सिने पहेली के 75 वें अंक में सभी प्रतियोगियों का बहुत बहुत स्वागत है.
साथियों जिस तरह से सिने पहेली 74 में प्रतियोगियों के बीच में बहस हुई है हमें नहीं लगता कि यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता की पहचान है.
हमारा उद्देश्य है कि रेडिओ प्लेबैक इण्डिया आप सबको स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करती रहे.
दारूवाला जी आपकी बात सही है कि हर साईट को ट्रेफिक चाहिए लेकिन रेडिओ प्लेबैक इण्डिया किसी एक व्यक्ति की साईट नहीं है. हाँ शुरुआत कुछ लोगों ने जरूर करी थी लेकिन आज ये एक परिवार है और इसकी सफलता हमारे पाठकों और दर्शकों का जूनून है.
यहाँ हर कोई अपना योगदान देने के लिए स्वतंत्र है और अगर आप पुराने पाठक / श्रोता हैं तो आप इसे बखूबी जानते होंगे. केवल एक बात कहना चाहूँगा कि रेडिओ प्लेबैक इण्डिया को ट्रेफिक बढ़ाने के लिए छद्म प्रतियोगी बनाकर उत्तर देने की कोई जरूरत ही नहीं है. हम संख्या में नहीं अपने पाठकों और श्रोताओं में विश्वास करते हैं.
हम तो आपसे भी गुज़ारिश करते हैं कि आप अपना पूर्ण परिचय दीजिये और हमारे साथ अपना कन्धा मिलाइए और कुछ नया करने में अपना योगदान दीजिये.
अनमोल चौहान जी हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं पर प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार हर प्रतियोगी को अपना परिचय देना जरूरी है. आप अपना पता, मोबाईल नम्बर हमें मेल कर दीजिये और हम आपसे सम्पर्क करके आपके छद्म न होने की पुष्टि कर लेंगे.
कृपया इसे अन्यथा न लीजिये क्योंकि यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि विजेता होने की सूरत में हमारे लिए पुरस्कार राशि प्रदान करना आसान रहेगा.
अब रही सारे सवालों के उत्तर सही देने की. तो ये काम किसी एक ने नहीं बल्कि तीन प्रतिभागियों ने करा है. आप सबको हार्दिक बधाई.
मेरा सभी प्रतियोगियों से निवेदन है कि आप लोग उत्तेजित नहीं होइए और अपने बड़े होने की गरिमा बनाये रखिये.
इस बार के प्रतियोगियों के अंक आप सवालों के बाद देख सकते हैं.
आज की पहेली के पाँच सवाल नीचे हैं , ध्यान से उत्तर दीजिये और पूरे अंक प्राप्त करने का मौका मत छोड़िये.
आज की पहेली के लिए आप सबको शुभकामनाएँ.
इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है। आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं। यही इस प्रतियोगिता की विशेषता है। इस प्रतियोगिता के नियमों का उल्लेख नीचे किया गया है, ध्यान दीजियेगा।
तो आइए, आरम्भ करते हैं, आज की पहेली का सिलसिला।
आज की पहेली
सवाल-1: गोल्डन वॉयस (2 अंक)
इस आवाज को सुनकर आपको बतलाना है कि ये आवाज किसकी है. इस सवाल के पूरे 2 अंक हैं.
हिन्ट: ये गायिका होने के साथ साथ संगीतकार, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता भी थीं.
हिन्ट: ये गायिका होने के साथ साथ संगीतकार, अभिनेत्री और फिल्म निर्माता भी थीं.
सवाल-2: पहचानिए तो सही (4 अंक)
भारत भूषण अभिनीत इस फिल्म पर आधारित हैं कुछ सवाल.
- आपको पहचानना है कि ये किस गाने का दृश्य है. (2 अंक)
- फिल्म के निर्देशक का नाम ( 1 अंक)
- इस गाने की एक महत्वपूर्ण विशेषता को पहचानिए (1 अंक)
सवाल- 3 : गाना कौन सा? (4 अंक)
इस गाने के मुखड़े की धुन को ध्यान से सुनिए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
- यह किस गाने की धुन है (2 अंक).
