Skip to main content

"रसन बचे जो भुजंगन से, सो कोटिन लक्ष निछावर पावे..." रसन पिया को खिराज आज ’कहकशाँ’ में




कहकशाँ - 2
उस्ताद अब्दुल रशीद ख़ाँ (रसन पिया) को खिराज  
"रसन बचे जो भुजंगन से, सो कोटिन लक्ष निछावर पावे"



’रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के सभी दोस्तों को हमारा सलाम। दोस्तों, शेर-ओ-शायरी, नज़्मों, नगमों, ग़ज़लों, क़व्वालियों की रवायत सदियों की है। हर दौर में शायरों ने, गुलुकारों ने, क़व्वालों ने इस अदबी रवायत को बरकरार रखने की पूरी कोशिशें की हैं। और यही वजह है कि आज हमारे पास एक बेशकीमती ख़ज़ाना है इन सुरीले फ़नकारों के फ़न का। यह वह कहकशाँ है जिसके सितारों की चमक कभी फ़ीकी नहीं पड़ती और ता-उम्र इनकी रोशनी इस दुनिया के लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ को सुकून पहुँचाती चली आ रही है। पर वक्त की रफ़्तार के साथ बहुत से ऐसे नगीने मिट्टी-तले दब जाते हैं। बेशक़ उनका हक़ बनता है कि हम उन्हें जानें, पहचानें और हमारा भी हक़ बनता है कि हम उन नगीनों से नावाकिफ़ नहीं रहें। बस इसी फ़ायदे के लिए इस ख़ज़ाने में से हम चुन कर लाएँगे आपके लिए कुछ कीमती नगीने हर हफ़्ते और बताएँगे कुछ दिलचस्प बातें इन फ़नकारों के बारे में। तो पेश-ए-ख़िदमत है नगमों, नज़्मों, ग़ज़लों और क़व्वालियों की एक अदबी महफ़िल, कहकशाँ। आज पेश है हाल ही में दुनिया-ए-फ़ानी को अलविदा कहने वाले शास्त्रीय संगीत के चमकदार सितारे उस्ताद अब्दुल रशीद ख़ाँ (रसन पिया) को खिराज उन्हीं की गायी हुई एक रचना से।




'रसन पिया'

अचम्भा सा जगाती लगभग सौ बरस की पकी हुई उम्र में 
भरे-पूरे जराजीर्ण बरगद की तरह है तुम्हारा होना 
हज़ारों लोग बैठ सकते जिसकी छाया तले इत्मीनान से 
और एक कशिश जैसी कोई चीज़ सुन सकते तुम्हारी आवाज़ में 
जहाँ से राख नहीं आज भी बसन्त के पीले फूल झरते हैं

पता नहीं क्या है उस्ताद 
ठुमरी और दादरा के अंतरालों में जादू जैसा 
जहाँ बहुत कुछ अभी भी बचा है ऐसा 
जिस पर भरोसा किया जा सकता है 
और यह बात हमें परेशानी में डालती है 
ऐसे अराजक समय में सिर्फ संगीत के सहारे 
तुम कैसे अभी तक रहते चले आये अप्रतिहत

यह एक विचित्र बात है उस्ताद 
सौ बरस के महाकाव्य से लगते जीवन में तुम्हें 
गायक से साथ-साथ रसन पिया बनने की क्यों सूझी 
गोया, कविता कहे बगैर संगीत कुछ कम सुरीला लगता 
तुम्हारे सम्पन्न घराने में 
या बंदिश रचते समय तुम आसानी से पकड़ लेते 
किसी सुर को उसके सपनों के साथ............


