Skip to main content

"कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी..." जीतेजी मुबारक बेगम की याद किसी को नहीं आई, क्या उनके जाने के बाद आएगी?


एक गीत सौ कहानियाँ - 87
 

'कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी...' 



रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी श्रोता-पाठकों को सुजॉय चटर्जी का प्यार भरा नमस्कार। दोस्तों, हम
रोज़ाना रेडियो पर, टीवी पर, कम्प्यूटर पर, और न जाने कहाँ-कहाँ, जाने कितने ही गीत सुनते हैं, और गुनगुनाते हैं। ये फ़िल्मी नग़में हमारे साथी हैं सुख-दुख के, त्योहारों के, शादी और अन्य अवसरों के, जो हमारे जीवन से कुछ ऐसे जुड़े हैं कि इनके बिना हमारी ज़िन्दगी बड़ी ही सूनी और बेरंग होती। पर ऐसे कितने गीत होंगे जिनके बनने की कहानियों से, उनसे जुड़े दिलचस्प क़िस्सों से आप अवगत होंगे? बहुत कम, है न? कुछ जाने-पहचाने, और कुछ कमसुने फ़िल्मी गीतों की रचना प्रक्रिया, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, और कभी-कभी तो आश्चर्य में डाल देने वाले तथ्यों की जानकारियों को समेटता है 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' का यह स्तम्भ 'एक गीत सौ कहानियाँ'।इसकी 87-वीं कड़ी में आज जानिए 1961 की फ़िल्म ’हमारी याद आएगी’ के लोकप्रिय शीर्षक गीत "कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी..." के बारे में जिसे मुबारक बेगम ने गाया था। गीत लिखा है किदार शर्मा ने और संगीत दिया है स्नेहल भाटकर ने। मुबारक बेगम का 22 जुलाई 2016 को 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।


"मैंने पिछले दो दिनों से कुछ खाया नहीं है। क्या आप पहले मेरे लिए दो पीस ब्रेड और एक कप चाय मँगवा सकते हैं?", ऐसा मुबारक बेगम ने किदार शर्मा से कहा था फ़िल्म ’हमारी याद आएगी’ के अमर गीत
"कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी" की रेकॉर्डिंग् से पहले। गीत रेकॉर्ड हुई, गाना ख़ूब ख़ूब चला, और सिर्फ़ यही गाना नहीं, मुबारक बेगम के बहुत से गीत ख़ूब चले भले वो फ़िल्में न चली हों। पर क़िस्मत को पता नहीं उनसे क्या दुश्मनी थी, ता-उम्र यह दुश्मनी बरक़रार रही। 18 जुलाई की रात जब मुबारक बेगम इस फ़ानी दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ गईं तब मानो अफ़सोस से ज़्यादा ख़ुशी हुई यह महसूस कर कि 80 साल की जद्दोजेहद और आर्थिक संकट के बाद अब वो बेशक़ एक बेहतर दुनिया में चली गईं हैं। और पीछे छोड़ गईं वह गीत जिसे सुनते हुए आज भी दिल रो उठता है, "कभी तन्हाइयों में यूं हमारी याद आएगी, अन्धेरे छा रहे होंगे कि बिजली कौंध जाएगी..."। आज मुबारक बेगम के जाने के बाद यह गीत और भी ज़्यादा सार्थक व रूहानी बन गया है। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आज ’एक गीत सौ कहानियाँ’ में इसी गीत के बनने की दासतान पेश है। बरसों पहले विविध भारती के वरिष्ठ उद्‍घोषक कमल शर्मा के साथ बातचीत के दौरान मुबारक बेगम ने इस गीत से जुड़ी उनकी यादों के उजाले को बिखेरा था; उन्हीं के शब्दों में, "शुरू में यह गाना रेकॉर्ड पर नहीं था, सिर्फ़ कुछ लाइनों को अलग अलग हिस्सों में बतौर बैकग्राउन्ड म्युज़िक लिया जाना था। मुझे याद है बी. एन. शर्मा गीतकार थे, स्नेहल और किदार शर्मा बैठे हुए थे। रेकॉर्डिंग् पूरी होने के बाद शर्मा (किदार) जी ने मुझे चार आने दिए। मैंने उनकी तरफ़ देखा तो कहने लगे कि ख़ुशनसीबी के तौर पे रख लीजिए। ये चार आने मेरे लिए वाक़ई लकी साबित हुए। जैसा कि मैं कह रही थी कि यह गाना रेकॉर्ड पर नहीं था, गाने के रूप में रेकॉर्ड भी नहीं हुआ था, पर बाद में उन सब को यह इतना पसन्द आया कि उन लोगों ने इसे गाने का रूप देना चाहा और रेकॉर्ड पर डालना चाहा। इसके लिए दोबारा रेकॉर्डिंग् नहीं हुई बल्कि उन अन्तरों और अस्थाइयों को जोड़ कर पूरा का पूरा गाना बना दिया। मैं आपको इस वक़्त नहीं बता सकती कि वो अलग अलग हिस्से कौन से थे, पर अगर आप यह गाना बजाओगे तो मैं बता दूँगी कि किन किन जगहों पर जोड़ा गया है। मुझे नहीं पता थी कि इसे एक गाना बनाया गया है, रेकॉर्ड जारी होने के बाद मुझे पता चली। मैंने इस गीत के लिए अपना हिस्सा नहीं माँगा क्योंकि मैं उस समय नई थी, इसलिए मैंने अपना मुंह बन्द रखने में ही अपनी भलाई समझी वरना जो कुछ मिल रही थी वो भी बन्द हो जाती। और ऐसा बाद में भी जारी रहा, मुझसे दो चार लाइने गवा लेते लोग और फिर उसका पूरा गाना बना देते। फ़िल्म ’जब जब फूल खिले’ का गीत "परदेसियों से ना अखियाँ मिलाना..." पहले मैंने गाया था। एक दिन कल्याणजी भाई ने अपनी गाड़ी भेज दी और मुझे उनके घर बुलवा लिया। पहुँचने पर मुझे समझाने लगे कि जो गीत मैंने गाया है उसकी जगह एक डुएट रखा जाएगा। मैंने सिर्फ़ इतना कहा कि मुझे बेवकूफ़ बनाने की ज़रूरत नहीं है, अगर आपको मेरा गीत कैन्सल करना है तो आप बेशक़ कीजिए, मुझे मेरा पैसा दे दीजिए, मैं चली जाऊँगी। तब कल्याणजी भाई कहने लगे कि मैं किसी की बद-दुआ से डरता हूँ। मैंने कहा कि बद-दुआ तो आपको लग चुकी, और वहाँ से चली आई। बद-दुआ और "कभी तन्हाइयों में..." से जुड़ा एक और क़िस्सा याद है, एक बार मैं ट्रेन से लखनऊ जा रही थी। तो एक सवारी ने मुझे पहचान लिया और पूछा कि आप बद-दुआ क्यों दे रही हैं कि ना तू जी सकेगा और ना तुझको मौत आएगी? मैंने उन्हें समझाया कि यह सिर्फ़ एक फ़िल्मी गाना है जिसे एक गीतकार ने लिखा है और मैंने तो सिर्फ़ इसे गाया है!"