- गायक का नाम बतलाइए (1 अंक)
- इस गाने का संगीत किसने दिया है. (1 अंक).
सवाल - 4: मैं कौन हूँ (4 अंक)
मैंने बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय की शुरुआत 6 साल की उम्र में करी. 13 साल की उम्र में मुझे बतौर मुख्य कलाकार मौका मिला. मेरी माँ और पिता दोनों अलग अलग धर्म से थे और दोनों ही फ़िल्मी दुनिया से जुड़े थे. मेरी माँ एक गायिका, संगीतकार , अभिनेत्री और फिल्म निर्माता थीं. मेरी पहली फिल्म का संगीत मेरी माँ ने दिया था. मैंने राज्य सभा के सदस्य के रूप में प्रतिनिधित्व करा और अपने कार्यकाल के दौरान ही मैंने यह दुनिया छोड़ दी. मेरे पुत्र ने बतौर नायक बहुत सफलता अर्जित करी.
- मुझे पहचानिए (२ अंक)
- मेरी पहली फिल्म के निर्देशक का नाम (२ अंक)
सवाल - 5: बूझो तो जाने (4 अंक)
- आपको गाने को पहचानना है (1 अंक),
- गीतकार का नाम बताइए(1 अंक)
- संगीतकार का नाम बताइए(1 अंक)
- इस फिल्म की अभिनेत्री का नाम ( १ अंक)
जवाब भेजने का तरीका
उपर पूछे गए सवालों के जवाब एक ही ई-मेल में टाइप करके cine.paheli@yahoo.com के पते पर भेजें। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 75" अवश्य लिखें, और अंत में अपना नाम व स्थान लिखें। आपका ईमेल हमें बृहस्पतिवार 8 अगस्त, शाम 5 बजे तक अवश्य मिल जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
प्रश्न 2: बेटी बेटे , एल. वी. प्रसाद
प्रश्न 3: भीगा भीगा प्यार का समा , शमशाद बेगम,
प्रेम धवन और अमिता
प्रश्न 4: कृष्ण चन्द्र डे , चंडीदास, प्रबोध चन्द्र डे
प्रश्न 4: कृष्ण चन्द्र डे , चंडीदास, प्रबोध चन्द्र डे
प्रश्न 5: डैनी डेन्जोंगपा
पिछली पहेली के विजेता
सिने पहेली – 74 के विजेताओं के नाम और उनके प्राप्तांक निम्नवत हैं।
1- पंकज मुकेश, बैंगलुरु – 19 अंक
2- प्रकाश गोविन्द, लखनऊ – 19 अंक
3- अनमोल चौहान , (जगह अज्ञात) - 19 अंक
4- क्षिती तिवारी – 15 अंक
5- विजय कुमार व्यास, बीकानेर - 15 अंक
6 - इन्दू पुरी, चित्तोडगढ - 15 अंक
7- चन्द्रकान्त दीक्षित, लखनऊ – 11 अंक
नये प्रतियोगियों का आह्वान
नये प्रतियोगी, जो इस मज़ेदार खेल से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए हम यह बता दें कि अभी भी देर नहीं हुई है। इस प्रतियोगिता के नियम कुछ ऐसे हैं कि किसी भी समय जुड़ने वाले प्रतियोगी के लिए भी पूरा-पूरा मौका है महाविजेता बनने का। अगले सप्ताह से नया सेगमेण्ट शुरू हो रहा है, इसलिए नये खिलाड़ियों का आज हम एक बार फिर आह्वान करते हैं। अपने मित्रों, दफ़्तर के साथी, और रिश्तेदारों को 'सिने पहेली' के बारे में बताएँ और इसमें भाग लेने का परामर्श दें। नियमित रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविजेता बनने पर आपके नाम हो सकता है 5000 रुपये का नगद इनाम।
कैसे बना जाए ‘सिने पहेली महाविजेता'
1. सिने पहेली प्रतियोगिता में होंगे कुल 100 एपिसोड्स। इन 100 एपिसोड्स को 10 सेगमेण्ट्स में बाँटा गया है। अर्थात्, हर सेगमेण्ट में होंगे 10 एपिसोड्स।
2. प्रत्येक सेगमेण्ट में प्रत्येक खिलाड़ी के 10 एपिसोड्स के अंक जुड़े जायेंगे, और सर्वाधिक अंक पाने वाले तीन खिलाड़ियों को सेगमेण्ट विजेताओं के रूप में चुन लिया जाएगा।
3. इन तीन विजेताओं के नाम दर्ज हो जायेंगे 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में। सेगमेण्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में 3 अंक, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2 अंक, और तृतीय स्थान पाने वाले को 1 अंक दिया जायेगा। सातवें सेगमेण्ट की समाप्ति तक 'महाविजेता स्कोरकार्ड' यह रहा...