उस्ताद अब्दुल रशीद ख़ाँ जब 104 बरस के हुए थे, तब लखनऊ के यतीन्द्र मिश्र ने उन पर 'रसन पिया' के नाम से एक लम्बी कविता लिखी थी, जो उनकी संगीत व कलाओं पर निबंधों की पुस्तक 'विस्मय का बखान' में भी शामिल है। उसी कविता की कुछ लाईने हमने उपर प्रस्तुत की।

107 वर्ष की आयु में गत 18 फ़रवरी को शास्त्रीय संगीत के स्तंभ, वयोवृद्ध और पुरोधा गायक उस्ताद
अब्दुल रशीद ख़ाँ साहब का इन्तकाल हो गया। वे उम्र के इस आख़िरी पड़ाव तक बेहद सक्रिय थे संगीत में डूबे हुए और अपने शिष्यों को संगीत सिखा रहे थे। उनकी एक शताब्दी से लम्बी रचनात्मक उपस्थिति की जितनी तारीफ़ की जाए कम होगी। वे एक बहुत बड़े बंदिशकार भी थे और 'रसन पिया' के नाम से पद लिखते व शास्त्रीय संगीत में ठुमरी और खयाल की शक्ल में गाते थे। ख़ाँ साहब का जन्म संगीतज्ञों के परिवार में हुआ था, उनके पूर्वज बहराम ख़ाँ पारम्परिक ग्वालियर घराना गायकी के गायक थे। अब्दुल रशीद साहब के ताऊ जी (पिता के बड़े भाई) बड़े युसुफ़ ख़ाँ और उनके पिता छोटे युसुफ़ ख़ाँ ने उन्हें संगीत की पहली तालीम दी। उसके बाद उनके परिवार के ही दूसरे बड़े-बुज़ुर्ग़ों नें उनमें ग्वालियर घराने की गायकी को मज़बूत किया। इनमें शामिल थे चाँद ख़ाँ, बरख़ुरदार ख़ाँ और महताब ख़ाँ। लेकिन अब्दुल रशीद ख़ाँ ने आगे चलकर अपना अलग स्टाइल इख़ितियार किया और अपने आप को भीड़ से अलग किया। अपने लम्बे सफ़र में उन्हें असंख्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें पद्मभूषण, संगीत नाटक अकादमी, रस सागर, काशी स्वर-गंगा, ITC, और दिली सरकार द्वारा प्रदत्त Lifetime Achievement पुरस्कार शामिल हैं।

आइए आज ’रसन पिया’ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं उन्हीं के द्वारा स्वरबद्ध एक शिव रचना से जिसे कोलकाता स्थित ITC- Sangeet Research Academy ने वर्ष 2011 में रेकॉर्ड किया था। गायन में उनका साथ दिया है शुभमय भट्टाचार्य ने, हारमोनियम पर संगत है अनिर्बान दास की, तानपुरे पर शुभमय भट्टाचार्य और पम्पा मुखर्जी तथा तबले पर हैं पंडित समर साहा

 बेदी मे बैठी जपे शिउ शंकर।
गौरा की भांवर कौन करावे।
नागिन की फुफकारन से
कि नावन नेग नगीच न आवे।
पंडित थर थर कांप रहे 
कि को गठ बंधन गाँठ जुरावे।
’रसन’ बचे जो भुजंगन से
सो कोटिन लक्ष निछावर पावे।

बम-बम बम-बम भोला भोला
जटा धर भभूत रमाए
आए खाए भंग का गोला
पुन्य त्रिशूल गड़े रुनडन माला
खाल बिछाए बाघम्बर की
देहो दरस मोहे अनमोला





’कहकशाँ’ की आज की यह पेशकश आपको कैसी लगी, ज़रूर बताइएगा नीचे ’टिप्पणी’ पे जाकर। या आप हमें ई-मेल के ज़रिए भी अपनी राय बता सकते हैं। हमारा ई-मेल पता है soojoi_india@yahoo.co.in. 'कहकशाँ’ के लिए अगर आप कोई लेख लिखना चाहते हैं, तो इसी ई-मेल पते पर हम से सम्पर्क करें। आज बस इतना ही, अगले जुमे-रात को फिर हमारी और आपकी मुलाक़ात होगी इस कहकशाँ में, तब तक के लिए ख़ुदा-हाफ़िज़!


आलेख व प्रस्तुति: सुजॉय चटर्जी
प्रस्तुति सहयोग : कृष्णमोहन मिश्र 

Comments

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...