
विनय जी,
यूँ तो जा रहा था पर एक और कमेन्ट देने को रुक गया...................

"अन्यथा ना लें" कहने लायक तो अआपने कुछ छोड़ा भी नहीं....पर कमाल है ..के आनंद बख्शी और गुलज़ार के फैन होकर " मेहनत करने " जैसा शब्द यूज कर रहे हो ..तो फ़िर फैन क्या हुए ...गुलज़ार मुझे बहुत अच्छे लगते हैं ..पर मैं उनका फैन नहीं हूँ....
इसके बावजूद भी ...बख्शी , गुलज़ार, नीरज..साहिर..संतोष आनंद .....
जैसो के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती .... न ही कोई रिसर्च करनी होती ..अस्सी नब्बे परसेंट गाने से ही पता लग जाता है के किसकी कलम का कमल है...हाँ आप चाहे तो इसे बाकी गीतकारों के अलावा बख्शी जी की भी खूबी सकझ सकते हैं..... बेशक मशहूर गीत कार है..
और बहुत से गाने बहुत अच्छे भी है....कोई कोई तो बेहद अच्छा भी...क्वान्टिटी भी बहुत है...पर कुल मिलाकर ...वो बात नही जो ..
ब्लॉग ही उनके नाम पर बन जाए....बाकि अपनी श्रद्दा है....मैं तो इस श्रद्दालु को " सावन के अंधे " जैसा नाम नहीं दे सकता ..हाँ अगर आप यही बात छुप के कहते तो ..तो और ही जवाब आता.......
This post has been removed by the author.
चलो छोड़ो, मैं ही मान लेता हूँ कि मैं और यश चोपड़ा दोनों ही ग़लत सोचते हैं। अगर यश चोपड़ा के लिए कभी मैंने गीत लिखे तो शायद आपके दिल का कुछ ख़्याल भी रख के लिखूँगा! आपकी बातों से मुझे मोमिन ख़ाँ का यह शे'र याद आ गया! ज़रा ग़ौर फरमायें:

कैसे गिनें रक़ीब के ताना-ए-अक़रबा
तेरा ही जी न माने तो बातें हज़ार हैं...
manu said…
aap agar mere dil kaa khayaal rakheinge ..to mujhe wakai khushi hogi.....
filhaal shaayri kaa mood nahi hai.......sona hai...god night.....
नींद पूरी लीजिएगा, वर्ना शायरी का मज़ा जाता रहेगा!

ह हा!

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...