Skip to main content

"तुम क्यों मेरी महफ़िल में इठलाते हुए आए", मदन मोहन की आवाज़ में आज ’कहकशाँ’ की महफ़िल



कहकशाँ - 14
मदन मोहन की आवाज़ में दो दुर्लभ ग़ज़लें  
"तुम क्यों मेरी महफ़िल में इठलाते हुए आए..."



’रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के सभी दोस्तों को हमारा सलाम! दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। हर दौर में शायरों ने, गुलुकारों ने, क़व्वालों ने इस अदबी रवायत को बरकरार रखने की पूरी कोशिशें की हैं। और यही वजह है कि आज हमारे पास एक बेश-कीमती ख़ज़ाना है इन सुरीले फ़नकारों के फ़न का। यह वह कहकशाँ है जिसके सितारों की चमक कभी फ़ीकी नहीं पड़ती और ता-उम्र इनकी रोशनी इस दुनिया के लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ को सुकून पहुँचाती चली आ रही है। पर वक्त की रफ़्तार के साथ बहुत से ऐसे नगीने मिट्टी-तले दब जाते हैं। बेशक़ उनका हक़ बनता है कि हम उन्हें जानें, पहचानें और हमारा भी हक़ बनता है कि हम उन नगीनों से नावाकिफ़ नहीं रहें। बस इसी फ़ायदे के लिए इस ख़ज़ाने में से हम चुन कर लाएँगे आपके लिए कुछ कीमती नगीने हर हफ़्ते और बताएँगे कुछ दिलचस्प बातें इन फ़नकारों के बारे में। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज फ़िल्मी ग़ज़लों के बादशाह मौसिक़ार मदन मोहन के याद का दिन है, उन्हें खिराज अदा करते हुए पेश है उन्हीं की आवाज़ में दो ग़ज़लें, कलाम है दीवान शरार के।



ज 14 जुलाई का दिन है। चार दशक बीत चुके हैं, पर कलेन्डर के पन्ने अब भी इशारा करते हैं 14 जुलाई के उस दिन को जब एक महान मौसिक़ार हमें छोड़ गए थे, बेवक़्त। ये वो मौसिक़ार हैं जिन्होंने ग़ज़लों को ऐसा फ़िल्मी जामा पहनाया कि आम आवाम के होठों पर चढ़ा दिए। ख़ास-ओ-आम में मक़बूल हुए उनके द्वारा स्वरबद्ध फ़िल्मी ग़ज़लें। ये वो मौसिक़ार हैं जिन्होंने शास्त्रीय रागों का इस्तमाल अपने गीतों और ग़ज़लों में यूं किया कि रागों के बारे में कुछ न जानने वाले लोग भी वाह वाह कर उठे। आज बरसी है मदन मोहन की। जब कभी जुलाई और सावन का यह महीना आता है, मदन मोहन की यादें भी जैसे छमाछम बरसती हैं। पर तभी ख़याल आता है कि मदन जी ने ही तो हमें यह सीख दी थी कि "मेरे लिए ना अश्क़ बहा मैं नहीं तो क्या, है तेरे साथ मेरी वफ़ा मैं नहीं तो क्या"। सच ही तो है, भले मदन साहब इस दुनिया-ए-फ़ानी में मौजूद नहीं हैं, पर अपनी कला के ज़रिए, अपने संगीत के ज़रिए वो ज़र्रे-ज़र्रे में शामिल हैं, उनकी मजूदगी बरकरार है।

मदन मोहन पर केन्द्रित ’रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के अन्य कई स्तंभों में बहुत से लेख अब तक प्रकाशित हो चुके हैं और आगे भी होते रहेंगे। उनके जीवन से जुड़ी घटनाएँ, उनके तमाम गीतों के बनने की कहानियाँ, उनके शास्त्रीय राग आधारित गीतों की चर्चा, ये सब समय-समय पर पेश होते रहे हैं, आगे भी होते रहेंगे। इसलिए ’कहकशाँ’ की आज की महफ़िल में मदन जी के बारे में कुछ कहे बग़ैर ही हम रुख़ कर लेते हैं उन दो ग़ज़लों की तरफ़ जिन्हें आज हम आपको सुनवाने के लिए लाये हैं। इन ग़ज़लों की ख़ासियत यह है कि इन्हें मदन मोहन ने गाया भी है। ये उनके संगीत सफ़र के शुरुआती दिनों की बात है; उन दिनों मदन मोहन को गायिकी का बहुत शौक़ं था और वो गाते भी बहुत ख़ूबसूरत थे। 1947 में उन्हें अपनी आवाज़ में पहली बार दो ग़ज़लें रेकॉर्ड करवाने का मौक़ा मिला जिन्हें लिखे थे बेहज़ाद लखनवी ने। ये दो ग़ज़लें थीं "आने लगा है कोई नज़र जलवा गर मुझे" और "इस राज़ को दुनिया जानती है"। इसके अगले ही साल, 1948 में उनकी आवाज़ में दो और निजी ग़ज़लें रेकॉर्ड हुई थीं दीवान शरार की लिखी हुईं - "दुनिया मुझे कहती है कि मैं तुझको भूला दूँ" और "तुम क्यों मेरी महफ़िल में इठलाते हुए आए"। तो पहली ग़ज़ल पेश-ए-ख़िदमत है...

