Skip to main content

सिने पहेली – 75 -ये युद्ध नहीं है खेल है प्यारे

सिने पहेली – 75


ये युद्ध नहीं है खेल है प्यारे !
  
सिने पहेली के 75 वें अंक में सभी प्रतियोगियों का बहुत बहुत स्वागत है. 

साथियों जिस तरह से सिने पहेली 74 में प्रतियोगियों के बीच में बहस हुई है हमें नहीं लगता कि यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता की पहचान है. 

हमारा उद्देश्य है कि रेडिओ प्लेबैक इण्डिया आप सबको स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करती रहे. 

दारूवाला  जी आपकी बात सही है कि हर साईट को ट्रेफिक चाहिए लेकिन रेडिओ प्लेबैक इण्डिया किसी एक व्यक्ति की साईट नहीं है. हाँ शुरुआत कुछ लोगों ने जरूर करी थी लेकिन आज ये एक परिवार है और इसकी सफलता हमारे पाठकों और दर्शकों का जूनून है.  

यहाँ हर कोई अपना योगदान देने के लिए स्वतंत्र है और अगर आप पुराने पाठक / श्रोता हैं तो आप इसे बखूबी जानते होंगे. केवल एक बात कहना चाहूँगा कि रेडिओ प्लेबैक इण्डिया को   ट्रेफिक बढ़ाने के लिए  छद्म प्रतियोगी बनाकर उत्तर देने की कोई जरूरत ही नहीं है. हम संख्या में नहीं अपने पाठकों और श्रोताओं में विश्वास करते हैं.

हम तो आपसे भी गुज़ारिश करते हैं कि आप अपना पूर्ण परिचय दीजिये और हमारे साथ अपना कन्धा मिलाइए और कुछ नया करने में अपना योगदान दीजिये.

अनमोल चौहान जी  हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं पर प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार हर प्रतियोगी को अपना परिचय देना जरूरी है. आप अपना पता, मोबाईल नम्बर हमें मेल कर दीजिये और हम आपसे सम्पर्क करके आपके छद्म न होने की पुष्टि कर लेंगे. 

कृपया इसे अन्यथा न लीजिये क्योंकि यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि विजेता होने की सूरत में हमारे लिए पुरस्कार राशि प्रदान करना आसान रहेगा.

अब रही सारे सवालों के उत्तर सही देने की. तो ये काम किसी एक ने नहीं बल्कि तीन प्रतिभागियों ने करा है. आप सबको हार्दिक बधाई.

अनमोल जी हम आपके परिणाम को प्रकाशित जरूर करेंगे लेकिन अंक तालिका में तब तक नहीं शामिल कर पाएंगे जब तक आपके छद्म न होने की पुष्टि नहीं हो जाती.

मेरा सभी प्रतियोगियों से निवेदन है कि आप लोग उत्तेजित नहीं होइए और अपने बड़े होने की गरिमा बनाये रखिये.

इस बार के प्रतियोगियों के अंक आप सवालों के बाद देख सकते हैं.

आज की पहेली के पाँच सवाल नीचे हैं , ध्यान से उत्तर दीजिये और पूरे अंक प्राप्त करने का मौका मत छोड़िये.

आज की पहेली के लिए आप सबको शुभकामनाएँ.

इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है। आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं। यही इस प्रतियोगिता की विशेषता है। इस प्रतियोगिता के नियमों का उल्लेख नीचे किया गया है, ध्यान दीजियेगा। 

तो  आइए, आरम्भ करते हैं, आज की पहेली का सिलसिला।


आज की पहेली

सवाल-1: गोल्डन वॉयस (2 अंक)


इस आवाज को सुनकर आपको बतलाना है कि ये आवाज किसकी है. इस सवाल के पूरे 2 अंक हैं. 

हिन्ट: ये गायिका होने के साथ साथ संगीतकार, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता भी थीं.


 

सवाल-2: पहचानिए तो सही (4 अंक)


भारत भूषण अभिनीत इस फिल्म पर आधारित हैं कुछ सवाल. 
  1. आपको पहचानना है कि ये किस गाने का दृश्य है. (2 अंक) 
  2. फिल्म के निर्देशक का नाम ( 1 अंक) 
  3. इस गाने की एक महत्वपूर्ण विशेषता को पहचानिए (1 अंक)




सवाल- 3 : गाना कौन सा? (4 अंक)

इस गाने के मुखड़े की धुन को ध्यान से सुनिए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
  1. यह किस गाने की धुन है (2 अंक). 
  2. गायक का नाम बतलाइए (1 अंक) 
  3. इस गाने का संगीत किसने दिया है. (1 अंक).
 हिंट: इस गाने में हिन्दी के एक प्रसिद्ध मुहावरे का इस्तेमाल हुआ है.  


