Skip to main content

लक्ष्य छोटे हों या बड़े, पूरे होने चाहिए- शैलेश भारतवासी

डैलास, अमेरिका के एफ॰एम॰ रेडियो चैनल 'रेडियो सलाम नमस्ते' को दिये गये अपने साक्षात्कार में हिन्द-युग्म के संस्थापक-नियंत्रक शैलेश भारतवासी ने कहा कि किसी व्यक्ति या संस्था की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि वह चाहे छोटे लक्ष्य बनायें या बड़े लक्ष्य बनाये, उसे पूरा करे। शैलेश रेडियो सलाम नमस्ते के हिन्दी कविता को समर्पित साप्ताहिक कार्यक्रम 'कवितांजलि' के २१ दिसम्बर के कार्यक्रम में टेलीफोनिक इंटरव्यू दे रहे थे। हमें वह रिकॉर्डिंग प्राप्त हो गई है। आप भी सुनें, शैलेश की बातें और उसके बाद रेडियो सलाम नमस्ते के श्रोताओं की बातें।




आदित्य प्रकाश
यह कार्यक्रम डैलास, अमेरिका में ही वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हिन्दी सेवी आदित्य प्रकाश सिंह द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। आदित्य प्रकाश की आवाज़ सुनकर हर एक हिन्दी प्रेमी को हिन्दी के लिए कुछ कर गुजरने की ऊर्जा मिलती है। आदित्य प्रकाश सिंह अपने खर्चे से दुनिया भर के हिन्दी कर्मियों को अपने कवितांजलि कार्यक्रम से जोड़ते हैं। यहाँ तक कि स्टूडियो तक आने-जाने का खर्च भी ये ही उठाते हैं। मूल रूप से भारत में बिहार के रहनेवाले आदित्य प्रकाश कविताओं के शौक़ीन तो हैं ही, खुद एक कवि भी हैं। कभी इनके बारे में हम आवाज़ पर विस्तार से बातें करेंगे।

Comments

अच्छा लगा । शुभकामनायें।
बहुत बढ़िया लगा पूरा कार्यक्रम ...बधाई शैलेश ....
Pankaj Bhagat said…
लक्ष्य छोटे हो या बड़े पूरे होने चाहिए ,
क्या खूब कहा ,मज़ा आ गया !
बहुत शुभकामनाएं !
शैलेश भाई.. कार्यक्रम सुनकर अच्छा लगा कि अमरीका के लोग भी हिन्दयुग्म के कार्यों की सराहना कर रहे हैं...
जिन्होंने फोन किया था कार्यक्रम के दौरान क्या ये वही रचना जी हैं जो यूनिकवि बनी हैं?
शैलेश जी का यह इंटरव्यू मैंने लाइव सुना था. दोबारा सुनकर भी अच्छा लगा. हिंद-युग्म दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करे - इसी शुभकामना के साथ ~ अनुराग.
rachana said…
शैलेश जी आप बहुत अच्छा बोलते हैं हमने आप को रेडियो पर सुना तो बहुत अच्छा लगा था .
आप आगे बढ़ते रहें हम सभी आपके साथ है
तपन जी मै वही हूँ .बड़े हिंद युग्म मंच की एक छोटी कवियत्री .
सादर
रचना
kamal k singh,md said…
Shailesh jee,
podcast par meri abhibyakti aur geet'bideshiya ke baat' prasarit karane ke liye aapko dhanyabad dena chahunga. Main Hindyugm pratidin padhata hoon.Aapka karya bahut sarahanye hai.Main New York men ek Paediatrician hoon. swantah sukhay Hindi aur Bhojpuri dono men kavitayen likhata aur padhata hoon.Hind yugm se mera parichaya Aditya Prakash jee ne karaya. Hind yugm mere jaise pravasee Hindi premiyon ke liye ek bahut hee labhdayak aur manoranjak srot hai.
Hamaree hardik shubh kamanaye.
Kamal Kishore Singh, MD
manu said…
शैलेश जी से दास्ताने युग्म सुन कर बड़ा अच्छा लगा...
रचना जी , आपके ही अंदाज़ में आपकी आवाज को दस में से दस ..सौ में से सौ ...
हजार में से हजार नंबर दिए .....
और आदित्य जी मुझे लगता है के आपकी ज्यादा जरूरत भारत में है.....केवल कुछ इतराए हुए उद्घोषकों के कारण यहाँ के रेडियो से बहुत पहले नाता छोड़ चुका हूँ ...वरना कभी विविध भारती और विज्ञापन प्रसारण सेवा का फरमाइशी श्रोता हुआ करता था....आज आपके अंदाज़ ने रात दस बजे आने वाले "छाया गीत" की याद ताजा कर दी .............
यहाँ तो लोगों में रेडियो पर बोलने की कोमन सेंस तक नहीं ख़तम हो रही है....मैंने अपना ब्लॉग ही इसी भडास के साथ शुरू किया था....कभी समय हो तो सबसे पहली पोस्ट देखियेगा
www.manu-uvaach.blogspot.com
हिन्द-युग्म का प्रोत्साहन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
Pratap said…
I met Mr Aditya Prakash ji , I was so imoressed with his knowldge of Indian culture sanskaars and Indian food values .he gave lecture in our Shri Ram Mandir . which was well appreciated by our devoties .
Manish Sinha said…
Mr. Aditya Prakash- a name which symbolize its value, The sun which has all its beam coming to us and giving us energy, the same with Mr. Aditya Prakash, a mentor and a promoter for new talents and also a guardian angel as I felt this personally.It was Mr. Aditya who recognized my talent and given me chance and motivated me during his show and also in the personal life.It is just because of him I'm doing my own show "Josh" on every Sunday 7-9 p.m. (6:30 pm. to 8:30 p.m. BY IST)on Radio Salaam Namaste ?(WWW.RSN1049.COM) .My show is successful today because of his motivation. I never mentioned this thing to him but its my personal advice for all who are in contact with Mr. Aditya always connected to him and you will find a way for sure as he is a never give up spirit, and that's what all we need to become successful in the life.Once again from the core of my heart , I will not say but I will say defenitely God will give him whatever he wants in his life.
शैलेश जी, 'रेडियो सलाम नमस्ते' को दिए आपके साक्षात्कार को सुना, अच्छा लगा हिंदी के विकाश के प्रति आपकी प्रतिवद्धता जान कर, ईश्वर आपको अपेक्षित सफलता प्रदान करे | साथ ही आदित्य प्रकाश जी के पुरे कार्यक्रम को host करने का अंदाज भी काफी बेहतर और प्रसंसनीय था |

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...