’हमारी याद आएगी’ के निर्देशक किदार शर्मा ने अपनी आत्मकथा ’The One and Lonely Kidar Sharma’ में
Kidar Sharma
इस गीत के बनने की कहानी को विस्तार से लिखा है जिसका हिन्दी अनुवाद इस तरह से है: शुरू में यह गीत लता मंगेशकर से गवाया जाना था। कुछ रिहर्सल भी हो चुके थे, पर रेकॉर्डिंग् के दिन लता जी के ड्राइवर किदार जी के पास गया और कहा कि अगर लता जी से यह गीत गवाना है तो अभी मुझे 140 रुपये दीजिए। किदार शर्मा नाराज़ होते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया। और कुछ ही समय में लता जी ने ऐलान किया कि उनका गला ख़राब है और वो रेकॉर्डिंग् नहीं कर सकती। उन्होंने आगे का एक डेट देकर चली गईं। किदार शर्मा ने साज़िन्दों और रेकॉर्डिंग् स्टुडियो की बूकिंग् के लिए 25000 रुपये देने पड़े। अगली बार फिर वही बात दोहराई गई और लता जी फिर एक बार तबीयत नासाज़ का कारण जता कर चली गईं। किदार जी ग़ुस्से से आग बबूला हो गए और लता जी से कहा कि मेरे पास इस गीत के लिए सिर्फ़ 50,000 रुपये थे जो मैं खर्च कर चुका हूँ, इसलिए अब इस गीत को भूल जाइए! पैसे ख़त्म होने पर किदार शर्मा ने कमचर्चित गायिका मुबारक बेगम से इस गीत को गवाने का फ़ैसला लिया, पर गीत की शक्ल में नहीं बल्कि बतौर बकग्राउण्ड। मुबारक बेगम आईं, गीत को सुना, और किदार जी से कहा, "किदार जी, मैं पहले आपसे कुछ बात करना चाहती हूँ"। दोनो दूसरे कमरे में गए और मुबारक जी ने उनसे कहा, "किदार जी, मैंने पिछले दो दिनों से कुछ खाया नहीं है। क्या आप पहले मेरे लिए दो पीस ब्रेड और एक कप चाय मँगवा सकते हैं?" किदार शर्मा की आँखों में आँसू आ गए। उन्होंने न सिर्फ़ मुबारक बेगम को भरपेट खाना खिलाया बल्कि उन्हें कुछ ऐडवान्स भी दिया। बस इतनी सी है इस गीत की कहानी। मुबारक बेगम इस दुनिया में तो कभी ख़ुश नहीं रह सकीं, उपरवाले से गुज़ारिश है कि उस दुनिया में उन्हें ख़ुश रखें। 




अब आप भी 'एक गीत सौ कहानियाँ' स्तंभ के वाहक बन सकते हैं। अगर आपके पास भी किसी गीत से जुड़ी दिलचस्प बातें हैं, उनके बनने की कहानियाँ उपलब्ध हैं, तो आप हमें भेज सकते हैं। यह ज़रूरी नहीं कि आप आलेख के रूप में ही भेजें, आप जिस रूप में चाहे उस रूप में जानकारी हम तक पहुँचा सकते हैं। हम उसे आलेख के रूप में आप ही के नाम के साथ इसी स्तम्भ में प्रकाशित करेंगे। आप हमें ईमेल भेजें soojoi_india@yahoo.co.in के पते पर। 



आलेख व प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी




Comments

Pankaj Mukesh said…
Mubaraq ji ka dehant 18 july 2016 ko huwa ya 22 july ko ? Kripaya shpasht karein. Sangeet premiyon ke liye 22 july ka din bada hi Mubaraq din hai, mahan gayak Mukesh ji ka Janma diwas va unki vivah ki warshganth ka din hai.
Shukriya is nayaab post ke liye.
Sujoy Chatterjee said…
18th July Monday night ko.
Anita said…
मुबारक बेगम का यह गीत कितनी बार सुना है पर अब इसके पीछे छिपी दास्ताँ सुनने के बाद इसे सुनने में एक अलग ही बात होगी

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...