Skip to main content

विशेष: सियाचेन में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि


'चित्रशाला - 7 (विशेष प्रस्तुति)


सियाचेन में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि


गांधीजी के लिखे और मन्ना डे के गाए प्रार्थना गीत से




विश्व के सर्वोच्च मिलिटरी ज़ोन सियाचेन पर तैनात भारतीय जवान

"तुम ज़िन्दगी से जीते नहीं पर लड़े तो थे,
यह बात कम नहीं कि तुम ज़िद पर अड़े तो थे,
यह ग़म रहेगा कि हम बचा न सके तुम्हें,
वरना हमें बचाने वहाँ तुम खड़े तो थे!"

सियाचेन में शहीद हुए हमारे जवानों की शान में इनसे बेहतर शायद कोई पंक्तियाँ नहीं! विविध भारती की उद्‍घोषक ममता सिंह कहती हैं, "हमें अपने बच्चों को सिखाना चाहिए कि जब हम चॉकलेट केक पोपकोर्न खा रहे हैं, टेलीविज़न पर नोबिता, छोटा भीम, मिकी माउस देख रहे हैं, उस वक़्त कुछ बच्चों के पापा सरहद पर तैनात हैं और देश की हिफ़ाज़त कर रहे हैं। वो फोन पर उनसे कहते हैं, अगली बार आना तो हेलीकॉप्टर ले आना। अगली बार न हेलीकॉप्टर आता है। न पापा।"

यूनुस ख़ान के शब्दों में, "आम जिंदगी में कितनी बार याद आता है कि हमारे फौजी सरहदों पर बेहद मुश्किल हालात में अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं। मुश्किल ड्यूटी, अकेलापन, तकलीफें और परिवार की याद। हम विलाप करते हैं, नारेबाज़ी करते हैं, शहीद का दर्जा देते हैं और अपने सुखों में जिये चले जाते हैं। पल भर का अफ़सोस। पल भर की आह। पल भर का विलाप। हनुमंतप्पा को आखिरी सलाम! उन फौजियों को भी सैल्यूट जो इस वक्त खंदकों में, पहाड़ों पर, रेगिस्तानों में, बर्फ पर तैनात हैं। अपने सुख में डूबे जीते हुए हमें हर पल याद रहे, बंदूक और रेडियो के संग पैनी निगाहें आपकी हिफ़ाज़त कर रही हैं।"


इस लेख को लिखते हुए शब्द नहीं मिल रहे हैं क्या लिखें, सिवाय इसके कि ईश्वर उन दस वीर शहीदों की आत्माओं को शान्ति दे, उनके परिवार को इस क्षति से उबरने का साहस व मौक़ा दे, उनके बच्चों को अपने पैरों पर खड़े होने का अवसर दे!


सुबेदार नागेश, हवल्दार एलुमलाई, हवल्दार एस. कुमार, लैन्स नाइक सुधीश बी, लैन्स नाइक हनुमन्तप्पा, सिपाही महेश, सिपाही गणेशन, सिपाही रामामूर्ति, सिपाही मुश्ताक्ज़ अहमद, और नर्सिंग् ऐसिस्टैण्ट सूर्यवंशी एस.वी - इन सभी शहीद सिपाहियों की पुण्य स्मृति में इनकी आत्माओं की शान्ति कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करें एक भक्ति रचना से जिसे मन्ना डे ने गाया है और लिखा है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ’बापू’ ने।


यह महज़ एक प्रार्थना गीत नहीं है, इसका एक ऐतिहासिक महत्व है। यह ना कोई गीत है, ना भजन और ना ही कोई कविता। बल्कि यह एक चिट्ठी है, एक पत्र है जिसे महात्मा गांधी ने लिखा था सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुत्री मणिबेन पटेल के कुछ सवालों के जवाब स्वरूप। उस बच्ची ने बापू से पूछा था कि ईश्वर दिखते कैसे हैं, वो कहाँ रहते हैं, उन्हें कैसे खोजा जाए? उनसे क्या पूछा जाए? बापू ने बड़े प्यार से इन प्रश्नों के उत्तर इस तरह से दिया था - 


"हे नम्रता के सम्राट, दीन भंगी की हीन कुटिया के निवासी,

गंगा यमुना गोदावरी के जलों से सिंचित इस सुन्दर देश में
तुझे सब जगह खोजने में हमें मदद दें
हमें ग्रहणशीलता और खुला दिल दें तेरी अपनी नम्रता दे
भारत की जनता से एकरूप होने की शक्ति और उतकण्ठा दे
हे भगवन,
तू तभी मदद के लिए आता है जब मनुष्य शून्य बनकर तेरी शरण लेता है
हमें वरदान दें कि सेवक और मित्र के नाते इस जनता की हम सेवा करना चाहते हैं
उससे कभी अलग न पड़ जाएँ हमें त्याग भक्ति की मूर्ति बना
ताकि इस देश को हम ज़्यादा समझें और ज़्यादा चाहें हमें वरदान दें
हे भगवन!


गांधी जी की यह चिट्ठी 1968 में महाराष्ट्र सरकार के मन्त्री श्री मधुकर राव चौधरी को मिला था। वो उस समय Gandhi Centenary Committee के प्रेसिडेण्ट भी थे। उन दिनों संगीतकार वसन्त देसाई महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक व संगीत विभाग से जुड़े होने के कारण चौधरी जी ने उन्हें इस चिट्ठी को दिखा कर इसके लिए एक धुन तैयार करने का अनुरोध किया जो वो गांधी जी की शताब्दी कार्यक्रम के लिए रेकॉर्ड करवाना चाहते थे। इस तरह से वसन्त देसाई के संगीत में मन्ना डे की आवाज़ में गांधी जी का लिखा यह गीत 1969 में रेकॉर्ड हुआ। कोई फ़िल्मी गीत ना होने की वजह से धीरे धीरे इस गीत को लोग भूल गए, और कालान्तर में परित्यक्त सामान के रूप में इस गीत के रेकॉर्ड्स की प्रतियाँ किसी गोडाउन में चला गया, और वहाँ से बम्बई के चोर बाज़ार में। रेकॉर्ड कलेक्तर डॉ. सुरेश चाँदवन्कर दुर्लभ ग्रामोफ़ोन रेकॉर्ड्स की तलाश में ऐसे चोर बाज़ारों की ख़ाक छाना करते थे। और उनके हाथों ये रेकॉर्ड्स लग गए। इनकी ऐतिहासिक महत्व को भाँप कर वो सारी प्रतियाँ वहाँ से उठा लाए और इस तरह से इस गीत का पुनर्जनम हुआ। जब मन्ना डे को यह रेकॉर्ड फ़ोन पर सुनाया गया, तो वो भावुक हो उठे और उनकी आँखों से आँसू टपकने लगे।

आइए हम और आप मिल कर इस प्रार्थना गीत को सुनें और सियाचेन में हमारे शहीद हुए दस वीर सपूतों की आत्माओं की शान्ति कामना करें! जय हिन्द!!!







प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी  




Comments

Smart Indian said…
श्रद्धांजलि!

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...