4. 10 सेगमेण्ट पूरे होने पर 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में दर्ज खिलाड़ियों में सर्वोच्च पाँच खिलाड़ियों में होगा एक ही एपिसोड का एक महा-मुकाबला, यानी 'सिने पहेली' का फ़ाइनल मैच। इसमें पूछे जायेंगे कुछ बेहद मुश्किल सवाल, और इसी फ़ाइनल मैच के आधार पर घोषित होगा 'सिने पहेली महाविजेता' का नाम।
'सिने पहेली' को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए अगर आपके पास भी कोई
सुझाव है तो 'सिने पहेली' के ईमेल आइडी cine.paheli@yahoo.com पर अवश्य
लिखें। आप सब भाग लेते रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि
महाविजेता बनने की लड़ाई अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले
प्रतियोगियों के लिए भी 100% सम्भावना है महाविजेता बनने का। इसलिए मन
लगाकर और नियमित रूप से (बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी
सिने-पहेली, करते रहिए यह सिने मंथन, आज के लिए मुझे अनुमति दीजिए, अगले
सप्ताह फिर मुलाक़ात होगी, नमस्कार।
प्रस्तुति : अमित तिवारी
Comments
Mujhe to ye maalum hi nahi tha ki paheli ke andar ye bhi ek pratispardh hai .... good. very nice
बेनामी साहेब के जवाब को आपने शामिल ही क्यों किया जब उनकी प्रोफाईल की ही पुष्टि नहीं हो पायी थी !
मुझे नहीं लगता कि पहेली में शामिल होने के लिए किसी को नाम छुपाने की आवश्यकता है !
कोई भी नया प्रतियोगी शामिल होता है तो ये सभी के लिए प्रसन्नता की बात है
सभी नए प्रतियोगियों का हार्दिक स्वागत है !
Yaar aap log bhi na!!!, khair isase mere prati aap logon ka pyaar prateet hota hai. Galat hi sahi, Shukriya!!!!
mere hisaab se agar sujoy ji ko answer dena hota to kahte-Mr. X music director ne Mr. Y ko pahlee baar or aakhiri baar ye gana gawaya!!
wahin krishna mohan ji kahte, Warsha ritu ke sandharbh se Raag XXX ka dbhut mishaal hai is gaane mein in sabhi sangeet jodiyon dwara, matlab raag/taal etc!!!
please spacify the question !!
Thanx,
sr chkraa jata hai. pr........khoob enjoy krti hun ise.
aur dekho.........roz aati hun n apne iss ghr me ! ha ha ha
kb tk duur rhti aap sbse bhla. nhi rh skti.
kya krun?? aisiiiich hun main to :)
"तकनीकी कारणों से आज की प्रस्तावित सिने पहेली का प्रकाशन संभव नहीं हो पा रहा है"
-
-
यह तो बता दीजिये कि सिने पहेली कब प्रकाशित होगी ?
कल या अगले हफ्ते ?