 

सवाल - 4: मैं कौन हूँ (4 अंक)


मैंने बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय की शुरुआत 6 साल की उम्र में करी. 13 साल की उम्र में मुझे बतौर मुख्य कलाकार मौका मिला. मेरी माँ और पिता दोनों अलग अलग धर्म से थे और दोनों ही फ़िल्मी दुनिया से जुड़े थे. मेरी माँ एक गायिका, संगीतकार , अभिनेत्री और फिल्म निर्माता थीं. मेरी पहली फिल्म का संगीत मेरी माँ ने दिया था. मैंने राज्य सभा के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व करा और अपने कार्यकाल के दौरान ही मैंने यह दुनिया छोड़ दी. मेरे पुत्र ने बतौर नायक बहुत सफलता अर्जित करी. 
  1. मुझे पहचानिए (२ अंक) 
  2. मेरी पहली फिल्म के निर्देशक का नाम (२ अंक) 

सवाल - 5: बूझो तो जाने (4 अंक)

हम आपको सुनवा रहे हैं एक गाने की सिर्फ एक लाइन. 
  1. आपको गाने को पहचानना है (1 अंक), 
  2. गीतकार का नाम बताइए(1 अंक) 
  3. संगीतकार का नाम बताइए(1 अंक)
  4. इस फिल्म की अभिनेत्री का नाम ( १ अंक)





जवाब भेजने का तरीका


उपर पूछे गए सवालों के जवाब एक ही ई-मेल में टाइप करके cine.paheli@yahoo.com के पते पर भेजें। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 75" अवश्य लिखें, और अंत में अपना नाम व स्थान लिखें। आपका ईमेल हमें बृहस्पतिवार 8 अगस्त, शाम 5 बजे तक अवश्य मिल जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा।


पिछली पहेली का हल
 
प्रश्न 1: वो दिन याद करो, हसरत जयपुरी , टी प्रकाश राव
प्रश्न 2: बेटी बेटे  , एल. वी. प्रसाद
प्रश्न 3: भीगा भीगा प्यार का समा , शमशाद बेगम, प्रेम धवन और अमिता
प्रश्न 4: कृष्ण चन्द्र डे , चंडीदास, प्रबोध चन्द्र डे
प्रश्न 5: डैनी डेन्जोंगपा

पिछली पहेली के विजेता

सिने पहेली – 74 के विजेताओं के नाम और उनके प्राप्तांक निम्नवत हैं।


1- पंकज मुकेश, बैंगलुरु – 19 अंक

2- प्रकाश गोविन्द, लखनऊ – 19 अंक 

3- अनमोल चौहान , (जगह अज्ञात) - 19 अंक 

4- 
क्षिती तिवारी – 15 अंक

5- विजय कुमार व्यास, बीकानेर - 15 अंक

6 - इन्दू  पुरी, चित्तोडगढ - 15 अंक 

7- चन्द्रकान्त दीक्षित, लखनऊ  – 11 अंक





आठवें  सेगमेण्ट का  स्कोरकार्ड


नये प्रतियोगियों का आह्वान

नये प्रतियोगी, जो इस मज़ेदार खेल से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए हम यह बता दें कि अभी भी देर नहीं हुई है। इस प्रतियोगिता के नियम कुछ ऐसे हैं कि किसी भी समय जुड़ने वाले प्रतियोगी के लिए भी पूरा-पूरा मौका है महाविजेता बनने का। अगले सप्ताह से नया सेगमेण्ट शुरू हो रहा है, इसलिए नये खिलाड़ियों का आज हम एक बार फिर आह्वान करते हैं। अपने मित्रों, दफ़्तर के साथी, और रिश्तेदारों को 'सिने पहेली' के बारे में बताएँ और इसमें भाग लेने का परामर्श दें। नियमित रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविजेता बनने पर आपके नाम हो सकता है 5000 रुपये का नगद इनाम।


कैसे बना जाए ‘सिने पहेली महाविजेता'

1. सिने पहेली प्रतियोगिता में होंगे कुल 100 एपिसोड्स। इन 100 एपिसोड्स को 10 सेगमेण्ट्स में बाँटा गया है। अर्थात्, हर सेगमेण्ट में होंगे 10 एपिसोड्स।

2. प्रत्येक सेगमेण्ट में प्रत्येक खिलाड़ी के 10 एपिसोड्स के अंक जुड़े जायेंगे, और सर्वाधिक अंक पाने वाले तीन खिलाड़ियों को सेगमेण्ट विजेताओं के रूप में चुन लिया जाएगा।

3. इन तीन विजेताओं के नाम दर्ज हो जायेंगे 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में। सेगमेण्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में 3 अंक, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2 अंक, और तृतीय स्थान पाने वाले को 1 अंक दिया जायेगा। सातवें सेगमेण्ट की समाप्ति तक 'महाविजेता स्कोरकार्ड' यह रहा...