दुनिया मुझे कहती है...


दूसरी ग़ज़ल सुनवाने से पहले दीवान शरार के बारे में चन्द बातें बताना ज़रूरी है। 1899 में जन्मे दीवान शरार केवल हिन्दी या उर्दू के शायर ही नहीं थे, बल्कि अंग्रेज़ी में उपन्यास, लघु कहानियाँ, स्टेज व रेडियो नाटक लिखने के लिए मशहूर थे। फ़िल्म और थिएटर में अभिनय भी करते थे। भारतीय सिनेमा में निर्माता, चरित्र अभिनेता तथा कहानीकार व संवाद लेखक के रूप में कार्य किया। मुल्तान में उनका जन्म हुआ था एक ऐसे परिवार में जो उस ज़माने के रियासतों में दीवान (मन्त्री) की भूमिका निभाते थे। 1929 में उन्होंने एक फ़िल्म-निर्माण व वितरण कंपनी की स्थापना की और उर्दू की पहली फ़िल्मी पत्रिका ’शबिस्तान’ को सम्पादित करने लगे। 1933 में हिमांशु राय की चर्चित इन्डो-ब्रिटिश फ़िल्म ’कर्म’ को पूरा करने के लिए वो लंदन गए (इस फ़िल्म की कहानी उन्होंने लिखी थी)। लंदन में रहते उनकी कई भारत की पृष्ठभूमि पर लिखी कई अंग्रेज़ी कहानियाँ प्रकाशित हुईं। BBC के लिए कई अंग्रेज़ी रेडियो नाटक लिखे। द्वितीय विश्व युद्ध के छिड़ जाने पर 1939 में वो भारत वापस आकर पहले दिल्ली में फिर बम्बई में रेडियो से जुड़ गए। उसके बाद वी. शान्ताराम के साथ हो लिए जिनके लिए कालीदास की अमर कृति ’शकुन्तला’ को फ़िल्म को रुपहले परदे पर साकार किया। 1943 की फ़िल्म ’इशारा’ दीवान शरार की लिखी अंग्रेज़ी उपन्यास ’The Gong of Shiva’ पर आधारित थी जिस फ़िल्म ने पृथ्वीराज कपूर को अपार शोहरत दिलाई। 1969 में दीवान शरार का निधन हो गया। तो आइए अब आज की महफ़िल की दूसरी ग़ज़ल सुनते हैं मदन मोहन की आवाज़ में - "तुम क्यों मेरी महफ़िल में इठलाते हुए आए..."।

तुम क्यों मेरी महफ़िल में...



’कहकशाँ’ की आज की यह पेशकश आपको कैसी लगी, ज़रूर बताइएगा नीचे ’टिप्पणी’ पे जाकर। या आप हमें ई-मेल के ज़रिए भी अपनी राय बता सकते हैं। हमारा ई-मेल पता है soojoi_india@yahoo.co.in. 'कहकशाँ’ के लिए अगर आप कोई लेख लिखना चाहते हैं, तो इसी ई-मेल पते पर हम से सम्पर्क करें। आज बस इतना ही, अगले जुमे-रात को फिर हमारी और आपकी मुलाक़ात होगी इस कहकशाँ में, तब तक के लिए ख़ुदा-हाफ़िज़!


प्रस्तुति सहयोग : कृष्णमोहन मिश्र 
खोज, आलेख व प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी 

Comments

Popular posts from this blog

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

खमाज थाट के राग : SWARGOSHTHI – 216 : KHAMAJ THAAT

स्वरगोष्ठी – 216 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 3 : खमाज थाट   ‘कोयलिया कूक सुनावे...’ और ‘तुम्हारे बिन जी ना लगे...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की तीसरी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने के लिए मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में 7 शुद्ध, 4 कोमल और 1 तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग होता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 स्वरों में से कम से कम 5 स्वरों का होना आवश्यक है। संगीत में थाट रागों के वर्गीकरण की पद्धति है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार 7 मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते हैं। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल प्रचलित हैं, जबकि उत्तर भारतीय संगीत पद्धति में 10 थाट का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रचलन पण्डित विष्णु नारायण भातखण्डे जी ने प्रारम्भ किया था। वर्तमान समय मे...