4. 10 सेगमेण्ट पूरे होने पर 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में दर्ज खिलाड़ियों में सर्वोच्च पाँच खिलाड़ियों में होगा एक ही एपिसोड का एक महा-मुकाबला, यानी 'सिने पहेली' का फ़ाइनल मैच। इसमें पूछे जायेंगे कुछ बेहद मुश्किल सवाल, और इसी फ़ाइनल मैच के आधार पर घोषित होगा 'सिने पहेली महाविजेता' का नाम।


'सिने पहेली' को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए अगर आपके पास भी कोई सुझाव है तो 'सिने पहेली' के ईमेल आइडी cine.paheli@yahoo.com पर अवश्य लिखें। आप सब भाग लेते रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि महाविजेता बनने की लड़ाई अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले प्रतियोगियों के लिए भी 100% सम्भावना है महाविजेता बनने का। इसलिए मन लगाकर और नियमित रूप से (बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी सिने-पहेली, करते रहिए यह सिने मंथन, आज के लिए मुझे अनुमति दीजिए, अगले सप्ताह फिर मुलाक़ात होगी, नमस्कार।
  


प्रस्तुति : अमित तिवारी 


Comments

Pankaj Mukesh said…
is baar ka sartaaz pratibhagi ka to naam hi nahin bataya gaya!!!
Vijay Vyas said…
सरताज प्रतियोगी आप ही हैं पंकज जी। पूर्ण अंक के साथ परिणाम में सर्वप्रथम आपका नाम है, इससे यही प्रतीत होता है। बधाई...आभार।
Sartaaj Pratiyogi ke liye Pankaj Mukesh ji ko Hardik Badhayi.

Mujhe to ye maalum hi nahi tha ki paheli ke andar ye bhi ek pratispardh hai .... good. very nice
Amit said…
सिने पहेली 74 में सबसे पहले सही जवाब देने वाले एक नए प्रतिभागी हैं। उन्हें अपना प्रोफाइल भेजने को कहा गया है। यदि उनका पूरा परिचय हमें निर्धारित समय पर मिल जाता है तो हम उनके नाम की घोषणा करेंगे, अन्यथा अगले प्रतिभागी के नाम की घोषणा की जाएगी।
सर जी !

बेनामी साहेब के जवाब को आपने शामिल ही क्यों किया जब उनकी प्रोफाईल की ही पुष्टि नहीं हो पायी थी !

मुझे नहीं लगता कि पहेली में शामिल होने के लिए किसी को नाम छुपाने की आवश्यकता है !

कोई भी नया प्रतियोगी शामिल होता है तो ये सभी के लिए प्रसन्नता की बात है

सभी नए प्रतियोगियों का हार्दिक स्वागत है !
Pankaj Mukesh said…
Hahahhahaaaa
Yaar aap log bhi na!!!, khair isase mere prati aap logon ka pyaar prateet hota hai. Galat hi sahi, Shukriya!!!!
Pankaj Mukesh said…
Is baar ke prashna 2 ke 3rd section mein ye shpasht karna hogai ki, gaane ke kis tathya se judi khaas baat ko poochha gaya hai,
mere hisaab se agar sujoy ji ko answer dena hota to kahte-Mr. X music director ne Mr. Y ko pahlee baar or aakhiri baar ye gana gawaya!!
wahin krishna mohan ji kahte, Warsha ritu ke sandharbh se Raag XXX ka dbhut mishaal hai is gaane mein in sabhi sangeet jodiyon dwara, matlab raag/taal etc!!!
please spacify the question !!
Thanx,
Amit said…
पंकज जी अगर आपको लगता है कि आप किसी अनोखी विशेषता को बता सकते हैं तो आपका उत्तर जरूर मान्य होगा. अगर थोड़ा सा भी सवाल बदल जाए तो वो अपने आप में ही उत्तर बन जाएगा :)
kitne kthin kthin prashn poochhte ho Amittttttt!
sr chkraa jata hai. pr........khoob enjoy krti hun ise.
aur dekho.........roz aati hun n apne iss ghr me ! ha ha ha
kb tk duur rhti aap sbse bhla. nhi rh skti.
kya krun?? aisiiiich hun main to :)
जैसी कि आपने सूचना दी -
"तकनीकी कारणों से आज की प्रस्तावित सिने पहेली का प्रकाशन संभव नहीं हो पा रहा है"
-
-
यह तो बता दीजिये कि सिने पहेली कब प्रकाशित होगी ?
कल या अगले हफ्ते ?

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...